Stock Market Today, 29 September: बढ़त के साथ खुला बाजार, निफ्टी 19600 के आसपास
भारतीय बाजार 29 सितंबर को मजबूती के साथ खुले हैं। निफ्टी 19,600 के आसपास दिख रहा है। सेंसेक्स 175.37 अंक या 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ 65,683.69 पर और निफ्टी 60.90 अंक या 0.31 की तेजी के साथ 19,584.40 पर दिख रहा है। लगभग 1470 शेयर बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं। वहीं, 462 शेयर गिरे हैं। जबकि 88 शेयरों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।
हल्की बढ़त के साथ खुला रुपया
डॉलर के मुकाबले रुपया भी आज हल्की बढ़त के साथ खुला है। डॉलर के मुकाबले रूपया 5 पैसे की बढ़त के साथ 83.13 रुपए प्रति डॉलर पर खुला हैं। वहीं, ये कल के कारोबार सत्र में 83.18 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
कैसा रहेगा आज का बाजार
ग्लोबल मार्केट से मिलजुले संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज यानी से नई सीरीज की शुरुआत होगी। आज सुबह 7:30 बजे, Gift Nifty भी लाल निशान में खुलकर 19,629 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
अमेरिकी बाजार कल बढ़त के साथ बंद हुए थे। US बॉन्ड यील्ड में हल्की नरमी देखने को मिली। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.35 प्रतिशत चढ़ गया, एसएंडपी 500 0.59 प्रतिशत बढ़ गया, और नैस्डैक कंपोजिट लगभग 0.83 प्रतिशत उछल गया।
यह भी पढ़ें : Stock Market: बाजार पर भारी विदेशी बिकवाली
शुरुआती कारोबार में जापान का निक्केई 225 0.1 फीसदी चढ़ा, जबकि ऑस्ट्रेलिया में एसएंडपी/एएसएक्स 200 0.31 फीसदी चढ़ा।
हांगकांग का हैंग सेंग सूचकांक 1.61 प्रतिशत उछला, जिससे एशियाई बाजारों में भी बढ़त हुई। साउथ कोरियाई और मुख्य भूमि चीनी बाजार छुट्टी के कारण बंद हैं।
यह भी पढ़ें : न्यायालय के फैसले के बाद चढ़ा Finolex Cables का शेयर
कल कैसी थी बाजार की चाल?
ग्लोबल मार्केट (global market) से मिले कमजोर रूझानों, कच्चे तेल की बढ़ती कीमत और IT शेयरों में कमजोरी के बीच हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार एक महीने के निचले स्तर पर बंद हुए। दोनों फ्रंटलाइन इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज की गई।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 610.37 अंक यानी 0.92 फीसदी की गिरावट के साथ 65,508.32 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 66,406.01 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,423.39 तक आया।
यह भी पढ़ें : निवेशकों की बढ़ती निवेश निकासी से शुद्ध SIP पर असर
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) में भी 192.90 अंक यानी 0.98 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,523.55 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,766.65 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,492.10 तक आया।