facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

दो हिस्सों में ​स्पिल्ट होगा ये SmallCap Jewellery Stock, फेस वैल्यू, शेयर प्राइस पर क्या होगा असर? नोट कर लें रिकॉर्ड डेट

बाजार की हाल की गिरावट में यह स्मालकैप शेयर भी अच्छा-खासा करेक्ट हुआ है। तीन महीने में स्टॉक करीब 25 फीसदी टूटा है। मंगलवार (21 जनवरी) को शेयर में सुस्त शुरुआत हुई।

Last Updated- January 21, 2025 | 1:05 PM IST
Stock Split
Representational Image

Senco Gold Stock Split: जेम्स एंड ज्वैलरी सेक्टर की कंपनी सेन्को गोल्ड (Senco Gold) का शेयर दो हिस्सों में​ ​स्प्लिट होने जा रहा है। कंपनी बोर्ड 1:2 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट को पहले ही मंजूरी दे चुका है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 31 जनवरी 2025 तय की गई है। बाजार की हाल की गिरावट में यह स्मालकैप शेयर भी अच्छा-खासा करेक्ट हुआ है। तीन महीने में स्टॉक करीब 25 फीसदी टूटा है। मंगलवार (21 जनवरी) को शेयर में सुस्त शुरुआत हुई।

Senco Gold: स्टॉक स्प्लिट का क्या होगा असर

सेन्को गोल्ड के स्टॉक ​स्प्लिट होने के बाद स्टॉक की फेस वैल्यू आधी रह जाएगी। फिलहाल, शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति इ​क्विटी शेयर है, जो स्प्लिट के बाद 5 रुपये प्रति इ​क्विटी शेयर रह जाएगी। 31 जनवरी 2025 (रिकॉर्ड डेट) तक सेन्को गोल्ड के जो शेयर धारक होंगे, वे 1:2 स्टॉक स्प्लिट के लिए पात्र होंगे। इसका मतलब कि शेयरधारकों के एक स्‍टॉक दो हो जाएंगे और उनकी फेस वैल्‍यू आधी रह जाएगी. साथ ही साथ शेयर का प्राइस भी उसी अनुपात में एडजस्ट हो जाएगा।

स्टॉक स्प्लिट के जरिए शेयरहोल्डर्स का बेस बढ़ाने और शेयर को निवेशकों को खासकर रिटेल निवेशकों के लिए ज्यादा सुलभ बनाने की योजना है. यह स्‍टॉक स्प्लिट कंपनी की सदस्यता और नियामकीय मंजूरी के बाद तीन महीने के भीतर पूरा हो जाएगा. बता दें, कंपनी Senco Gold & Diamonds ब्रांड के प्रोडक्ट बेचती है। फिलहाल कंपनी देश के 16 राज्यों में मौजूदा है और इसके 150 से ज्यादा शोरूम्स हैं।

Senco Gold: कैसी है शेयर की चाल

सेन्को गोल्ड के स्टॉक मूवमेंट की बात करें, तो हाल की मार्केट गिरावट में यह शेयर अच्छा खासा करेक्ट हुआ है। बीते 3 महीने में स्टॉक 25 फीसदी टूटा है। जबकि अपने 52 हफ्ते के हाई (1,544 रुपये) से शेयर में करीब 34 फीसदी करेक्शन आया है। शेयर का 52 हफ्ते का लो 685 रुपये है। BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 8,335 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

First Published - January 21, 2025 | 11:07 AM IST

संबंधित पोस्ट