facebookmetapixel
विश्व हृदय दिवस 2025: अब सिर्फ बुजुर्गों को नहीं, युवाओं को भी हार्ट अटैक का खतराIRCTC Ticket Booking: दिवाली पर घर जानें की तैयारी? जानें एक महीने में कितनी बार बुक कर सकते हैं ट्रेन टिकट₹30,000 करोड़ के बंपर ऑर्डर से चमकेगा Defence PSU स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ₹490 तक भरेगा उड़ानएयरपोर्ट फ्रेमवर्क को उड़ान से पहले झटकाOctober Bank Holidays List: त्योहारी मौसम में बैंक बंद! जानें कब-कब रहेगी छुट्टी; देखें RBI की हॉलिडे लिस्टकेबल एंड वायर सेक्टर के इन 2 स्टॉक्स पर रखें नजर, दमदार ग्रोथ आउटलुक पर मोतीलाल ओसवाल बुलिशउत्तर प्रदेश में 34,000 करोड़ रुपये के रक्षा और एयरोस्पेस निवेश दर्जकेंद्र ने संसदीय समितियों का कार्यकाल दो साल करने का दिया संकेतशैलेश चंद्रा होंगे टाटा मोटर्स के नए एमडी-सीईओ, अक्टूबर 2025 से संभालेंगे कमानदिल्ली बीजेपी का नया कार्यालय तैयार, PM Modi आज करेंगे उद्घाटन; जानें 5 मंजिला बिल्डिंग की खास बातें

बैंक समर्थित निजी बीमा फर्मों के शेयर में आई गिरावट

एसबीआई लाइफ और एचडीएफसी लाइफ के शेयरों में 5% तक गिरावट; नियामकीय बदलाव को कंपनियों ने अफवाह बताया

Last Updated- November 28, 2024 | 11:12 PM IST
Insurance

बैंक समर्थित निजी जीवन बीमा कंपनियों के शेयर गुरुवार को इस खबर के बाद लुढ़क गए कि बीमा नियामक आईआरडीएआई बीमा कंपनियों के कुल बैंकएश्योरेंस कारोबार में मूल बैंक की हिस्सेदारी 50 फीसदी तक सीमित कर सकता है।

भारतीय स्टेट बैंक समर्थित एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने अपने शेयर की कीमतों में 5.10 फीसदी की गिरावट दर्ज की जबकि एचडीएफसी बैंक समर्थित एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का शेयर 3.36 फीसदी टूट गया।

इसी तरह मैक्स फाइनैंशियल समर्थित मैक्स लाइफ इंश्योरेंस का शेयर 4.02 फीसदी गिर गया। हालांकि आईसीआईसीआई बैंक समर्थित आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के शेयर भाव में 1.62 फीसदी का इजाफा हुआ।
इस रिपोर्ट के बाद निजी क्षेत्र की अग्रणी बीमा कंपनियों एचडीएफसी लाइफ और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने नियामक के इस कदम को लेकर जानकारी होने से इनकार किया।

एक्सचेंज को भेजी सूचना में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने कहा, आईआरडीएआई के साथ हमारी लगातार बातचीत व संपर्क के तहत हमें इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है। एचडीएफसी लाइफ ने भी एक्सचेंज को भेजी गई अधिसूचना में कहा कि यह रिपोर्ट कयासबाजी है। कंपनी ने एक्सचेंज को स्पष्ट किया, यह खबर अफवाहों पर आधारित है और हम स्पष्ट तौर पर कहना चाहेंगे कि जिस सूचना का जिक्र किया गया है वह असत्य है। संगठन के तौर पर हमारा मानना है कि ऐसे महत्वपूर्ण मामलों पर नियामकीय बदलाव मोटे तौर पर उद्योग से विस्तार से चर्चा के बाद किया जाता है।

सीएनबीसी टीवी-18 की रिपोर्ट के मुताबिक, आईआरडीएआई बीमा कंपनियों के कारोबार के संकेंद्रण को लेकर चिंतित है, जो बैंकएश्योरेंस पर निर्भर है और अनुमान है कि उनसे कहा गया होगा कि बैंकों के जरिये सृजित होने वाले कारोबार की सीमा 50 फीसदी तक सीमित की जानी चाहिए।

रिपोर्ट में कहा गया है कि आईआरडीएआई बैंकएश्योरेंस कारोबार में मूल बैंकों की हिस्सेदारी की निगरानी कर रहा है और बीमा कंपनियों को मूल बैंकों पर निर्भरता कम करने के लिए एक आसान रास्ता देने पर विचार किया जा सकता है।
बैंकएश्योरेंस, बैंक व बीमा कंपनियों के बीच साझेदारी है, जो बैंक की शाखाओं के जरिये बीमा उत्पाद बेचने के लिए होता है।

वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में, एसबीआई लाइफ को बैंकएश्योरेंस चैनल से 60 फीसदी कारोबार मिला, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल को 29 फीसदी, जबकि एलआईसी को 4 फीसदी कारोबार मिला। मैक्स लाइफ को बैंकएश्योरेंस से 52 फीसदी कारोबार प्राप्त हुआ और एचडीएफसी लाइफ को बैंकएश्योरेंस से 65 फीसदी कारोबार हासिल हुआ।

First Published - November 28, 2024 | 11:12 PM IST

संबंधित पोस्ट