facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

SBI Q4 Results: बैंक का नेट प्रॉफिट 24 फीसदी बढ़ा, 13.70 रुपये के डिविडेंड का किया ऐलान

SBI Q4 Results: बैंक का नेट प्रॉफिट Q4FY24 में सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 20,698 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

Last Updated- May 09, 2024 | 3:09 PM IST
SBI

SBI Q4 Results: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने आज यानी गुरुवार को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के अपने नतीजों का ऐलान कर दिया। बैंक का नेट प्रॉफिट Q4FY24 में सालाना आधार पर 24 फीसदी बढ़कर 20,698 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बैंक ने बताया कि लोन की मजबूत मांग से नेट प्रॉफिट में इजाफा हुआ। पिछले साल की समान अवधि में यह 16,695 करोड़ रुपये था।

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, मार्च तिमाही में बैंक का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 18.18 फीसदी बढ़कर 21,384.15 करोड़ रुपये हो गया।

SBI की कुल आय 1.28 लाख करोड़ रुपये

Q4FY24 में, कुल आय एक साल पहले की अवधि में 1.06 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 1.28 लाख करोड़ रुपये हो गई, जबकि परिचालन व्यय एक साल पहले की अवधि के 29,732 करोड़ रुपये से अपेक्षाकृत धीमी दर से बढ़कर 30,276 करोड़ रुपये हो गया।

SBI की ब्याज आय में मामूली इजाफा

Q4FY24 में SBI की शुद्ध ब्याज आय (NII) 3.1 फीसदी की मामूली वृद्धि के साथ 41,656 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 40,392.5 करोड़ रुपये थी।

SBI ने प्रति शेयर 13.70 रुपये के डिविडेंड की घोषणा

एसबीआई के केंद्रीय बोर्ड ने 31/03/2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 13.70 प्रति इक्विटी शेयर (1370%) का डिविडेंड घोषित किया है। इक्विटी शेयरों पर डिविडेंड प्राप्त करने के हकदार सदस्यों की पात्रता निर्धारित करने की रिकॉर्ड तिथि बुधवार, 22 मई है। और डिविडेंड पेमेंट की तारीख 05 जून, 2024 निर्धारित की गई है।

चौथी तिमाही में SBI की एसेट क्वालिटी में आया सुधार

31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही के दौरान एसबीआई की संपत्ति की गुणवत्ता (asset quality) में सुधार हुआ। Q4FY24 में बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (NPA) सालाना आधार पर 2.9 फीसदी घटकर 84,276.33 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान अवधि (Q3FY24) में यह 86,748.81 करोड़ रुपये थी। तिमाही आधार पर (QoQ) नेट एनपीए 6.1 फीसदी घटकर 22,408 करोड़ से 21,051.1 करोड़ रुपये पर आ गया।

मार्च तिमाही में ग्रोस एनपीए अनुपात 18 आधार अंक (BPS) गिरकर 2.42 फीसदी से 2.24 फीसदी पर आ गया, जबकि नेट एनपीए अनुपात क्रमिक रूप से 0.64 फीसदी से 7 आधार अंक घटकर 0.57 फीसदी रह गया।

SBI का क्रेडिट ग्रोथ 15.24 फीसदी बढ़ा

एसबीआई का क्रेडिट ग्रोथ सालाना आधार पर 15.24 फीसदी बढ़ा है, जबकि घरेलू एडवांस सालाना आधार पर 16.26 फीसदी की दर से बढ़ रहा है। कॉर्पोरेट एडवांस और कृषि एडवांस क्रमशः 11 लाख करोड़ और 3 लाख करोड़ को पार कर गए हैं। विदेशी कार्यालयों की एडवांस राशि में सालाना आधार पर 9.47 फीसदी की वृद्धि हुई।

बैंक जमा 11.13 फीसदी बढ़ा

संपूर्ण बैंक जमा में सालाना आधार पर 11.13 फीसदी की वृद्धि हुई, जिसमें से CASA जमा में सालाना आधार पर 4.25 फीसदी की वृद्धि हुई। एसबीआई ने कहा, 31 मार्च 2024 तक CASA अनुपात 41.11 फीसदी है।

SBI का शेयरों में तेजी

गुरुवार के इंट्रा-डे ट्रेड में, BSE पर देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक का शेयर 2.24 फीसदी की तेजी के साथ 828.55 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - May 9, 2024 | 2:04 PM IST

संबंधित पोस्ट