facebookmetapixel
Dividend Stocks: 250% का तगड़ा डिविडेंड! फार्मा कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेITR Filing: 15 सितंबर तक भरना है इनकम टैक्स रिटर्न, डेडलाइन मिस की तो लगेगा भारी जुर्माना‘पूरा देश आपके साथ है’, हिंसा प्रभावित मणिपुर में बोले PM: अपने बच्चों के भविष्य के लिए शांति अपनाएंमिजोरम को मिला पहला रेलवे लाइन, राजधानी एक्सप्रेस से दिल्ली-आइजोल सीधा जुड़ा; PM ने दिखाई हरी झंडीUpcoming IPO: अगले हफ्ते में खुलेंगे इन कंपनियों के IPO, निवेशक रखें ध्यानघर खरीदने से पहले यह जानना जरूरी! RTMI या UC, कौन सा सही?Jio Financial चेयरमैन कामथ ने जताई खुदरा ऋण बढ़ने की चिंताअमेरिका के राजदूत गोर बोले- भारत में श्रम सुधार से बढ़ेगा व्यापार अवसरम्युचुअल फंड में महिलाओं और छोटे शहरों से निवेश पर डिस्ट्रीब्यूटर्स को मिलेगा बोनसइन्फोसिस के बाद अब टीसीएस और विप्रो भी ला सकती हैं शेयर बायबैक ऑफर

कम अवधि के म्युचुअल फंड ने की शांत वापसी

Last Updated- December 05, 2022 | 4:33 PM IST

हाल-फिलहाल गिरते बाजार के बीच कम अवधि के डेट फंड के प्रदर्शन ने निवेशकों को अपनी निवेश प्राथमिकता बदलने पर मजबूर कर दिया है। इसका कारण निश्चित अवधि के मैच्योरिटी प्लान का फीका प्रदर्शन भी रहा है।


अगर वर्तमान स्थिति जारी रहती है तो सभी डेट फंड में कम अवधि वाले डेट फंड के वापस लौटने के आसार हैं।


कोलकाता स्थित एसकेपी सिक्योरिटीज के शोध के अनुसार एसटीएफ को तीन मुख्य विभागों में विभाजित किया गया है-गिल्ट फंड(कम अवधि),लिक्विड फंड और लिक्विड प्लस फंड। इनकी अवधि तीन से छह महीने होती है।


तीन महीनों में एसटीएफ से होने वाली धन वापसी 2.15 फीसदी रही जबकि गिल्ट फंड, लिक्विड फंड और लिक्विड प्लस फंड से वापसी क्रमश: 2.02 फीसदी,1.87 फीसदी और 2.09 फीसदी रही।


इसी प्रकार पिछले छह महीनों में गिल्ट फंड, लिक्विड फंड और लिक्विड प्लस फंड से होने वाली वापसी क्रमश: 3.79 फीसदी, 3.69 फीसदी और 4.12 फीसदी रही जबकि इसकी तुलना में डेट फंड से 4.31 फीसदी का लाभ मिला था।


अगर सालाना वापसी के नजरिये से विचार किया जाय तो सिर्फ लिक्विड प्लस फंड ही एसटीएफ फंड से बेहतर रहे। एसटीएफ फंडों की वापसी 7.38 फीसदी रही जबकि लिक्विड फंड से 8.10 फीसदी की वापसी मिली थी।


इन कारणों से इन फंडों में निवेश की प्रवृत्ति बढ़ रही है और निवेशक इस प्रकार के फंड की ओर आकर्षित हो रहे हैं।


ब्याज दरों के अपने उच्चतम स्तर पर होने और बढ़ती मंहगाई के चलते नियम कानूनों में रद्दोबदल की कम आशंका के चलते और क्रेडिट ग्रोथ में धीमेपन के चलते एसटीएफ की लोकप्रियता बढ़ने के आसार हैं।


जहां लगभग सभी एफएमपीस( तिमाही ) में खास वृध्दि के आसार दिखाई नही दे रहे हैं। वहीं एसटीएफ इसके दूसरे छोर पर खडे हैं। इसके अलावा एसटीएफ में मौजूदा प्रतिभूतियों का अगर कोई फंड मैनेजर बेहतर फायदा उठाये तो इससे अच्छी वापसी पायी जा सकती है।


इस संदर्भ में एसटीएफ निवेशकों के लिये एक योग्य विकल्प होगा जो कि लिक्विड और लिक्विड फंड में निवेश करके सीधी आय कमाना चाहते हैं।
 
 

First Published - March 13, 2008 | 6:20 PM IST

संबंधित पोस्ट