facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

Stock Market: शेयर बाजार में तीसरे दिन तेजी, Sensex 227 अंक चढ़कर एक बार फिर हुआ 72 हजारी

NSE का Nifty भी 70.70 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 21,910.75 अंक पर बंद हुआ। 

Last Updated- February 15, 2024 | 10:28 PM IST
Stock Market

Stock Market: स्थानीय शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 227 अंक चढ़कर एक बार फिर 72,000 अंक के स्तर पर पहुंच गया। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 22,000 अंक के करीब आ गया। 

कारोबारियों के अनुसार, वैश्विक शेयर बाजारों में ज्यादातर में मजबूत रुख के बीच महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और एसबीआई में लिवाली से स्थानीय बाजार में मजबूती रही। इसके अलावा वाहन, ऊर्जा तथा बिजली कंपनियों के शेयरों में भारी मांग का भी सकारात्मक असर पड़ा।

सेंसेक्स 227.55 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 72,050.38 अंक पर बंद हुआ। सूचकांक मजबूत खुला और ऊंचे में 72,164.97 अंक तक गया और नीचे में 71,644.44 अंक तक आया। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 70.70 अंक यानी 0.32 फीसदी की बढ़त के साथ 21,910.75 अंक पर बंद हुआ। 

सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर सबसे ज्यादा 6.51 फीसदी चढ़ा। इसके अलावा एनटीपीसी, पावरग्रिड, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स और विप्रो में प्रमुख रूप से तेजी रही। एचडीएफसी बैंक का शेयर 2.15 फीसदी चढ़कर 1,413.75 रुपये पर पहुंच गया। 

इसके उलट, नुकसान में रहने वाले शेयरों में ऐक्सिस बैंक, आईटीसी, एचयूएल, नेस्ले इंडिया और सन फार्मा शामिल हैं। 

जियोजित फाइनैंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ा और यह बढ़त में रहा। यूरो क्षेत्र में मुद्रास्फीति में कमी के रुख के साथ कंपनियों के बेहतर वित्तीय नतीजों से धारणा मजबूत हुई।’ 

उन्होंने कहा, ‘हालांकि, तेजी व्यापक रही लेकिन बाजार प्रतिभागियों की रुचि बड़ी कंपनियों के अच्छे शेयरों में है। इसका कारण मौजूदा मूल्यांकन का अंतर है। 

First Published - February 15, 2024 | 10:28 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट