बाजार

RIL Stocks: नए ऑल-टाइम हाई पर रिलायंस के शेयर, M-cap 19.1 लाख करोड़ रुपये

RIL का पिछला सर्वोच्च स्तर 2,820 रुपये था, जो 28 अप्रैल 2022 को देखा गया था। साल 2023 के 2,201 रुपये के निचले स्तर से RIL का शेयर 28 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है।

Published by
समी मोडक   
Last Updated- July 18, 2023 | 9:33 PM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) का शेयर मंगलवार को करीब 15 महीने पहले के सर्वोच्च स्तर को पार करते हुए नए सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। तेल से लेकर दूरसंचार क्षेत्र की दिग्गज का शेयर करीब 1 फीसदी चढ़कर 2,821 रुपये पर बंद हुआ और इस तरह से मुकेश अंबानी की अगुआई वाली कंपनी का बाजार मूल्यांकन 19.1 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। ऐसे में कंपनी देश की सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई।

RIL का पिछला सर्वोच्च स्तर 2,820 रुपये था, जो 28 अप्रैल 2022 को देखा गया था। साल 2023 के 2,201 रुपये के निचले स्तर से RIL का शेयर 28 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। यह बढ़ोतरी वित्तीय सेवा इकाई जियो फाइनैंशियल सर्विसेज को अलग करने से पहले हुई है।

Also read: Nifty 50 का हिस्सा बनेगी अंबानी की Jio फाइनैंशियल सर्विसेज कंपनी, 20 जुलाई से अलॉट होंगे शेयर

RIL ने इस कंपनी को अलग करने के लिए 20 जुलाई की तारीख तय की है। RIL के एक शेयर के बदले शेयरधारक को जियो फाइनैंशियल का एक शेयर मिलेगा, जिसे जल्द ही अलग से सूचीबद्ध‍ कराया जाएगा। एक्सचेंज जियो फाइनैंशियल की उचित प्राइस डिस्कवरी के लिए सत्र आयोजित करेंगे।

बाजार के प्रतिभागियों ने कहा कि वित्तीय सेवा इकाई की अगुआई दिग्गज बैंकर के वी कामत करेंगे और इसकी वैल्यू 160 से 300 रुपये प्रति शेयर के बीच हो सकती है। जियो फाइनैंशियल को ​सूचीबद्ध‍ता के बाद निफ्टी-50 व अन्य सूचकांकों में कम से कम तीन दिन के लिए शामिल किया जाएगा। वैश्विक स्तर पर ऐसा चलन है ताकि एक्सचेंज ट्रेडेड फंडों व इंडेक्स फंडों को कारोबार अलग करने की इस प्रक्रिया में मदद मिले।

First Published : July 18, 2023 | 9:33 PM IST