Opening Bell: एनवीडिया के नतीजों के बाद कल रात अमेरिकी बाजार में आई गिरावट का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखा गया। भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत गुरुवार को कमजोर रही। बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 लाल रंग में खुले। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 0.08 प्रतिशत नीचे 81,717 पर खुला, जबकि निफ्टी 50 0.11 प्रतिशत नीचे 25,023 पर खुला था।
भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 की शुरुआत आज कमजोर रहने की संभावना है। GIFT निफ्टी इंडेक्स से बाजार के लाल निशान में खुलने के संकेत मिल रहे है। दिग्गज चिप निर्माता NVIDIA के परिणामों के बाद अमेरिकी बाजार में कमजोरी के कारण GIFT निफ्टी में गिरावट देखी जा रही है।
सुबह 6:45 बजे, GIFT निफ्टी 25,005.50 पर ट्रेड कर रहा था, जो निफ्टी फ्यूचर्स के बंद भाव 25,048.35 से लगभग 40 अंक कम था।
घरेलू बाजार में निवेशकों की नजरें आज दोपहर होने वाली मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना आम बैठक (AGM) पर भी टिकी होंगी। शेयरधारक इस बैठक में भारत के सबसे बड़े बिजनेस ग्रुप के उभरते अवसरों का लाभ उठाने और विकास को गति देने की योजनाओं के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं।
विभिन्न ब्रोकरेज फर्मों का मानना है कि शेयरधारक रिलायंस की डिजिटल और रिटेल इकाइयों की संभावित पब्लिक लिस्टिंग और न्यू एनर्जी परियोजनाओं की प्रगति पर पैनी नजर रखेंगे।
वैश्विक इक्विटी बाजारों में नरमी आई जबकि बुधवार को अमेरिकी डॉलर में तेजी आई। हालांकि, चिप निर्माता एनवीडिया के उम्मीद से बेहतर नतीजे कुछ निवेशकों को प्रभावित करने में विफल रहे और कंपनी का स्टॉक विस्तारित कारोबार में 7 प्रतिशत गिर गया।
वॉल स्ट्रीट के मुख्य इंडेक्स निचले स्तर पर बंद हुए। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.39 प्रतिशत गिरकर 41,091.42 पर, एसएंडपी 500 0.60 प्रतिशत गिरकर 5,592.18 पर और नैस्डैक कंपोजिट 1.12 प्रतिशत गिरकर 17,556.03 पर आ गया।
यूरोप का बेंचमार्क STOXX इंडेक्स 0.33 प्रतिशत चढ़ गया, जबकि जापानी शेयर 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए। वैश्विक स्तर पर MSCI के सभी शेयरों का गेज 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 827.32 पर था।
एशिया-प्रशांत बाजारों में गुरुवार को वॉल स्ट्रीट में हुई गिरावट को देखते हुए कमजोरी आई, क्योंकि निवेशक NVIDIA के परिणामों का आकलन कर रहे थे।
एशिया में निवेशक इस बात पर नजर रखेंगे कि NVIDIA की वैल्यू चेन में शामिल कंपनियों जैसे ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी और एसके हाइनिक्स पर इसका क्या असर पड़ता है।
दक्षिण कोरियाई चिप दिग्गज एसके हाइनिक्स अपने खुले बाजार में 6% गिरा, जबकि सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स 3 प्रतिशत से अधिक गिर गया, जिससे कोस्पी 1.3 प्रतिशत नीचे आ गया। स्मॉल-कैप कोस्डैक 0.55 प्रतिशत गिर गया।
जापान का निक्की 225 0.56 प्रतिशत गिरा, जबकि टॉपिक्स 0.14 प्रतिशत नीचे था। ऑस्ट्रेलिया का S&P/ASX 200 0.47 प्रतिशत नीचे था।
पिछले कारोबारी सत्र यानी बुधवार को शेयर बाजार में लगातार आठवें दिन बढ़त देखने को मिली। IT और फार्मा सेक्टर में दमदार तेजी के चलते 50 शेयरों वाला निफ्टी-50 इंट्रा डे ट्रेड में 25,129.60 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। अंत में Nifty-50 34.60 अंकों की तेजी के साथ 25,052.35 के लेवल पर बंद हुआ। तो वहीं, 30 शेयरों वाला BSE का बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स 73.80 अंकों या 0.09% की बढ़त के साथ 81,785.56 पर बंद हुआ था।