facebookmetapixel
Silver के बाद अब Copper की बारी? कमोडिटी मार्केट की अगली बड़ी कहानीAI विश्व शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे स्पेन के 80 विश्वविद्यालयों के रेक्टरभारत–कनाडा सहयोग को नई रफ्तार, शिक्षा और व्यापार पर बढ़ा फोकसIndia-EU trade deal: सीमित समझौते से नहीं मिल सकता पूरा लाभनागर विमानन मंत्री नायडू बोले: भारत अब उभरती नहीं, वैश्विक आर्थिक शक्ति हैजल्द लागू होगा DPDP ऐक्ट, बड़ी कंपनियों के लिए समय-सीमा घटाने की तैयारीनिर्यातकों की बजट में शुल्क ढांचे को ठीक करने की मांगबजट में सीमा शुल्क एसवीबी खत्म करने की मांगऑटो, ग्रीन एनर्जी से लॉजिस्टिक्स तक, दावोस में CM मोहन यादव ने बताया एमपी का पूरा प्लानमध्य भारत को समुद्र से जोड़ने वाला बड़ा प्लान सामने आया

Stock Market: विदेशी फंडों की निकासी से बाजार ने गंवाई शुरुआती बढ़त, Sensex 385 अंक टूटा; Nifty 25,000 से नीचे फिसला

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज सबसे अधिक लाभ में रहीं।

Last Updated- October 17, 2024 | 11:33 AM IST
stock market

Stock Market Today: बेंचमार्क इंडेक्स, सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को शुरुआती कारोबार में चढ़ गए, लेकिन बाद में सभी शुरुआती बढ़त गंवा दी और विदेशी फंडों की निरंतर निकासी के बीच निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती कारोबार में, BSE सेंसेक्स 280.04 अंक चढ़कर 81,781.40 पर पहुंच गया। NSE निफ्टी 58.2 अंक बढ़कर 25,029.50 पर पहुंच गया।
हालांकि, बाद में दोनों बेंचमार्क इंडेक्स, लाल निशान पर आ गए और निचले स्तर पर कारोबार कर रहे थे। खबर लिखे जाते समय, सेंसेक्स 385.67 अंक गिरकर 81,115.69 पर जबकि निफ्टी 172.05 अंक गिरकर 24,799.25 पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज सबसे अधिक लाभ में रहीं। महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर नुकसान में थे।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने बुधवार को 3,435.94 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।

Also read: India vs China: चीन के प्रोत्साहन से निवेशकों का झुकाव बढ़ा, जानें एशियाई इक्विटी में लीडिंग ब्रोकरेज की क्या है पोजीशन

ग्लोबल मार्केट की चाल पर एक नजर

एशियाई बाजारों में, सियोल और टोक्यो में गिरावट देखी गई जबकि शंघाई और हांगकांग में ऊंचे कारोबार हुए। बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में तेजी रही। वॉल स्ट्रीट पर, डॉव जोन्स रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया और चार सत्रों में तीसरी बार 0.79 फीसदी की बढ़त के साथ 43,000 अंक से ऊपर बंद हुआ। S&P 500 0.47 फीसदी चढ़ा, जबकि नैस्डैक कंपोजिट 0.28 फीसदी चढ़ा।

पिछले सत्र में कैसी रही थी शेयर बाजार की चाल?

पिछले कारोबारी सत्र यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई। बीएसई सेंसेक्स 0.39 प्रतिशत या 318.76 अंक की गिरावट लेकर 81,501.36 पर बंद हुआ था। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी-50 भी 0.34 प्रतिशत या 86.05 अंक की गिरावट लेकर 24,971.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

First Published - October 17, 2024 | 11:29 AM IST

संबंधित पोस्ट