facebookmetapixel
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : आईटी व डिजिटल को बेहतर बनाने का लक्ष्यSBI चेयरमैन शेट्टी ने कहा: ECL अपनाने से बैंक के बही खाते पर सीमित असरAI दिग्गजों की भारत पर नजर, इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावाग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 : साल 2026 में शुरू हो सकता है फिनटरनेटयूनीफाइड मार्केट इंटरफेस पर हो रहा काम, बढ़ती डिजिटल धोखाधड़ी बन रही बड़ी समस्या : RBI गवर्नरअमेरिकी सरकार के शटडाउन का व्यापार समझौते पर असर! हालात का जायजा ले रहा भारत: पीयूष गोयलसितंबर में दोगुना से ज्यादा बिके इलेक्ट्रिक यात्री वाहन, टाटा मोटर्स निकली आगेस्मार्टफोन निर्यात में बड़ी तेजी, सितंबर में अमेरिका को निर्यात हुआ तीन गुनाश्रम मंत्रालय नियामक नहीं, बनेगा रोजगार को बढ़ावा देने वाली संस्थाएफएमसीजी क्षेत्र की कंपनियों ने दिए राजस्व नरम रहने के संकेत

Stock Market Today: बढ़त के साथ खुला बाजार, 61 हजार के स्तर पर सेंसेक्स, निफ्टी 18000 के पार

Last Updated- May 19, 2023 | 9:23 AM IST

बढ़त पर खुला बाजार
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 19 मई को बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 92.26 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 61,524.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 3.05 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ
18,133.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

प्री-ओपनिंग

प्री-ओपनिंग में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 48.84 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 61,480.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 82.80 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 18,212.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

ग्लोबल मार्केट में दिख रही तेजी का असर आज भारतीय शेयर बाजार मेंं भी दिखने को मिल सकता है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (19 मई) को शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ होने की आशंका जताई जा रही है।

बता दें कि शुक्रवार सुबह 7:15 बजे, SGX NIFTY 21 अंक ऊपर 18,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

एशियाई बाजार में भी मजबूती देखने को मिल रही है। जापान में Nikkei और Topix 0.7 फीसदी तक चढ़े।

Kospi और स्ट्रेट टाइम्स भी 0.7 फीसदी तक मजबूत हुए जबकि Hang Seng इंडेक्स करीब 2 फीसदी गिरा।

अगस्त 2022 के बाद से एसएंडपी 500 और Nasdaq कंपोजिट भी ऊंचाई पर पहुंचा। सूचकांक 0.9 फीसदी और 1.5 फीसदी बढ़कर बंद हुए। Dow 0.3 फीसदी चढ़ा।

घरेलू बाजार की बात करें तो आज NTPC, Power Grid, Punjab National Bank, JSW Steel, Zomato, Glenmark Pharma और Delhivery समेत अन्य के शेयर, Q4 रिजल्ट के आने से पहले फोकस में रहेंगे।

First Published - May 19, 2023 | 8:55 AM IST

संबंधित पोस्ट