facebookmetapixel
पोर्टफोलियो में हरा रंग भरा ये Paint Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा – डिमांड में रिकवरी से मिलेगा फायदा, खरीदेंYear Ender: क्या 2026 में महंगाई की परिभाषा बदलेगी? नई CPI सीरीज, नए टारगेट व RBI की अगली रणनीतिGold–Silver Outlook 2026: सोना ₹1.60 लाख और चांदी ₹2.75 लाख तक जाएगीMotilal Oswal 2026 stock picks: नए साल में कमाई का मौका! मोतीलाल ओसवाल ने बताए 10 शेयर, 46% तक रिटर्न का मौकाYear Ender: 2025 में चुनौतियों के बीच चमका शेयर बाजार, निवेशकों की संपत्ति ₹30.20 लाख करोड़ बढ़ीYear Ender: 2025 में RBI ने अर्थव्यवस्था को दिया बूस्ट — चार बार रेट कट, बैंकों को राहत, ग्रोथ को सपोर्टPAN-Aadhaar लिंक करने की कल है आखिरी तारीख, चूकने पर भरना होगा जुर्माना2026 में मिड-सेगमेंट बनेगा हाउसिंग मार्केट की रीढ़, प्रीमियम सेगमेंट में स्थिरता के संकेतYear Ender 2025: IPO बाजार में सुपरहिट रहे ये 5 इश्यू, निवेशकों को मिला 75% तक लिस्टिंग गेनIDFC FIRST ने HNIs के लिए लॉन्च किया इनवाइट-ओनली प्रीमियम कार्ड ‘Gaj’; जानें क्या है खासियत

कमजोरी बने रहने के संकेत, शार्ट पोजीशन बढ़ीं, तेजड़िए भी सुस्त पड़े

Last Updated- December 05, 2022 | 9:10 PM IST

बुधवार को बाजार में आए ब्रेकआउट के बाद यह संभावना पहले से ही थी कि गुरुवार को कंसॉलिडेशन आएगा लेकिन सुबह बाजार फ्लैट खुलने के बाद निफ्टी वायदा ऊपर में 4795 तक पहुंचा और उसके बाद शार्ट पोजीशन बनने से काफी तेजी से नीचे आकर 4710 के स्तर तक पहुंचा।


निफ्टी अप्रैल वायदा 4800 के रेसिस्टेंस लेवल से तेजी से उतर कर 4700 के सपोर्ट लेवल पर आने से लगता है कि मंदड़ियों ने ताजा शार्ट पोजीशन ले ली है। तेजड़ियों पर उनके भारी पड़ने से साफ है कि शुक्रवार को बाजार कमजोरी के साथ खुलेगा।


तेजड़िए निफ्टी के 4800 के स्तर के नजदीक जाने पर थोड़ा असमंजस में थे और सारा दिन लांग पोजीशन लिए रहने के बाद जब वायदा प्रीमियम की जगह डिस्काउंट पर आ गया तो उन्होंने मुनाफावसूली करना शुरू कर दिया।


मंदड़ियों और तेजड़ियों की इस आपाधापी में निफ्टी का ओपन इंटरेस्ट 26.43 लाख शेयरों से यानी 13.21 करोड़ रुपए से बढ़ गया जिससे साफ है कि मंदड़िए शार्ट पोजीशन ले रहे हैं हालांकि कारोबार के खत्म होने तक निफ्टी वायदा  का ओपन इंटरेस्ट करीब 10.90 लाख शेयरों से घट गया था जिससे इस बात के संकेत मिल रहे थे कि तेजड़िए अपनी लांग पोजीशन निपटा रहे हैं।


तेजड़ियों ने केवल निफ्टी फ्यूचर्स में ही नहीं बल्कि रिलायंस, एल ऐंड टी और इंफोसिस जैसे स्टॉक वायदा में भी कारोबार खत्म होने से घंटा भर पहले ही अपने पोजीशन निपटा लीं। रिलायंस 2519 रु. के स्तर तक जाने के बाद 2463 पर आ गया जबकि इसका  ओपन इंटरेस्ट भी 2.1 फीसदी घट गया। इसी तरह एल ऐंड टी भी 2740 से घटकर 2672 पर बंद हुआ और इसका ओपन इंटरेस्ट 1.9 फीसदी घट गया।

First Published - April 10, 2008 | 11:00 PM IST

संबंधित पोस्ट