बढ़त के साथ खुला बाजार
बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 106.29 अंक यानी 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 61,867.62 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 35.80 अंक यानी 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ 18301.60 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
प्री-ओपनिंग
प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत में बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स 132.53 अंक यानी 0.21 फीसदी की बढ़त के साथ 61,893.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी 50.20 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 18316.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कैसा रहेगा आज का बाजार
अमेरिका में महंगाई आंकड़े आने से पहले ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में भारतीय शेयर बाजार की बुधवार को फ्लैट शुरुआत होने की संभावना है। वहीं, एशियाई बाजार में दबाव देखने को मिल रहा है।
निक्केई, हैंग सेंग, S&P/ASX 200, शंघाई कंपोजिट आज सुबह 0.2-0.4 प्रतिशत तक गिर गए। हालांकि, SGX Nifty की पॉजिटिव शुरुआत हुई है। सुबह 7:15 बजे, SGX निफ्टी लगभग 30 अंक बढ़कर 18,350 पर कारोबार कर रहा था।
अमेरिका में रातोंरात, एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट 0.46 फीसदी और 0.63 फीसदी लुढ़क गए। डाउ जोंस 0.17 फीसदी गिरा।
वहीं, लगातार तीसरे दिन कच्चे तेल में तेजी जारी है। ब्रेंट का भाव 77 डॉलर के पार बरकरार है जबकि 73 डॉलर के ऊपर WTI में भी कारोबार हो रहा है।
भारतीय बाजार की बात करें तो आज जिन शेयरों पर फोकस रहेगा उन पर डालें एक नजर-
Tata Steel, JSW Steel: फिच रेटिंग्स ने सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ टाटा स्टील की लॉन्ग टर्म इश्यूअर डिफॉल्ट रेटिंग पर ‘बीबी+’ रेटिंग की पुष्टि की है, जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील के लिए रेटिंग स्थिर दृष्टिकोण के साथ ‘बीबी’ पर फिर से पुष्टि की गई है।
PTC India: रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, बाजार नियामक सेबी ने सरकारी स्वामित्व वाली पीटीसी इंडिया और इसकी वित्तीय सेवा इकाई पीटीसी इंडिया फाइनेंशियल सर्विसेज (पीएफएस) को कानूनी नोटिस जारी किया है, जिसमें कथित कॉरपोरेट गवर्नेंस लैप्स के स्पष्टीकरण की मांग की गई है। टी
Varun Beverages: कंपनी ने हुओबैन एनर्जी 7 प्राइवेट लिमिटेड की इक्विटी शेयर पूंजी में 26.34 प्रतिशत का निवेश किया है, जो महाराष्ट्र राज्य में उपभोक्ताओं को सौर ऊर्जा की आपूर्ति करने के लिए एक विशेष पर्पस व्हीकल (special purpose vehicle) है।
Apollo Tyres: अपोलो टायर्स का मार्च तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर चार गुना होकर 427.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। साथ ही परिचालन से रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 12 प्रतिशत बढ़कर 6,247 करोड़ रुपये हो गया।