facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

1100% रिटर्न वाली कंपनी को Adani समेत 3 बड़ी कंपनियों से मिले ₹350 करोड़ के ऑर्डर

कंपनी को अदाणी ग्रुप, इराक की अल सभा ग्रुप और ऑस्ट्रेलिया की पावरलिंक क्वींसलैंड से कुल 350 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं।

Last Updated- March 03, 2025 | 3:33 PM IST
Transformers & Rectifiers

ट्रांसफॉर्मर बनाने वाली स्मॉलकैप कंपनी ट्रांसफॉर्मर्स और रेक्टिफायर्स (इंडिया) लिमिटेड (TRIL) की झोली में एक बड़ी कामयाबी आई है। कंपनी को अदाणी ग्रुप, इराक की अल सभा ग्रुप और ऑस्ट्रेलिया की पावरलिंक क्वींसलैंड से कुल 350 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिले हैं।

सबसे बड़ा ऑर्डर अदाणी ग्रुप ने दिया है, जो 272 करोड़ रुपये का है। इसके तहत TRIL को ट्रांसफॉर्मर और रिएक्टर की सप्लाई करनी होगी, जिसे अगले वित्तीय वर्ष तक डिलीवर किया जाएगा।

इसके अलावा, TRIL को इराक और ऑस्ट्रेलिया से भी जबरदस्त ऑर्डर मिले हैं। अल सभा ग्रुप (इराक) और पावरलिंक क्वींसलैंड (ऑस्ट्रेलिया) ने मिलकर 78 करोड़ रुपये के ट्रांसफॉर्मर मंगवाए हैं। यह कंपनी के इंटरनेशनल मार्केट में बढ़ती पहुंच को दिखाता है।

बात सिर्फ ऑर्डर तक ही सीमित नहीं है, बल्कि कंपनी की कमाई भी जबरदस्त बढ़ी है। Q3 FY25 में TRIL का मुनाफा 252.92% उछलकर 55.48 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि राजस्व 51.44% बढ़कर 559.36 करोड़ रुपये हो गया।

शेयर बाजार में भी TRIL का प्रदर्शन बढ़िया है। हालांकि, सोमवार को खबर लिखे जाने तक कंपनी का शेयर बीएसई पर 6.04% गिरकर 362 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में 105% और दो साल में 1102% का रिटर्न दिया है। हालांकि, बीते छह महीने में कंपनी के शेयर 0.06% और पिछले तीन महीने में 25% तक लुढ़क चुके हैं। कंपनी का 52 वीक हाई 650.23 और 52 वीक लो 151 है। कंपनी का मार्केट कैप 10,875.01 करोड़ है।

First Published - March 3, 2025 | 3:30 PM IST

संबंधित पोस्ट