facebookmetapixel
दूध के साथ फ्लेवर्ड दही फ्री! कहानी क्विक कॉमर्स की जो बना रहा नए ब्रांड्स को सुपरहिटWeather Update Today: उत्तर भारत में ठंड की लहर! IMD ने जारी किया कोहरा-बारिश का अलर्ट67% चढ़ सकता है सिर्फ ₹150 का शेयर, Motilal Oswal ने शुरू की कवरेज; BUY की दी सलाहअमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Update: हैवीवेट शेयरों में बिकवाली से बाजार की कमजोर शुरुआत, सेंसेक्स 340 अंक गिरा; निफ्टी 26,200 के पासStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटा

Stock Market Today: सेंसेक्स में 156 अंकों की तेजी, निफ्टी में भी बढ़त

Last Updated- February 02, 2023 | 9:55 AM IST
Stocks To buy

9:52 AM

गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार में अब तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 156 अंकों यानी 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ इस समय 59,864.78 के स्तर पर शुरुआती कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 25 अंकों की मामूली बढ़त के साथ  17,641.80के स्तर पर है।

9:30 AM


शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स 249 अंक फिसलकर 59459 और निफ्टी 17517 पर खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 400 अंकों से अधिक गिरावट देखी जा रही है.। ITC, HCL टेक्नोलॉजी, इन्फोसिस और टेक महिंद्रा के शेयरों में तेजी है। स्टेट बैंक, बजाजा फाइनेंस और ICICI Bank के शेयरों में गिरावट है।

प्री-ओपनिंग में गिरावट में बाजार

प्री-ओपनिंग में बाजार की मिलीजुली शुरुआत हुई है। 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 139.54 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 59847.62 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं निफ्टी 22.50 अंक यानी 0.13 फीसदी टूटकर 17593.80 के स्तर पर नजर आ रहा है।

कैसा रहेगा आज का बाजार

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत मिल रहे है। एशिया में मजबूती लेकिन SGX NIFTY करीब सवा सौ प्वाई नीचे कारोबार कर रहा है। फेड के फैसले के बाद कल नैस्डैक 2 परसेंट उछला है।
क्रूड में कल 3% की तेज गिरावट आई है। अमेरिका में inventry बढ़ने से भाव 83 डॉलर के के नजदीक है।

FII और DII 
1 फरवरी को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,785.21 करोड़ रुपए की खरीदारी की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 529.47 करोड़ रुपए की खरीदारी की।

2 फरवरी को आने वाले नतीजे
2 फरवरी को HDFC, Tata Consumer Products, Titan Company, Aditya Birla Capital, Aegis Logistics, Apollo Tyres, Bajaj Electricals, Berger Paints India, Birlasoft, Cera Sanitaryware, Coromandel International, Crompton Greaves Consumer Electricals, Dabur India, Deepak Fertilisers, Godrej Properties, Karnataka Bank, Max India, SIS, Ujjivan Small Finance Bank और Welspun Corp के दिसंबर तिमाही के नतीजे आने वाले हैं।

 

बजट के बाद कल बाजार में रही तेजी

 

संसद में वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश होने के दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में खासा उतार-चढ़ाव देखा गया। बाजार के ऊपरी स्तर पर जाने के बाद मुनाफावसूली हावी होने से दोनों ही प्रमुख सूचकांक मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 158.18 अंक यानी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 59,708.08 अंक पर बंद हुआ। बजट भाषण पेश होने के समय सेंसेक्स 1,223.54 अंक तक उछल गया था लेकिन बाद में बिकवाली होने से इसने अपनी अधिकांश बढ़त गंवा दी। इसके उलट एनएसई के सूचकांक निफ्टी में 45.85 अंक यानी 0.26 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी 17,616.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

 

First Published - February 2, 2023 | 8:58 AM IST

संबंधित पोस्ट