Closing Bell: FII की लगातार बिकवाली ने गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी की कमर तोड़ दी। दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई। सेंसेक्स 1000 से ज्यादा अंकों का गोता लगाकर 73,000 के स्तर से नीचे आ गया। निफ्टी भी 22,000 के लेवल से नीचे आ गई। व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 2 फीसदी की गिरावट आई और बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 2.4 फीसदी की गिरावट आई।
BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 1062.22 अंक यानी 1.45 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 72,404.17 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में आज 72,334.18 और 73,499.49 के रेंज में कारोबार हुआ।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में भी 345.00 अंक यानी 1.55 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 21,957.50 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में आज 21,932.40 और 22,307.75 के रेंज में कारोबार हुआ।
बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, ऐसे कई कारण हैं जो भारतीय शेयर बाजार को नीचे की तरफ खींच रहे हैं। देश में चल रहे लोक सभा चुनाव के बीच FII की बिकवाली, चौथी तिमाही में कंपनियों के खराब नतीजें, यूएस डॉलर में मजबूती, अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती को लेकर बनी अनिश्चितता और इंडिया VIX में लगातार तेजी इन दिनों भारतीय शेयर बाजार पर दबाव डालने वाले प्रमुख कारणों में से एक है।
Also read: SBI Q4 Results: बैंक का नेट प्रॉफिट 24 फीसदी बढ़ा, 13.70 रुपये के डिविडेंड का किया ऐलान
सेंसेक्स के शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो मार्च तिमाही के वित्तीय परिणाम के बाद पांच प्रतिशत से अधिक नीचे आया। इसके अलावा एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और पावरग्रिड में भी प्रमुख रूप से गिरावट रही।
दूसरी तरफ टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस और एचसीएल टेक लाभ में रहे।
एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख रहा। अमेरिकी बाजार वॉल स्ट्रीट में भी बुधवार को मिला-जुला रुख रहा था।
शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 6,669.10 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.48 प्रतिशत चढ़कर 83.89 डॉलर प्रति बैरल रहा।
पिछले कारोबारी सत्र यानी बुधवार को भारतीय शेयर बाजार उतार-चढ़ाव भरे सत्र के बाद मामूली गिरावट लेकर बंद हुए। BSE सेंसेक्स 45.46 अंक यानी 0.06 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 73,466.39 अंक पर बंद हुआ था।
वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में कोई भी बदलाव नहीं आया था। निफ्टी दिन के अंत में 22,302.50 अंक पर बंद हुआ था।
(भाषा के इनपुट के साथ)