Vedanta Dividend: अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली मेटल और माइनिंग कंपनी वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) के शेयरहोल्डर्स के लिए गुड़ न्यूज आई है। कंपनी एक बार फिर अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने की तैयारी कर रही है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयर गुरुवार के इंट्रा-डे कारोबार के दौरान शेयर 3.30 प्रतिशत बढ़कर 495.45 रुपये तक पहुंच गए।
बता दें कि वेदांता ने चालू वित्त वर्ष के लिए चौथी बार अंतरिम डिविडेंड देने का एलान किया है जिसके चलते कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिला है।
वेदांता ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 के लिए चौथे अंतरिम डिविडेंड पर विचार करने, अगर कोई हो, और मंजूरी देने को लेकर कंपनी के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स की मंगलवार, 8 अक्टूबर को बैठक रखी गई है।
पहले से ही तय की रिकॉर्ड तिथि
एक्सचेंजों पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, वेदांता ने डिविडेंड के लिए इक्विटी शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के उद्देश्य से बुधवार, 16 अक्टूबर, 2024 को ‘रिकॉर्ड तिथि’ के रूप में पहले ही तय कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि वेदांता का अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने का एक समृद्ध इतिहास है। बीएसई (BSE) पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने इस वित्त वर्ष की शुरुआत में तीन अलग-अलग मौकों पर 11 रुपये, 4 रुपये और 20 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया है। मौजूदा मार्केट वैल्यू पर 26 सितंबर, 2024 तक वेदांता के शेयरों की लाभांश यील्ड 7.23 प्रतिशत है।
शेयरों में तेजी के साथ बीएसई (BSE) पर वेदांता लिमिटेड का मार्केट कैप (Mcap) 26 सितंबर, 2024 तक 1,89,204.13 करोड़ रुपये हो गया।