facebookmetapixel
लेबर कोड का सीधा असर, प्राइवेट बैंकों और इंश्योरेंस कंपनियों का खर्च बढ़ाGold silver price today: सोने चांदी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, चांदी 3 लाख रुपये पारचांदी ने बनाया इतिहास: MCX पर पहली बार ₹3 लाख के पारBCCL IPO Listing Today: कोल इंडिया की सहायक कंपनी के आईपीओ की धमाकेदार शुरुआत, 96% के प्रीमियम पर हुआ लिस्टपैसों के दम पर अमीर चुनाव खरीद लेते हैं? 66 देशों के सर्वे में बड़ा दावाIOC Q3 results: फरवरी में आएंगे नतीजे, जानिए पूरा शेड्यूलStock Market Update: बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 600 अंकों की गिरावट के साथ दिन के निचले स्तर पर; निफ्टी 25,500 के करीबबजट पर शेयर बाजार की नजर: किन सेक्टरों पर बरसेगा सरकार का पैसा? जानें 5 ब्रोकरेज की रायBudget 2026: FY27 के यूनियन बजट से शेयर बाजार को क्या उम्मीदें हैंStocks To Watch Today: Tata Group से लेकर Vedanta तक, आज के कारोबार में ये शेयर रहेंगे सुर्खियों में; जानिए पूरी लिस्ट

Stock Market Today: बाजार की कमजोर शुरुआत, 250 अंक टूटा सेंसेक्स, 19500 के नीचे निफ्टी

Stock Market: Gift Nifty भी आज हरे निशान में कारोबार करता दिख रहा है। फिलहाल ये 19548 के स्तर पर ट्रेड करता नजर आ रहा है।

Last Updated- November 13, 2023 | 9:26 AM IST
Futures and Option Trading
Representative Image

Market Open: टूटा सेंसेक्स, बाजार कमजोर

दीवाली के दूसरे दिन बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। सेंसेक्स 228.79 अंक यानी 0.35 फीसदी की गिरावट के साथ 65,030.66 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 38.80 अंक यानी 0.20 फीसदी की गिरावट के साथ 19,486.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट
प्री-ओपनिंग में बाजार में कमजोरी देखने को मिली। सेंसेक्स 164.09 अंक यानी 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 65,095.36 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 59.00 अंक यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 19,466.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

ग्लोबल मार्केट से सकारात्मक संकेतों के बीच आज यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) की शुरुआत मजूबती के साथ हो सकती है। इसके अलावा, बाजार में संवत 2080 की भी पॉजिटिव शुरुआत हुई। दीवाली के दिन हुई मुहूर्त ट्रेडिंग में भी बाजार में तेजी देखने को मिली।

वहीं, Gift Nifty भी आज हरे निशान में कारोबार करता दिख रहा है। फिलहाल ये 19548 के स्तर पर ट्रेड करता नजर आ रहा है।

इस सप्ताह वाली अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग की व्यक्तिगत बैठक से पहले आज सुबह एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख देखने को मिल रहा है। निक्केई, हैंग सेंग क्रमश: 0.4 फीसदी तक बढ़े. स्ट्रेट टाइम्स और कोस्पी 0.9 फीसदी तक गिरे।

यह भी पढ़ें: Upcoming IPO: दीवाली के बाद आ रहा एक और आईपीओ साथ ही अगले हफ्ते लिस्ट हो रही हैं 3 कंपनियां

दीवाली के दिन हुई मुहूर्त ट्रेडिंग में कैसा रहा Stock Market का हाल?

भारतीय शेयर बाजार में दीवाली के अवसर पर आयोजित मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान तेजी देखने को मिली। 12 नवंबर को बाजार शाम 6:15 बजे से शाम 7:15 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए ओपन हुआ था। सेंसेक्स 354.77 अंक की बढ़त के साथ 65,259.45 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 100.20 अंक के उछाल के साथ 9,525.55 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी दर्ज हुई।

NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक, ऑटो, फार्मा, PSU बैंक, प्राइवेट बैंक, रियल्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज, FMCG, IT, मीडिया, और मेटल समेत सभी सेक्टरों में तेजी देखने को मिली।

First Published - November 13, 2023 | 8:48 AM IST

संबंधित पोस्ट