बाजार

Stock Market Today: घरेलू बाजार की हो सकती है मजबूत शुरुआत, SGX NIFTY दे रहा संकेत

Published by
बीएस वेब टीम
Last Updated- April 20, 2023 | 8:56 AM IST

दुनियाभर के शेयर मार्केट में आज नरमी देखने को मिल रही है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि गुरुवार यानी 20 अप्रैल को घरेलू शेयर बाजार की मजबूती के साथ शुरुआत हो सकती है ।

SGX NIFTY में भी मामूली बढ़त देखने को मिली है । आज सुबह एसजीएक्स निफ्टी 17,690 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी बाजार रात भर फ्लैट रहे, क्योंकि निवेशकों को नेटफ्लिक्स और मॉर्गन स्टेनली से मिले-जुले संकेत मिले।

अमेरिकी वायदा बाजार में NASDAQ कंपोजिट हरे निशान में रहा, डॉव जोन्स और एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.2 फीसदी तक लुढ़क गए।

वॉल स्ट्रीट, एशिया-प्रशांत बाजारों में भी आज सुबह ट्रैकिंग काफी हद तक कम थी, एसएंडपी 200, कोस्पी, टॉपिक्स और शंघाई कम्पोजिट सूचकांकों में 0.3 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

कच्चे तेल की कीमतों की बात करें तो, उसके रेट में गिरावट देखने को मिली है। 1 दिन में 2% से ज्यादा कच्चे तेल के दाम गिर गए। ब्रेंट 83 डॉलर के नीचे लुढ़का है। महंगाई के कारण मांग गिरने और अमेरिका में दरें बढ़ने की आशंकाओं ने दबाव बनाया ।

कैसी थी 19 अप्रैल को बाजार की चाल?

बेंचमार्क सूचकांकों में बुधवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट दर्ज हुई क्योंकि तकनीकी क्षेत्र के शेयरों में बिकवाली जारी रही। सेंसेक्स 159 अंक टूटकर 59,568 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 41 अंक की गिरावट के साथ 17,619 पर टिका।

निफ्टी आईटी इंडेक्स इस चिंता में 1.8 फीसदी टूट गए कि अमेरिका व यूरोपीय बाजारों में नरमी के बीच इस क्षेत्र में वृद्धि का परिदृश्य प्रभावित होगा।

पिछले तीन कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 863 अंक यानी 1.4 फीसदी टूट चुका है। इस गिरावट से पहले लगातार नौ कारोबारी सत्र में तेजी दर्ज हुई थी और बेंचमार्क सूचकांकों में करीब 5 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली थी।

First Published : April 20, 2023 | 8:44 AM IST