facebookmetapixel
52% चढ़ सकता है, Eternal के शेयर पर ब्रोकरेज का बड़ा अपडेट; Q3 में 73% उछल गया मुनाफाGold and Silver Price Today: सोने की कीमतों में नरमी, चांदी में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआतरूस से दूरी, पश्चिम एशिया से नजदीकी: भारतीय तेल आयात में बड़ा बदलावबैंकों का भरोसा बढ़ा, वाणिज्यिक क्षेत्र में रिकॉर्ड निवेशअगली पीढ़ी की वायु शक्ति के लिए रणनीतिक साझेदारी का सही समय: वायु सेना प्रमुखNRI धन में तेज गिरावट, क्या रुपये की चिंता वजह है?भारत की वित्तीय ताकत बढ़ी! RBI के आंकड़ों ने दिखाई बड़ी तस्वीरभारत की ग्रोथ स्टोरी को रफ्तार दे रहे 40 वर्ष से कम उम्र के उद्यमी, 31 लाख करोड़ रुपये के उद्यमों की कमाननवंबर में क्यों सूख गया विदेश भेजा जाने वाला पैसा? RBI डेटा ने खोली परतप्रत्यक्ष विदेशी निवेश में कमी

Stock Market Today: सपाट खुले बाजार 65 हजार के नीचे सेंसेक्स, निफ्टी 19000 के पार

एशिया-प्रशांत बाजारों (Asia-Pacific Market) में भी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन (शुक्रवार) शुरुआती सौदों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है।

Last Updated- September 01, 2023 | 9:57 AM IST
Stock Market Today: शेयर बाजार

Stock Market Today: Market Opens: भारतीय बाजार की शुरुआत सपाट
01 सितंबर के कारोबार में भारतीय बाजार की शुरुआत सपाट हुई है। सेंसेक्स 96.67 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 64,928.08 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 4.35 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 19,258.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था ।

प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट
प्री-ओपनिंग में बाजार की चाल सपाट नजर आ रही है। सेंसेक्स 16.36 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 64,847.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 6.20 अंक यानी 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 19.260 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेतों के बीच आज यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हो सकती है। आज सुबह 7:10 बजे, गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स (Gift Nifty Futures) 32 अंक बढ़कर 19,413 के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, 8:15 बजे करीब यह 40 अंक लुढ़क कर 19389 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Global Market

वैश्विक स्तर पर, अमेरिकी बाजार में हल्की गिरावट देखने को मिली। डॉव जोन्स और एसएंडपी 500 सूचकांकों में 0.4 प्रतिशत तक फिसले। हालांकि, NASDAQ कंपोजिट 0.1 प्रतिशत बढ़ा। एशिया-प्रशांत बाजारों (Asia-Pacific Market) में भी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन (शुक्रवार) शुरुआती सौदों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। निक्केई 225 और एसएंडपी 200 सूचकांक 0.2 प्रतिशत तक गिर गए।

यह भी पढ़ें : उतार चढ़ाव के बाद भी चढ़ने व गिरने वाले शेयरों का अनुपात मजबूत

Commodity Market

कमोडिटी बाजार में ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें 1 फीसदी तक बढ़कर क्रमश: 86 डॉलर प्रति बैरल और 83 डॉलर प्रति बैरल हो गईं।

कल कैसी थी बाजार की चाल?

हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार (31 अगस्त) को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुए। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट देखी गई। BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 255.84 अंक यानी 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 64,831.41 अंक पर बंद हुआ। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 93.65 अंक यानी 0.48 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें : NBFC के लिए जमा लाइसेंस पर गंभीरता से हो विचार

First Published - September 1, 2023 | 8:48 AM IST

संबंधित पोस्ट