facebookmetapixel
India-EU FTA: ‘मदर ऑफ ऑल डील्स’ में भारत के 93% से ज्यादा सामानों को 27 यूरोपीय देशों में ड्यूटी-फ्री एंट्रीBank Stock पर 3 ब्रोकरेज ने ₹1,500 का दिया टारगेट, शेयर 4% चढ़ा; खरीदें या मुनाफा काटें?GAIL Dividend 2026: गेल डिविडेंड 2026 को लेकर बड़ा संकेत, रिकॉर्ड डेट भी तयमोतीलाल ओसवाल ने इन 5 स्टॉक्स को बनाया फंडामेंटल पिक, 32% तक अपसाइड के दिये टारगेट6 साल बाद फिर नंबर 2! विदेशी निवेशकों की मेहरबानी से SBI का मार्केट कैप ₹9.60 लाख करोड़, ICICI Bank को पछाड़ाIndia-EU FTA: भारत-EU के बीच FTA पर साइन, पीएम मोदी ने किया ऐलानShadowfax Technologies IPO डिस्काउंट पर लिस्ट होगा? जानें लिस्टिंग डेट और क्या कहता है जीएमपीडिस्काउंट vs डिमांड: Maruti Suzuki की Q3 कहानी में कौन पड़ेगा भारी? चेक करें 4 ब्रोकरेज की रायIT Stock: शानदार नतीजों के बाद बनेगा रॉकेट! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ दिया 53% अपसाइड का टारगेटGold and Silver Price Today: सोना नए ​शिखर पर, चांदी ₹3.56 लाख के पार नई ऊंचाई पर

New India Assurance का शेयर 11% लुढ़का, इस वजह से शेयरों में आई गिरावट

BSE पर न्यू इंडिया एश्योरेंस का शेयर आज 11.05 प्रतिशत या 32.15 रुपये गिरकर 258.80 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

Last Updated- February 12, 2024 | 2:01 PM IST
Share Market

न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (New India Assurance) के शेयरों में सोमवार को 11 प्रतिशत की गिरावट आई। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के मुनाफे में गिरावट की वजह से बीमा कंपनी के शेयरों में यह गिरावट आई है।

BSE पर न्यू इंडिया एश्योरेंस का शेयर आज 11.05 प्रतिशत या 32.15 रुपये गिरकर 258.80 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, NSE पर न्यू इंडिया एश्योरेंस के शेयर 11.15 प्रतिशत या 32.45 रुपये की गिरावट के साथ 258.50 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे।

इसके अलावा 30 शेयरों वाला बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स दोपहर या मध्य सेशन में 384.01 अंक या 0.54 प्रतिशत फिसलकर 71,211.48 पर कारोबार कर रहा था, जबकि एनएसई निफ्टी 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,660.65 अंक पर कारोबार कर रहा था।

दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 4.5% घटा

न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी (New India Assurance) ने शुक्रवार को अपने तिमाही नतीजों का ऐलान किया था। अंडरराइटिंग घाटे के कारण दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में कंपनी का नेट मुनाफा 4.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 715 करोड़ रुपये रहा था। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 749 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था।

कंपनी ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि 2023-24 की तीसरी तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 10,630 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 9,746 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा तिमाही के दौरान ग्रॉस प्रीमियम सितारन बढ़कर 10,665 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 9,243 करोड़ रुपये था।

First Published - February 12, 2024 | 2:01 PM IST

संबंधित पोस्ट