facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट में बिकवाली के बीच सपाट खुले बाजार, 65,500 के नीचे सेंसेक्स

Stock Market Today: आज सुबह 8 बजे करीब, गिफ्ट निफ्टी लाल निशान में खुलकर 19,394 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।

Last Updated- August 17, 2023 | 10:03 AM IST
Share Market

Stock Market Today, 17 August: सपाट खुले बाजार

17 अगस्त को भारतीय बाजार की शुरुआत आज सपाट हुई है। सेंसेक्स 41.48 अंक यानी 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 65,497.94 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 21.00 अंक यानी 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 19,444 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

प्री-ओपनिंग में बाजार  कमजोर
प्री-ओपनिंग में बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई। सेंसेक्स 63.57 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 65,475.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 9.05 अंक यानी 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ 19457.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कैसा रहेगा आज का बाजार

यूएस फेड (US Fed) द्वारा गुरुवार को FOMC मिनट्स जारी करने के बाद एक बार फिर से ब्याज दर में इजाफा होने की संभावना बढ़ गई है, जिसका असर भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) में भी देखने को मिल सकता है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि घरेलू बाजार की कमजोर शुरुआत हो सकती है।

आज सुबह 8 बजे करीब, गिफ्ट निफ्टी लाल निशान में खुलकर 19,394 के स्तर पर कारोबार करता दिख रहा है।

अमेरिका में बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के आंकड़े के कारण यूएस बाजार में भी गिरावट का सिलसिला देखने को मिला। Dow Jones 0.52 प्रतिशत गिरा, जबकि एसएंडपी 500 (S&P 500) 0.76 प्रतिशत गिरा। नैस्डैक (Nasdaq) 1.15 प्रतिशत टूट गया।

यह भी पढ़ें : तिमाही नतीजों के बाद ट्रेंट के शेयर पर उत्साहित बाजार

एशियाई बाजार में भी  गिरावट दर्ज हुई है । हैंग सेंग 2 प्रतिशत गिरा, निक्केई, स्ट्रेट टाइम्स, एसएंडपी/एएसएक्स 200 और कोस्पी सूचकांकों में 1 प्रतिशत की गिरावट आई।

कल कैसी था बाजार का रुख?

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार (16 अगस्त) को तेजी दर्ज की गई और बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 137 अंक चढ़कर 65,474 पर बंद हुआ।

महंगाई संबंधी चिंताओं के बीच सेंसेक्स इंडेक्स में बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईटी समेत ऑटो कंपनियों के शेयरों में तेजी से बाजार को समर्थन मिला। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 137.50 अंक या 0.21 प्रतिशत चढ़कर 65,539.42 अंक पर बंद हुआ । इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 50 भी 30.45 अंक या 0.16 प्रतिशत की मामूली तेजी के साथ 19,465 अंक पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें : शोभा गंगवाल ने Indigo में बेची इंटरग्लोब की 3 फीसदी हिस्सेदारी

First Published - August 17, 2023 | 8:38 AM IST

संबंधित पोस्ट