Stock Market Today, July 19: बढ़त पर खुला बाजार
बाजार की शुरुआत आज मजबूती के साथ हुई है। 19 जुलाई को निफ्टी 19800 पर खुला है। सेंसेक्स 215.05 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 67,010.19 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 66.75 अंक यानी 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ 19805.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
प्री-ओपनिंग में बाजार कमजोर
प्री-ओपनिंग में बाजार में कमजोरी देखने को मिली है। सेंसेक्स 162.92 अंक यानी 0.24 फीसदी की गिरावट के साथ 66,632.22 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 56.30 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 19805.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कैसा रहेगा आज का बाजार
ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेतों के बीच आज यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार की भी तेजी के साथ शुरुआत हो सकती है। आज सुबह, गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) भी हरे निशान में खुलकर 19800 के स्तर के पार कारोबार करता दिखा रहा है।
घरेलू बाजार में आज रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर फोकस में रहेंगे। कंपनी के शेयरों ने आज अपना नया ऑल टाइम हाई भी बना दिया है। फिलहाल रियालंस का शेयर 2800 रुपये के पार ट्रेड कर रहा है।
ये भी पढ़ें : Stock Market: बाजार में तेजी जारी, नई ऊंचाई पर पहुंचे शेयर बाजार
आज (19 जुलाई) जून तिमाही के नतीजे (Q1 FY24 Results) जारी करने वाली प्रमुख कंपनियों में Tata Communications Limited, Alok Industries, Can Fin Homes, Hatsun Agro Product, Jubilant Pharmova, L&T Finance Holdings, Bank of Maharashtra, Mastek, Century Textiles & Industries, Finolex Industries, Goodluck India, Newgen Software Technologies, Tata Coffee शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : RIL Stocks: नए ऑल-टाइम हाई पर रिलायंस के शेयर, M-cap 19.1 लाख करोड़ रुपये
अमेरिका बाजार में भी बढ़त देखने को मिली। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) 1.06 प्रतिशत ऊपर चढ़ा, Nasdaq Composite 0.76 फीसदी चढ़ा, जबकि एसएंडपी 500 में 0.71 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
बुधवार को एशिया-प्रशांत बाजारों में तेजी आई क्योंकि निवेशकों को वॉल स्ट्रीट के उम्मीद से बेहतर नतीजे मिले।
जापान में, Nikkei 225 1 फीसद बढ़ा, दक्षिण कोरिया का कोस्पी मामूली रूप से चढ़ा, जबकि ऑस्ट्रेलिया का ASX 200 0.6 प्रतिशत बढ़ा।
18 जुलाई (मंगलवार) को लगातार चौथे दिन शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 205 अंक मजबूत हुआ। वहीं, निफ्टी (Nifty) में भी 38 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 0.5 फीसदी तक की गिरावट आई।