Stock Market Today, 18 August: गिरावट पर बाजार
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार की शुरुआत आज कमजोरी के साथ हुई है। 18 अगस्त को निफ्टी 19300 के नीचे खुला है। सेंसेक्स 208.48 अंक यानी 0.32 फीसदी की गिरावट के साथ 64,942.54 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 64.20 अंक यानी 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 19,301.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
FII और DII
17 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1510.86 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी 313.97 करोड़ रुपए की बिकवाली की।
प्री-ओपनिंग में गिरावट में बाजार
प्री-ओपनिंग में बाजार में गिरावट दिख रही है। सेंसेक्स 54.69 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 65,096.33 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 42.10 अंक यानी 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ 19,323.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कैसा रहेगा आद का बाजार
ग्लोबल मार्केट से मिल रहे कमजोर रुझानों के बीच हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार की चाल कमजोर रहने की संभावना है। सुबह 8:20 बजे, गिफ्ट निफ्टी वायदा 14 अंक की बढ़त के साथ 19,297.00 पर ट्रेड कर रहा था।
रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी बॉन्ड यील्ड (प्रतिफल) में बढ़ोतरी और ग्लोबल इक्विटी में कमजोरी के कारण आज बाजार में उच्च जोखिम की भावना हावी रह सकती है।
Also read: फेड का संकेत बाजारों पर भारी, सेंसेक्स 30 जून के बाद के निचले स्तर पर लुढ़का
यूएस-10 साल की बॉन्ड यील्ड गुरुवार को 15 साल के उच्चतम स्तर 4.31 प्रतिशत पर पहुंच गई क्योंकि FOMC मिनट्स ने सुझाव दिया कि महंगाई को नियंत्रित करने के लिए और अधिक दरों में बढ़ोतरी की आवश्यकता हो सकती है। S&P 500 में 0.77 प्रतिशत, डॉव में 0.84 प्रतिशत और नैस्डैक में 1.17 प्रतिशत की गिरावट के कारण अमेरिकी शेयरों में कल रात तीसरे सत्र में गिरावट दर्ज की गई।
आज सुबह एशियाई शेयर बाजारों में भी गिरावट रही क्योंकि चीन की रियल एस्टेट दिग्गज एवरग्रांडे ने दिवालियापन के लिए आवेदन किया, जिससे दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के लिए मंदी की चिंताएं बढ़ गईं। निक्की, हैंग सेंग, स्ट्रेट टाइम्स, कोस्पी 0.3-0.6 फीसदी तक नीचे बंद हुए।
अमेरिकी बॉन्ड यील्ड और डॉलर में उछाल के कारण गुरुवार को रुपया 83.15 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो उसका अब तक का सबसे निचला स्तर है।
Also read: Defence stocks: रक्षा कंपनियों के शेयरों की बढ़ रही चमक
पिछले कारोबारी सत्र में BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 388.40 अंक यानी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 65,151.02 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,535.14 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 65,046.10 तक आया।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 99.75 अंक यानी 0.51 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,365 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,461.55 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 19,326.25 तक आया।