facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

Stock Market Today: 400 अंक टूटा Sensex, निफ्टी 19550 के नीचे खुला

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी युद्ध के कारण दुनियाभर के बाजार में दबाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि कच्चे तेल की कीमतों में करीब 5 फीसदी का उछाल आया है।

Last Updated- October 09, 2023 | 9:30 AM IST
Stock Market

Stock Market Today, 9 October: गिरावट के साथ खुले बाजार

09 अक्टूबर को भारतीय बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। निफ्टी 19550 के नीचे खुला। सेंसेक्स 451.9 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 65,525.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 148.10 अंक यानी 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 19505.40 के स्तर पर नजर आ रहा था।

प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट
प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट देखने को मिली। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 702.86 अंक यानी 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 65,291.35 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 93.65 अंक यानी 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ 19558.70 के स्तर पर नजर आ रहा था।

कैस रहेगा आज का बाजार

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध (Israel Palestine conflict) होने से ग्लोबल बाजार में दबाव देखने को मिल सकता है। इस बीच, हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

अमेरिकी बाजार में भी नरमी देखने को मिल रही है। Dow Futures में 200 अंक की गिरावट दर्ज हुई। हालांकि, शुक्रवार को अमेरिकी बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे। डाओ 288 अंक, नैस्डैक 211 अंक उछलकर बंद हुए थे।

विशेषज्ञों के मुताबिक, इजरायल और फिलिस्तीन के बीच जारी युद्ध के कारण दुनियाभर के बाजार में दबाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि कच्चे तेल की कीमतों में करीब 5 फीसदी का उछाल आया है।

यह भी पढ़ें : बाजार हलचल: खास है निफ्टी का 19,300 अंक का स्तर

ब्रेंट क्रूड वायदा 88 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंचा, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड वायदा 86.50 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा था। इसके अलावा, सोने की कीमतें भी बढ़ीं और लगभग एक प्रतिशत बढ़कर 1,862 डॉलर के स्तर पर पहुंची।

जापान समेत एशिया के प्रमुख बाजारों में आज कारोबारी अवकाश है।

वहीं, गिफ्ट निफ्टी भी लाल निशान में कारोबार कर रहा है। यह 19,640 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

यह भी पढ़ें : Upcoming IPO’s: पैसा लेकर रहे तैयार! अगले 6 महीने में आएंगे 28 कंपनियों के IPO, 41 को मंजूरी का इंतजार

बीते हफ्ते कैसी थी बाजार की चाल?

6 अक्टूबर (शुक्रवार) को घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुए थे। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त देखी गई थी।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 364.06 अंक यानी 0.55 फीसदी की बढ़त के साथ 65,995.63 अंक पर बंद हुआ था। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) में भी 105.70 अंक यानी 0.54 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई थी।

First Published - October 9, 2023 | 8:47 AM IST

संबंधित पोस्ट