बाजार

Closing Bell: रिकॉर्ड हाई पर शेयर बाजार, Sensex 666 अंक चढ़ा; Nifty 26,200 के ऊपर बंद

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। मारुति ने करीब 5 फीसदी की छलांग लगाई।

Published by
अंशु   
Last Updated- September 26, 2024 | 4:45 PM IST

Stock Market: भारतीय शेयर बाजार लगातार नई ऊंचाई को छू रहा है। एशियाई बाजारों में शानदार तेजी के बीच ऑटो और मेटल शेयरों में खरीदारी से बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 गुरुवार को नए ऑलटाइम हाई पर पहुंच गए। इंट्रा-डे ट्रेड में एक समय तो सेंसेक्स 86,000 के लेवल से मात्र 70 अंक ही पीछे रह गया था।

30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 666.25 अंक या 0.78 प्रतिशत की बढ़त लेकर 85,836.12 के उच्च स्तर पर बंद हुआ। इंट्राडे कारोबार के दौरान यह इंडेक्स 86,000 से केवल 70 अंक कम, 85,930.43 के नए शिखर पर पहुंच गया था।

वहीं, दूसरी तरफ एनएसई निफ्टी 211.90 अंक या 0.81 प्रतिशत बढ़कर 26,216.05 के रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ। सेंसेक्स की ही तरह, इंट्राडे कारोबार के दौरान यह इंडेक्स भी 26,250.90 के ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया था।

Also read: Vedanta Dividend: वेदांता की एक बार फिर डिविडेंड देने की तैयारी, 8 अक्टूबर को बोर्ड मीटिंग में हो सकता है एलान

सेंसेक्स के टॉप गेनर्स और लूजर्स

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। मारुति ने करीब 5 फीसदी की छलांग लगाई। टाटा मोटर्स, M&M, बजाज फिनसर्व और टाटा स्टील सेंसेक्स के टॉप-5 गेनर्स रहे। इसके अलावा, JSW स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फाइनैंस, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा, HUL, अदाणी पोर्ट्स, SBI, एशियन पेंट्स, ITC, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, ICICI बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन, रिलायंस, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, TCS, कोटक बैंक, HDFC बैंक, इंफोसिस और HCL टेक के शेयर भी लाभ में रहे। वहीं दूसरी तरफ, सेंसेक्स के 30 शेयरों में से केवल 2 शेयर L&T और NTPC नुकसान में रहे।

Nifty पर लाभ और हानि में रहने वाले शेयर

गुरुवार का दिन बुल्स के पक्ष में समाप्त हुआ, जहां निफ्टी50 के 50 में से 41 शेयर हरे निशान में बंद हुए। मारुति सुजुकी इंडिया, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स, श्रीराम फाइनेंस और बजाज फिनसर्व ने सबसे अधिक बढ़त हासिल की, जिनके शेयरों में 4.48 प्रतिशत तक की तेजी दर्ज की गई। इसके विपरीत, सिप्ला, ओएनजीसी, लार्सन एंड टुब्रो, हीरो मोटोकॉर्प और एनटीपीसी उन 9 शेयरों में शामिल रहे, जो लाल निशान में बंद हुए, और इनमें 1.47 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

Also read: GST Rate Rationalisation: मंत्रिसमूह ने 12% ‘स्लैब’ में कटौती पर की चर्चा, 20 अक्टूबर को होगी अगली बैठक

ग्लोबल मार्केट की चाल पर एक नजर

एशियाई बाजारों में आज का ट्रेडिंग सेशन शानदार रहा, सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग में एक्सचेंज महत्वपूर्ण लाभ के साथ बंद हुए। यूरोपीय बाजार हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। बुधवार को अमेरिकी बाजार ज्यादातर गिरावट के साथ बंद हुए।

पिछले सत्र में कैसी रही थी बाजार की चाल?

पिछले कारोबारी सत्र यानी बुधवार को बीएसई बेंचमार्क 255.83 अंक या 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85,169.87 के अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 63.75 अंक या 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,004.15 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था।

First Published : September 26, 2024 | 4:08 PM IST