facebookmetapixel
Saudi Arabia bus accident: मदीना में दर्दनाक बस हादसा! कई भारतीयों के मारे जाने की आशंका; विदेश मंत्री ने जारी किया बयानभारत करेगा पहली बार US से LPG आयात! 2026 की 10% जरूरत एक ही डील में पूरीक्यों बढ़ रही हैं यील्ड और घट रही है लिक्विडिटी? SBI रिपोर्ट ने विस्तार से बतायाSBI अकाउंट हो तो तुरंत पढ़ें! mCASH बंद होने वाला है, बिना रजिस्ट्रेशन पैसे नहीं भेज पाएंगे₹650 डिस्काउंट पर मिलेगा अदाणी का दिग्गज शेयर! 3 किस्तों में पेमेंट, कंपनी ला रही ₹25,000 करोड़ का राइट्स इश्यूछोटी कारों की CAFE छूट पर उलझी इंडस्ट्री; 15 कंपनियों ने कहा ‘ना’, 2 ने कहा ‘हां’Tenneco Clean Air IPO: तगड़े GMP वाले आईपीओ का अलॉटमेंट आज हो सकता है फाइनल, फटाफट चेक करें ऑनलाइन स्टेटसचीनी लोग अब विदेशी लग्जरी क्यों छोड़ रहे हैं? वजह जानकर भारत भी चौंक जाएगाक्रिमिनल केस से लेकर करोड़पतियों तक: बिहार के नए विधानसभा आंकड़ेPEG रेशियो ने खोला राज – SMID शेयर क्यों हैं निवेशकों की नई पसंद?

Stock Market Today: मजबूत हुई शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी नए रिकॉर्ड हाई पर

मंगलवार को मार्केट में बिकवाली के बाद एशिया-प्रशांत बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। Nikkei, S&P/ASX 200 प्रत्येक में 1 फीसदी से अधिक की बढ़त हुई।

Last Updated- December 06, 2023 | 9:43 AM IST
share market
Representative Image

Opening Bell: भारतीय शेयर बाजार ने एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर को छू लिया है। सेंसेक्स और निफ्टी 50 इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते दिख रहे हैं। दोनों इंडेक्स एक बार फिर नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए हैं। बता दें कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद और बीजेपी की जीत के बाद शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी 50 में शानदार तेजी देखने को मिल रही है। आज के ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स 263.65 अंक की बढ़त के साथ 69,559.79 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं निफ्टी 71.45 अंक की तेजी के साथ 20930 के स्तर पर पहुंचा।

कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआत?

ग्लोबल मार्केट से स्थिर संकेतों के बीच आज यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) की बढ़त के साथ शुरुआत हो सकती है। सुबह 8 बजे करीब Gift Nifty हरे निशान में कारोबार करता दिख रहा है। यह 21,000 से ऊपर ट्रेड करता नजर आ रहा है।

मंगलवार को मार्केट में बिकवाली के बाद एशिया-प्रशांत बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। Nikkei, S&P/ASX 200 प्रत्येक में 1 फीसदी से अधिक की बढ़त हुई। हैंग सेंग और कोस्पी में भी बढ़त रही।

अमेरिकी शेयरों में रात भर मिला-जुला रुख देखने को मिली, लेकिन नौकरियों के नरम आंकड़ों के कारण 10 साल की बॉन्ड यील्ड सितंबर के बाद पहली बार 4.2 फीसदी के नीचे आ गिरे। डॉव और एसएंडपी 500 क्रमशः 0.22 प्रतिशत और 0.06 प्रतिशत गिरे। नैस्डैक 0.31 फीसदी चढ़ा।

यह भी पढ़ें : चुनाव नतीजों के बाद सेंसेक्स और निफ्टी-50 में तेजी, अगले कुछ महीनों में और बढ़ने की संभावना

ब्रेंट क्रूड एक फीसदी गिरकर 77 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जिससे घरेलू बाजार की धारणा को और समर्थन मिलेगा।

घरेलू बाजार की बात करें तो एसबीआई के शेयर आज फोकस में रहेगा क्योंकि ऋणदाता ने एसबीआई कैपिटल मार्केट्स से 229.52 करोड़ रुपये में एसबीआई पेंशन फंड में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने का प्रस्ताव दिया है।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

शेयर बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर बंद हुए। अमेरिका के मुख्य आर्थिक आंकड़े जारी होने से पहले वैश्विक बाजारों में नरमी के बावजूद भारतीय शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखी गई।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 5 दिसंबर को 431.02 अंक या 0.63 अंक की छलांग के साथ 69,296.14 अंक पर बंद हुआ। यह Sensex का अब तक का सबसे हाई लेवल है। सेंसेक्स की 20 कंपनियों के शेयर जहां ग्रीन निशान में बंद हुए, वहीं दस के शेयर गिरावट में बंद हुए।

इसी तरह, एनएसई का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी 168.30 अंक 0.81 प्रतिशत की बढ़त लेकर 20,855.10 अंक के स्तर पर बंद हुआ, जो इसका नया रिकॉर्ड लेवल है।

First Published - December 6, 2023 | 8:33 AM IST

संबंधित पोस्ट