facebookmetapixel
Year Ender: 42 नए प्रोजेक्ट से रेलवे ने सबसे दुर्गम इलाकों को देश से जोड़ा, चलाई रिकॉर्ड 43,000 स्पेशल ट्रेनें2026 में भारत-पाकिस्तान में फिर होगी झड़प? अमेरिकी थिंक टैंक का दावा: आतंकी गतिविधि बनेगी वजहपर्यटकों को आकर्षित करने की कोशिशों के बावजूद भारत में पर्यटन से होने वाली कमाई इतनी कम क्यों है?क्या IPOs में सचमुच तेजी थी? 2025 में हर 4 में से 1 इश्यू में म्युचुअल फंड्स ने लगाया पैसानया साल, नए नियम: 1 जनवरी से बदल जाएंगे ये कुछ जरूरी नियम, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा!पोर्टफोलियो में हरा रंग भरा ये Paint Stock! मोतीलाल ओसवाल ने कहा – डिमांड में रिकवरी से मिलेगा फायदा, खरीदेंYear Ender: क्या 2026 में महंगाई की परिभाषा बदलेगी? नई CPI सीरीज, नए टारगेट व RBI की अगली रणनीतिGold–Silver Outlook 2026: सोना ₹1.60 लाख और चांदी ₹2.75 लाख तक जाएगीMotilal Oswal 2026 stock picks: नए साल में कमाई का मौका! मोतीलाल ओसवाल ने बताए 10 शेयर, 46% तक रिटर्न का मौकाYear Ender: 2025 में चुनौतियों के बीच चमका शेयर बाजार, निवेशकों की संपत्ति ₹30.20 लाख करोड़ बढ़ी

निफ्टी में कमजोरी फिलहाल बनी रहने के संकेत

Last Updated- December 07, 2022 | 12:43 AM IST

निफ्टी मंगलवार को लगातार तीसरे दिन अपने 200 दिनों के मूविंग ऐवरेज को तोड नहीं पाया जिससे बाजार में ताजा कमजोरी के संकेत बन रहे हैं।


मंदड़ियों ने ताजा शार्ट पोजीशन ले ली हैं और मई वायदा का ओपन इंटरेस्ट 11.6 फीसदी बढ़ गया है जबकि निफ्टी का डिस्काउंट भी 5 अंकों से बढ़कर इंट्राडे में 25 अंक हो गया। तेजड़ियों का उत्साह भई ठंडा पड़ता जा रहा है और बेंचमार्क इंडेक्स भी अहम सपोर्ट लेवल से नीचे चला गया।

निफ्टी 5060 तक फिसलने के बाद 5100 पर रहा जबकि सेंसेक्स 17,500 से नीचे आकर 17,320 अंकों पर रहा। ऑप्शन सौदों में बाजार की कमजोरी दिख रही है, इन द मनी कॉल के खरीदार और इन द मनी पुट के बिकवाल अपनी पोजीशन कवर करते देखे गए। 5000 के स्ट्राइक प्राइस पर कॉल ऑप्शंस में शार्ट कवरिंग रही और 5100 के स्ट्राइक प्राइस पर कॉल की बिकवाली रही जिससे संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले समय में निफ्टी 5100 से नीचे कारोबार करेगा।

पुट के बिकवाल भी अपनी पोजीशन 4900 और 5000 के स्तर पर कवरिंग देखी गई और इसका ओपन इंटरेस्ट बिकवाल की तुलना में खरीदार ज्यादा होने के बावजूद पांच फीसदी घट गया। इस महीने निफ्टी के लिए 4800 का स्तर तगड़े सपोर्ट के रूप में काम कर रहा है। हालांकि 4800 के स्तर पर पुट ऑप्शंस में ट्रेडिंग वॉल्यूम कमजोर ही रहा जिससे संकेत मिलते हैं कि कारोबारियों में खरीदारी का उत्साह नहीं है।

एम्बिट कैपिटल के टेक्निकल एनालिस्ट आशीष श्राफ के मुताबिक इस हफ्ते के चार्ट के मुताबिक निफ्टी ने जो दस और बीस दिन के मूविंग ऐवरेज को तोड़ा था वह इतने अनमने ढंग से तोड़ा है कि अगर निफ्टी 5090 का स्तर तोड़ता है तो फिर इसमें भारी गिरावट आ सकती है और निफ्टी 4940 के स्तर तक जा सकता है।

निफ्टी का पुट और कॉल ऑप्शंस ओपन इंटरेस्ट का रेशियो यानी पीसीआर 1.45 से बढ़कर 1.47 हो गया है जबकि आईवी यानी इंप्लाइड वोलाटैलिटी 23-24 फीसदी के आसपास चल रही है, एट द मनी ऑप्शंस का आईवी 23 फीसदी के करीब है। कुल स्टॉक फ्यूचर्स की बात करें तो इसका ओपन इंटरेस्ट कुल 28,289 करोड़ रुपए का रहा।

First Published - May 20, 2008 | 9:58 PM IST

संबंधित पोस्ट