facebookmetapixel
पहली छमाही में केंद्र का राजकोषीय घाटा सालाना लक्ष्य का 36.5% पहुंचा: सीजीएStock Market This Week: अक्टूबर में 7 माह की सबसे बड़ी बढ़त, मजबूत Q2 नतीजों और FIIs की वापसी से मिला सहारासर्विसेज नहीं, टेक्नोलॉजी है असली दांव- शंकर शर्मा ने बताया भविष्य का मार्केट ट्रेंडएक साल SIP करने के बाद भी रिटर्न शून्य? जानिए कहां हो रही है गलती8वां वेतन आयोग मंजूर! जल्द बढ़ेगी सैलरी, 1 करोड़ से ज्यादा लोगों को बड़ा फायदाQ2 Results: मारुति सुजुकी का मुनाफा 8% बढ़कर ₹3349 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में भी इजाफादुबई और सिंगापुर को टक्कर देने को तैयार भारत की GIFT City! एक्सपर्ट्स ने बताईं अब तक की बड़ी उपलब्धियांहर साल रिटर्न जरूरी नहीं, इक्विटी सबसे लंबी अवधि का एसेट क्लास है: मॉर्गन स्टेनली एमडी रिधम देसाई‘उबाऊ’ बाजार से मत घबराओ, यहीं से शुरू होगी भारत की नई उड़ान – मार्क मैथ्यूजबाजार डगमगाए, मगर निवेश मत रोकिए! फंड गुरुओं ने बताया पैसा बढ़ाने का असली राज

Stock Market: विदेशी फंडों की निकासी से बाजार ने गंवाई शुरुआती बढ़त, Sensex 385 अंक टूटा; Nifty 25,000 से नीचे फिसला

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज सबसे अधिक लाभ में रहीं।

Last Updated- October 17, 2024 | 11:33 AM IST
stock market

Stock Market Today: बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को शुरुआती कारोबार में चढ़ गए, लेकिन बाद में सभी शुरुआती बढ़त गंवा दी और विदेशी फंडों की निरंतर निकासी के बीच निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती कारोबार में, BSE सेंसेक्स 280.04 अंक चढ़कर 81,781.40 पर पहुंच गया। NSE निफ्टी 58.2 अंक बढ़कर 25,029.50 पर पहुंच गया।
हालांकि, बाद में दोनों बेंचमार्क इंडेक्स, लाल निशान पर आ गए और निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे। खबर लिखे जाते समय, सेंसेक्स 385.67 अंक गिरकर 81,115.69 पर जबकि निफ्टी 172.05 अंक गिरकर 24,799.25 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज सबसे अधिक लाभ में रहीं। महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर नुकसान में थे।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बुधवार को 3,435.94 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

Also read: India vs China: चीन के प्रोत्साहन से निवेशकों का झुकाव बढ़ा, जानें एशियाई इक्विटी में लीडिंग ब्रोकरेज की क्या है पोजीशन

ग्लोबल मार्केट की चाल पर एक नजर

एशियाई बाजारों में, सियोल और टोक्यो में गिरावट देखी गई जबकि शंघाई और हांगकांग में ऊंचे कारोबार हुए। बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी रही। वॉल स्ट्रीट पर, डॉव जोन्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया और चार सत्रों में तीसरी बार 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ 43,000 अंक से ऊपर बंद हुआ। S&P 500 0.47 फीसदी चढ़ा, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.28 फीसदी चढ़ा।

पिछले सत्र में कैसी रही थी शेयर बाजार की चाल?

पिछले कारोबारी सत्र यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत या 318.76 अंक की गिरावट लेकर 81,501.36 पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 भी 0.34 प्रतिशत या 86.05 अंक की गिरावट लेकर 24,971.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

First Published - October 17, 2024 | 11:29 AM IST

संबंधित पोस्ट