Stock Market Today: ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार (11 मार्च) को देसी शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा लुढ़क गया। वहीं निफ्टी में भी 21 अंक की मामूली गिरावट देखी जा रही है।
खबर लिखे जाते समय BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 102.80 अंक यानी 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 74,016.59 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 21.20 अंक यानी 0.09 फीसदी की मामूली गिरावट देखी जा रही है। निफ्टी 22,472.35 अंक पर कारोबार कर रहा है।
हालांकि शुरुआती सौदे में S&P BSE सेंसेक्स 15 अंक या 0.02 प्रतिशत बढ़कर 74,134 के स्तर पर पहुंच गया। दूसरी ओर, निफ्टी ने 10 अंक या 0.04 प्रतिशत बढ़कर 22,503 पर कारोबार शुरू किआ था। मगर बाजार बढ़त को बनाए रखने में विफल रहा।
अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, आईटीसी और एशियन पेंट्स में तेजी देखी जा रही है।
Also read: क्या Tata Group के शेयरों की तेजी पर लगेगा ब्रेक? चेक करें डिटेल
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPI) ने इस महीने (मार्च में) अब तक भारतीय शेयर बाजारों में 6,139 करोड़ रुपये डाले हैं। मजबूत आर्थिक वृद्धि, बाजार की मजबूती तथा अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में गिरावट के चलते FPI के बीच भारतीय शेयरों का आकर्षण बना हुआ है।
डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले फरवरी में उन्होंने शेयरों में 1,539 करोड़ रुपये डाले थे। वहीं जनवरी में उन्होंने 25,743 करोड़ रुपये के शेयर बेचे थे।
भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (7 मार्च) को लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड कायम करते हुए अपने ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया। इंट्रा डे ट्रेड के दौरान लगातार दूसरे दिन बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 74 हजार अंक के लेवल को पार करते हुए 74,245.17 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 (Nifty-50) भी रिकॉर्ड तोड़ते हुए इंट्रा डे ट्रेड में 22,525.65 के ऑल टाइम हाई लेवल तक पहुंच गया।
हालांकि, बाद में Sensex और Nifty, दोनों के उछाल में थोड़ी गिरावट आई लेकिन इनके शेयर गुरुवार को भी ऑल टाइम हाई पर बंद हुए। तीस शेयरों वाला BSE सेंसेक्स (Sensex Today) गुरुवार को 74,242.74 अंक पर खुला और कारोबार के दौरान 73,921.48 अंक के निचले लेवल तक गया। अंत में सेंसेक्स 0.05 फीसदी या 33.40 अंक की बढ़त बनाते हुए 74,119.39 पर बंद हुआ।