facebookmetapixel
Budget 2026: स्टील इंडस्ट्री ने ग्रीन स्टील और कम-कार्बन तकनीकों को बढ़ावा देने के लिए मांगी सहायताशेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 770 अंक लुढ़का; निफ्टी 25,000 के करीब फिसलाBPCL Q3 Results: Q3 में मुनाफा 89% बढ़कर ₹7,188 करोड़ के पार, ₹10 डिविडेंड का ऐलानदावोस में महाराष्ट्र ने 30 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों पर हस्ताक्षर किएमाघ मेले में बसंत पंचमी पर 3.2 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किया संगम स्नान, कल्पवासियों की वापसी शुरूBudget 2026: सैलरीड टैक्सपेयर्स को क्या मिलेगी राहत? न्यू टैक्स रिजीम पर बड़ा फोकसBudget 2026: कैपेक्स और रोजगार पर जोर, टैक्स कलेक्शन व विनिवेश बने रहेंगे चुनौतीदेश की अर्थव्यवस्था का रिपोर्ट कार्ड! Budget से पहले आएगा इकोनॉमिक सर्वे, जानें क्या है इसकी अहमियतBudget 2026: अहम तारीखें, इकोनॉमिक सर्वे और लाइव कवरेज; बजट से जुड़ी हर जरूरी जानकारीMarket This Week: FIIs की बिकवाली और सुस्त नतीजों से सहमा बाजार, सेंसेक्स-निफ्टी 2.5% टूट; निवेशकों के ₹16 लाख करोड़ डूबे

Stock Market Today: सपाट हुई शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 71400 के नीचे फिसला, निफ्टी भी 21500 के करीब

Stock Market: एशियाई बाजार से संकेत मिले-जुले देखने को मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 1.3 प्रतिशत चढ़ा। दूसरी ओर, स्ट्रेट्स टाइम्स, कोस्पी और ताइवान लगभग 0.5 प्रतिशत फिसल गए।

Last Updated- January 10, 2024 | 10:01 AM IST
Stocks TO Watch
Representative Image

Opening Bell: शेयर बाजार की शुरुआत आज यानी बुधवार को फ्लैट हुई। बाजार के प्रमुख इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ खुले। एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 71400 के नीचे फिसल गया। एनएसई निफ्टी 50 को 21,500 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।

सेंसेक्स 30 के शेयरों में एचसीएल टेक्नोलॉजीज 1 फीसदी से अधिक ऊपर रही। विप्रो, टाइटन, सन फार्मा और आईटीसी आज टॉप गेनर्स रहे। दूसरी ओर, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और पावर ग्रिड टॉप लूजर रहे।

इसके अलावा, व्यापक सूचकांक भी लाल निशान में फिसल गये। बीएसई मिडकैप में 0.5 फीसदी की गिरावट आई, जबकि स्मॉलकैप में 0.1 फीसदी की गिरावट आई।

कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआत?

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच आज यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में नरमी देखने को मिल सकती है।

सुबह 08:20 बजे, Gift Nifty 21,574 के आसपास कारोबार करता दिखा।

एशियाई बाजार से संकेत मिले-जुले देखने को मिल रहे हैं। जापान का निक्केई 1.3 प्रतिशत चढ़ा। दूसरी ओर, स्ट्रेट्स टाइम्स, कोस्पी और ताइवान लगभग 0.5 प्रतिशत फिसल गए।

रातों-रात, अमेरिकी बाजार नरमी के साथ बंद हुआ क्योंकि मार्च में फेड द्वारा दर में कटौती की उम्मीदें कम होती देखी गईं। हालांकि, इस सप्ताह के अंत में मुद्रास्फीति के आंकड़ों से ग्लोबल मार्केट को दिशा मिलेगी। पिछले कुछ दिनों से 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4 फीसदी के आसपास रहने से भी निवेशक सतर्क हो गए हैं।+

डॉव जोन्स 0.4 फीसदी गिर गया और एसएंडपी 500 0.2 फीसदी नीचे आ गया। हालांकि, नैस्डैक ने 0.1 प्रतिशत जोड़ा।

यह भी पढ़ें: दिसंबर तक 23,500 पर पहुंचेगा निफ्टी: Goldman Sachs

इंडीविजुअल शेयरों में, एलआईसी के शेयर फोकस में रहने की संभावना है क्योंकि राज्य द्वारा संचालित बीमाकर्ता ने कहा कि उसने दिसंबर में सालाना आधार पर लगभग 44 प्रतिशत अधिक नया बिजनेस प्रीमियम एकत्र किया है।

कल कैसी थी Stock Market की चाल?

मंगलवार को शेयर बाजार में मामूली तेजी देखने को मिली। कारोबारियों के अनुसार, इसके अलावा निवेशकों ने कंपनियों के तिमाही परिणाम और इस सप्ताह मुद्रास्फीति तथा अन्य महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़े आने से पहले मुनाफावसूली को तरजीह दी।

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरू में तेजी से चढ़ा। लेकिन बाद में कारोबार समाप्ति से पहले बिकवाली दबाव से इसके लाभ में कमी आई। अंत में यह 30.99 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 71,386.21 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें: Godrej कंज्यूमर के शेयर की थम सकती है रफ्तार

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी कारोबार के दौरान हुए ज्यादातर लाभ को गंवाते हुए अंत में 31.85 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की हल्की बढ़त के साथ 21,544.85 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 211.45 अंक तक चढ़ गया था।

First Published - January 10, 2024 | 8:47 AM IST

संबंधित पोस्ट