Standard glass lining IPO GMP: स्टैण्डर्ड गिलास लाइनिंग का आईपीओ के अलॉटमेंट को फाइनल रूप दे दिया गया है। जिन निवेशकों ने इस आईपीओ के लिए दांव लगाया है वो बीएसई (BSE) या रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। आईपीओ सब्सक्राइब करने के लिए सोमवार को खुला था और यह बुधवार (8 जनवरी) को बंद हो गया। लिस्टिंग से पहले आईपीओ ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है। इश्यू का ग्रे मार्केट में प्रीमियम 91 रुपये प्रति शेयर चल रहा है।
कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 133-140 रुपये प्रति शेयर तय किया है। ब्रोक्रेजीस ने स्टैंडर्ड ग्लास लाइनिंग आईपीओ को लॉन्ग टर्म आउटलुक के साथ सब्सक्राइब करने की सलाह दी थी।
निवेशक स्टैण्डर्ड गिलास लाइनिंग (Standard Glass Lining IPO) का अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार की वेबसाइट https://kosmic.kfintech.com/ipostatus/ पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
BSE पर अलॉटमेंट चेक करने का प्रॉसेस
1. Standard glass lining IPO या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले
https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाए।
2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।
3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।
4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।
5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और Standard Glass Lining IPO का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टैण्डर्ड गिलास लाइनिंग आईपीओ के शेयर सोमवार (13 जनवरी) को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे। यदि मौजूदा ग्रे मार्केट ट्रेंड जारी रहता है, तो स्टैण्डर्ड गिलास लाइनिंग आईपीओ के शेयर लगभग 231 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं, जिससे निवेशकों 65 प्रतिशत से अधिक का लिस्टिंग गेन मिलेगा।
स्टैण्डर्ड गिलास लाइनिंग आईपीओ (Standard glass lining IPO) को निवेशकों से तगड़ा रिस्पांस मिला है। आईपीओ को टोटल 185.48 गुना अप्लाई किया गया है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 2,05,02,558 शेयरों की पेशकश के बदले 3,80,27,56,032 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं। आईपीओ को रिटेल सेगमेंट में 65.71 गुना, क्यूआईबी श्रेणी में 327.76 गुना और एनआईआई श्रेणी में 275.21 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।
स्टैंर्डड गिलास लाइनिंग टेक्नॉलिजी आईपीओ (Standard glass lining IPO) ग्रे मार्केट में मजबूत लिस्टिंग गेन का संकेत दे रहा है। इश्यू का ग्रे मार्केट में प्रीमियम बुधवार (9 जनवरी) को 91 रुपये चल रहा है। इसका मतलब है कि आईपीओ 231 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिस्ट हो सकता है जो इश्यू प्राइस के अपर एन्ड 140 रुपये से 65%% ज्यादा है।