facebookmetapixel
Stock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार तीसरे दिन गिरावट, वजह क्या है?राज्यों का विकास पर खर्च सच या दिखावा? CAG ने खोली बड़ी पोल2026 में शेयर बाजार के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद, ABSL AMC का 10-12% रिटर्न का अनुमाननिवेश के 3 बड़े मिथ टूटे: न शेयर हमेशा बेहतर, न सोना सबसे सुरक्षित, न डायवर्सिफिकेशन नुकसानदेहजोमैटो और ब्लिंकिट की पैरेट कंपनी Eternal पर GST की मार, ₹3.7 करोड़ का डिमांड नोटिस मिलासरकार ने जारी किया पहला अग्रिम अनुमान, FY26 में भारत की अर्थव्यवस्था 7.4% की दर से बढ़ेगीDefence Stocks Rally: Budget 2026 से पहले डिफेंस शेयरों में हलचल, ये 5 स्टॉक्स दे सकते हैं 12% तक रिटर्नTyre Stock: 3-6 महीने में बनेगा अच्छा मुनाफा! ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें, ₹4140 दिया टारगेटकमाई अच्छी फिर भी पैसा गायब? जानें 6 आसान मनी मैनेजमेंट टिप्सSmall-Cap Funds: 2025 में कराया बड़ा नुकसान, क्या 2026 में लौटेगी तेजी? एक्सपर्ट्स ने बताई निवेश की सही स्ट्रैटेजी

बैंक समर्थित निजी बीमा फर्मों के शेयर में आई गिरावट

एसबीआई लाइफ और एचडीएफसी लाइफ के शेयरों में 5% तक गिरावट; नियामकीय बदलाव को कंपनियों ने अफवाह बताया

Last Updated- November 28, 2024 | 11:12 PM IST
Insurance

बैंक समर्थित निजी जीवन बीमा कंपनियों के शेयर गुरुवार को इस खबर के बाद लुढ़क गए कि बीमा नियामक आईआरडीएआई बीमा कंपनियों के कुल बैंकएश्योरेंस कारोबार में मूल बैंक की हिस्सेदारी 50 फीसदी तक सीमित कर सकता है।

भारतीय स्टेट बैंक समर्थित एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने अपने शेयर की कीमतों में 5.10 फीसदी की गिरावट दर्ज की जबकि एचडीएफसी बैंक समर्थित एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का शेयर 3.36 फीसदी टूट गया।

इसी तरह मैक्स फाइनैंशियल समर्थित मैक्स लाइफ इंश्योरेंस का शेयर 4.02 फीसदी गिर गया। हालांकि आईसीआईसीआई बैंक समर्थित आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के शेयर भाव में 1.62 फीसदी का इजाफा हुआ।
इस रिपोर्ट के बाद निजी क्षेत्र की अग्रणी बीमा कंपनियों एचडीएफसी लाइफ और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने नियामक के इस कदम को लेकर जानकारी होने से इनकार किया।

एक्सचेंज को भेजी सूचना में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने कहा, आईआरडीएआई के साथ हमारी लगातार बातचीत व संपर्क के तहत हमें इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है। एचडीएफसी लाइफ ने भी एक्सचेंज को भेजी गई अधिसूचना में कहा कि यह रिपोर्ट कयासबाजी है। कंपनी ने एक्सचेंज को स्पष्ट किया, यह खबर अफवाहों पर आधारित है और हम स्पष्ट तौर पर कहना चाहेंगे कि जिस सूचना का जिक्र किया गया है वह असत्य है। संगठन के तौर पर हमारा मानना है कि ऐसे महत्वपूर्ण मामलों पर नियामकीय बदलाव मोटे तौर पर उद्योग से विस्तार से चर्चा के बाद किया जाता है।

सीएनबीसी टीवी-18 की रिपोर्ट के मुताबिक, आईआरडीएआई बीमा कंपनियों के कारोबार के संकेंद्रण को लेकर चिंतित है, जो बैंकएश्योरेंस पर निर्भर है और अनुमान है कि उनसे कहा गया होगा कि बैंकों के जरिये सृजित होने वाले कारोबार की सीमा 50 फीसदी तक सीमित की जानी चाहिए।

रिपोर्ट में कहा गया है कि आईआरडीएआई बैंकएश्योरेंस कारोबार में मूल बैंकों की हिस्सेदारी की निगरानी कर रहा है और बीमा कंपनियों को मूल बैंकों पर निर्भरता कम करने के लिए एक आसान रास्ता देने पर विचार किया जा सकता है।
बैंकएश्योरेंस, बैंक व बीमा कंपनियों के बीच साझेदारी है, जो बैंक की शाखाओं के जरिये बीमा उत्पाद बेचने के लिए होता है।

वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में, एसबीआई लाइफ को बैंकएश्योरेंस चैनल से 60 फीसदी कारोबार मिला, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल को 29 फीसदी, जबकि एलआईसी को 4 फीसदी कारोबार मिला। मैक्स लाइफ को बैंकएश्योरेंस से 52 फीसदी कारोबार प्राप्त हुआ और एचडीएफसी लाइफ को बैंकएश्योरेंस से 65 फीसदी कारोबार हासिल हुआ।

First Published - November 28, 2024 | 11:12 PM IST

संबंधित पोस्ट