चांदी अब नए सोने के तौर पर उभर रही है। आज चांदी का हाजिर भाव 4.8 फीसदी चढ़कर 54,850 रुपये प्रति किलोग्राम रहा जबकि एमसीएक्स सितंबर वायदा 55,600 रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर कारोबार कर रहा है।
मार्च से शुरू हुई तेजी से निवेशकों को चांदी में अब तक 39 फीसदी रिटर्न मिला है जबकि सोने ने 14.3 फीसदी का रिटर्न दिया है। सोने के मुकाबले चांदी कई महीने तक पिछड़ती रही, लेकिन अब वह 60,000 रुपये प्रति किलोग्राम की ओर बढ़ रही है।
हालांकि आज सोने का भाव भी चांदी के पीछे-पीछे चला। एमसीएक्स पर वह 49,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था जबकि हाजिर बाजार में स्टैंडर्ड गोल्ड 0.5 फीसदी उछलकर 49,242 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। एक दूसरे धातु के प्रति सापेक्षित मजबूती प्रतिबिंबित करने वाला सोना-चांदी की कीमत का अनुपात घटकर 88.8 रह गया है, जो इस कैलेंडर वर्ष की शुरुआत में 124 तक पहुंच गया था।
केडिया एडवाइजरी के अजय केडिया ने कहा, उम्मीद के मुताबिक चांदी उछली और चार साल के उच्चस्तर को छू गई क्योंंकि कोविड-19 के मामले बढऩे से आपूर्ति शृंखला और प्रोतत्साहन से जुड़े कदमों की उम्मीद ने सुरक्षित निवेश के ठिकाने की मांग में इजाफा किया। उसे कॉमेक्स सिल्वर से भी सहारा मिला जो उछलकर 20 डॉलर पर पहुंच गया, जो सितंबर 2016 के बाद का सर्वोच्च स्तर है। अभी चांदी अपनी तेज चाल बनाए रख सकती है। अंतरराष्ट्रीय सोने की ट्रेडिंग करीब 1,826 डॉलर प्रति आउंस पर हो रही है।
सामान्य तौर पर चांदी की कीमत सोने की कीमत का पीछा करती है। हाल में सोने की कीमतें अब तक के सर्वोच्च स्तर 49,348 रुपये के स्तर पर पहुंच गई थी और अब चांदी भी सोने के रुख का पीछा कर रही है और ऊपर की ओर बढ़ रही है। जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी ने खुलासा किया है कि वैश्विक स्तर पर कोरोना के मामले 1.45 करोड़ तक पहुंच गए हैं और करीब 6 लाख लोगों की जान जा चुकी है।