facebookmetapixel
Q3 Results: Sun Pharma से लेकर GAIL और IDFC first bank तक, आज 72 से ज्यादा कंपनियों के नतीजेBudget Day Stock: मार्केट एक्सपर्ट ने बताया बजट डे के लिए मल्टीबैगर PSU स्टॉक, चेक कर लें टारगेट प्राइसBudget 2026: कब और कहां देखें निर्मला सीतारमण का भाषण, डेट और लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारीबुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजर

बैंक समर्थित निजी बीमा फर्मों के शेयर में आई गिरावट

एसबीआई लाइफ और एचडीएफसी लाइफ के शेयरों में 5% तक गिरावट; नियामकीय बदलाव को कंपनियों ने अफवाह बताया

Last Updated- November 28, 2024 | 11:12 PM IST
Insurance

बैंक समर्थित निजी जीवन बीमा कंपनियों के शेयर गुरुवार को इस खबर के बाद लुढ़क गए कि बीमा नियामक आईआरडीएआई बीमा कंपनियों के कुल बैंकएश्योरेंस कारोबार में मूल बैंक की हिस्सेदारी 50 फीसदी तक सीमित कर सकता है।

भारतीय स्टेट बैंक समर्थित एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने अपने शेयर की कीमतों में 5.10 फीसदी की गिरावट दर्ज की जबकि एचडीएफसी बैंक समर्थित एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का शेयर 3.36 फीसदी टूट गया।

इसी तरह मैक्स फाइनैंशियल समर्थित मैक्स लाइफ इंश्योरेंस का शेयर 4.02 फीसदी गिर गया। हालांकि आईसीआईसीआई बैंक समर्थित आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के शेयर भाव में 1.62 फीसदी का इजाफा हुआ।
इस रिपोर्ट के बाद निजी क्षेत्र की अग्रणी बीमा कंपनियों एचडीएफसी लाइफ और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने नियामक के इस कदम को लेकर जानकारी होने से इनकार किया।

एक्सचेंज को भेजी सूचना में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने कहा, आईआरडीएआई के साथ हमारी लगातार बातचीत व संपर्क के तहत हमें इस तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है। एचडीएफसी लाइफ ने भी एक्सचेंज को भेजी गई अधिसूचना में कहा कि यह रिपोर्ट कयासबाजी है। कंपनी ने एक्सचेंज को स्पष्ट किया, यह खबर अफवाहों पर आधारित है और हम स्पष्ट तौर पर कहना चाहेंगे कि जिस सूचना का जिक्र किया गया है वह असत्य है। संगठन के तौर पर हमारा मानना है कि ऐसे महत्वपूर्ण मामलों पर नियामकीय बदलाव मोटे तौर पर उद्योग से विस्तार से चर्चा के बाद किया जाता है।

सीएनबीसी टीवी-18 की रिपोर्ट के मुताबिक, आईआरडीएआई बीमा कंपनियों के कारोबार के संकेंद्रण को लेकर चिंतित है, जो बैंकएश्योरेंस पर निर्भर है और अनुमान है कि उनसे कहा गया होगा कि बैंकों के जरिये सृजित होने वाले कारोबार की सीमा 50 फीसदी तक सीमित की जानी चाहिए।

रिपोर्ट में कहा गया है कि आईआरडीएआई बैंकएश्योरेंस कारोबार में मूल बैंकों की हिस्सेदारी की निगरानी कर रहा है और बीमा कंपनियों को मूल बैंकों पर निर्भरता कम करने के लिए एक आसान रास्ता देने पर विचार किया जा सकता है।
बैंकएश्योरेंस, बैंक व बीमा कंपनियों के बीच साझेदारी है, जो बैंक की शाखाओं के जरिये बीमा उत्पाद बेचने के लिए होता है।

वित्त वर्ष 25 की पहली छमाही में, एसबीआई लाइफ को बैंकएश्योरेंस चैनल से 60 फीसदी कारोबार मिला, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल को 29 फीसदी, जबकि एलआईसी को 4 फीसदी कारोबार मिला। मैक्स लाइफ को बैंकएश्योरेंस से 52 फीसदी कारोबार प्राप्त हुआ और एचडीएफसी लाइफ को बैंकएश्योरेंस से 65 फीसदी कारोबार हासिल हुआ।

First Published - November 28, 2024 | 11:12 PM IST

संबंधित पोस्ट