बढ़त पर खुला बाजार
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 19 मई को बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 92.26 अंक यानी 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 61,524.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 3.05 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ
18,133.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
प्री-ओपनिंग
प्री-ओपनिंग में बढ़त देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 48.84 अंक यानी 0.08 फीसदी की बढ़त के साथ 61,480.58 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 82.80 अंक यानी 0.46 फीसदी की बढ़त के साथ 18,212.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कैसा रहेगा आज का बाजार
ग्लोबल मार्केट में दिख रही तेजी का असर आज भारतीय शेयर बाजार मेंं भी दिखने को मिल सकता है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार (19 मई) को शेयर बाजार की शुरुआत तेजी के साथ होने की आशंका जताई जा रही है।
बता दें कि शुक्रवार सुबह 7:15 बजे, SGX NIFTY 21 अंक ऊपर 18,200 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
एशियाई बाजार में भी मजबूती देखने को मिल रही है। जापान में Nikkei और Topix 0.7 फीसदी तक चढ़े।
Kospi और स्ट्रेट टाइम्स भी 0.7 फीसदी तक मजबूत हुए जबकि Hang Seng इंडेक्स करीब 2 फीसदी गिरा।
अगस्त 2022 के बाद से एसएंडपी 500 और Nasdaq कंपोजिट भी ऊंचाई पर पहुंचा। सूचकांक 0.9 फीसदी और 1.5 फीसदी बढ़कर बंद हुए। Dow 0.3 फीसदी चढ़ा।
घरेलू बाजार की बात करें तो आज NTPC, Power Grid, Punjab National Bank, JSW Steel, Zomato, Glenmark Pharma और Delhivery समेत अन्य के शेयर, Q4 रिजल्ट के आने से पहले फोकस में रहेंगे।