facebookmetapixel
वेनेजुएला संकट: भारत के व्यापार व तेल आयात पर भू-राजनीतिक उथल-पुथल से फिलहाल कोई असर नहींसोमनाथ मंदिर: 1026 से 2026 तक 1000 वर्षों की अटूट आस्था और गौरव की गाथाT20 World Cup: भारत क्रिकेट खेलने नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम, ICC से बाहर मैच कराने की मांगसमान अवसर का मैदान: VI को मिलने वाली मदद सिर्फ उसी तक सीमित नहीं होनी चाहिए1985–95 क्यों आज भी भारत का सबसे निर्णायक दशक माना जाता हैमनरेगा भ्रष्टाचार का पर्याय बना, विकसित भारत-जी राम-जी मजदूरों के लिए बेहतर: शिवराज सिंह चौहानLNG मार्केट 2025 में उम्मीदों से रहा पीछे! चीन ने भरी उड़ान पर भारत में खुदरा बाजार अब भी सुस्त क्यों?उत्पाद शुल्क बढ़ते ही ITC पर ब्रोकरेज का हमला, शेयर डाउनग्रेड और कमाई अनुमान में भारी कटौतीमझोले और भारी वाहनों की बिक्री में लौटी रफ्तार, वर्षों की मंदी के बाद M&HCV सेक्टर में तेजीदक्षिण भारत के आसमान में नई उड़ान: अल हिंद से लेकर एयर केरल तक कई नई एयरलाइंस कतार में

Signature Global IPO Listing:कमजोर बाजार में भी हुई दमदार एंट्री, 15 फीसदी का मुनाफा

रीयल एस्टेट डेवलपर सिग्नेचर के शेयरो की लिस्टिंग के लिए पहले 4 अक्टूबर की तारीख तय थी, लेकिन सेबी के नए नियमों के तहत यह तारीख से पहले ही लिस्ट हो गया।

Last Updated- September 27, 2023 | 11:00 AM IST
Nephrocare Health IPO Allotment

Signature Global IPO Listing: सिग्नेचर ग्लोबल (Signature Global) के शेयरों की आज स्टॉक मार्केट में एंट्री हो गई है। रीयल एस्टेट डेवलपर सिग्नेचर के शेयरो की लिस्टिंग के लिए पहले 4 अक्टूबर की तारीख तय थी, लेकिन सेबी के नए नियमों के तहत यह तारीख से पहले ही लिस्ट हो गया।

भाव की बात करें तो निवेशकों को इसके शेयर 385 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। कमजोर बाजार में भी आज बीएसई पर इसकी 445 रुपये पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 15.58 फीसदी लिस्टिंग गेन मिला है।

फिलहाल शेयरों पर नजर डालें तो लिस्टिंग के बाद भी शेयरों में तेजी बरकरार है। खबर लिखने तक इसके शेयर 447.15 रुपये के भाव पर हैं यानी कि आईपीओ निवेशक अब 16.14 फीसदी मुनाफे में हैं।

ये भी पढ़ें- JSW Infra IPO: दूसरे दिन 2.13 गुना हुआ सब्सक्राइब, 13.62 करोड़ शेयरों के लिए मिली 29.02 करोड़ बोलियां

कब खुला था आईपीओ
ये आईपीओ 20-22 सितंबर तक खुला था। 730 करोड़ रुपये का आईपीओ ओवरऑल 12.50 गुना भरा था। इश्यू के तह 603 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसमें क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 13.37 गुना, नॉन- इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का हिस्सा 14.24 गुना और खुदरा निवेशकों का हिस्सा 7.17 गुना सब्सक्राइब हुआ था। ऑफर फॉर सेल की बात करें तो इसके तहत इंटरनेशनल फाइनेंस ने 127 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की है।

कंपनी के बारे में

रीयल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी सिग्नेटर दिल्ली एनसीआर में कारोबर करती है। कंपनी का मेन फोकस मिड-सेगमेंट के घरों पर है। मार्च 2023 के आंकड़ों के हिसाब से यह 27965 आवासीय और कॉमर्शिय यूनिट्स बेच चुकी है।

ये भी पढ़ें- Zaggle IPO Listing: जैगल प्रीपेड की शेयर बाजार में धीमी शुरुआत

कंपनी की वित्तीय सेहत पर नजर डालें तो वित्त वर्ष 2020 में इसे 56.57 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। अगले ही वित्त वर्ष घाटा बढ़कर यह 86.28 करोड़ रुपये और फिर वित्त वर्ष 2022 में यह घाटा बढ़कर 115.50 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। हालांकि पिछले वित्त वर्ष 2023 में स्थिति थोड़ी सुधरी और शुद्ध घाटा घटकर 63.72 करोड़ रुपये पर आ गया।

 

First Published - September 27, 2023 | 11:00 AM IST

संबंधित पोस्ट