facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Stock Market Crash: औंधे मुंह लुढ़का शेयर बाजार, Sensex 1,062 अंक टूटा, निफ्टी 22 हजार से नीचे

Stock Market Crash: शेयर बाजार में बिकवाली हावी, मिड और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2 फीसदी की गिरावट

Last Updated- May 09, 2024 | 4:42 PM IST
Share Market

Closing Bell: FII की लगातार बिकवाली ने गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी की कमर तोड़ दी। दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 1000 से ज्यादा अंकों का गोता लगाकर 73,000 के स्तर से नीचे आ गया। निफ्टी भी 22,000 के लेवल से नीचे आ गई। व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 2 फीसदी की गिरावट आई और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 2.4 फीसदी की गिरावट आई।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 1062.22 अंक यानी 1.45 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 72,404.17 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 72,334.18 और 73,499.49 के रेंज में कारोबार हुआ।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 345.00 अंक यानी 1.55 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 21,957.50 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 21,932.40 और 22,307.75 के रेंज में कारोबार हुआ।

भारतीय शेयर बाजार में क्यों आ रही है गिरावट?

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, ऐसे कई कारण हैं जो भारतीय शेयर बाजार को नीचे की तरफ खींच रहे हैं। देश में चल रहे लोक सभा चुनाव के बीच FII की बिकवाली, चौथी तिमाही में कंपनियों के खराब नतीजें, यूएस डॉलर में मजबूती, अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती को लेकर बनी अनिश्चितता और इंडिया VIX में लगातार तेजी इन दिनों भारतीय शेयर बाजार पर दबाव डालने वाले प्रमुख कारणों में से एक है।

Also read: SBI Q4 Results: बैंक का नेट प्रॉफिट 24 फीसदी बढ़ा, 13.70 रुपये के डिविडेंड का किया ऐलान

Top Losers

सेंसेक्स के शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो मार्च तिमाही के वित्तीय परिणाम के बाद पांच प्रतिशत से अधिक नीचे आया। इसके अलावा एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और पावरग्रिड में भी प्रमुख रूप से गिरावट रही।

Top Gainers

दूसरी तरफ टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस और एचसीएल टेक लाभ में रहे।

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट में भी बुधवार को मिला-जुला रुख रहा था।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 6,669.10 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत चढ़कर 83.89 डॉलर प्रति बैरल रहा।

पिछले सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल

पिछले कारोबारी सत्र यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद मामूली गिरावट लेकर बंद हुए। BSE सेंसेक्स 45.46 अंक यानी 0.06 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 73,466.39 अंक पर बंद हुआ था।

वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में कोई भी बदलाव नहीं आया था। निफ्टी दिन के अंत में 22,302.50 अंक पर बंद हुआ था।

(भाषा के इनपुट के साथ)

First Published - May 9, 2024 | 3:55 PM IST

संबंधित पोस्ट