Senco Gold Stock Split: जेम्स एंड ज्वैलरी सेक्टर की कंपनी सेन्को गोल्ड (Senco Gold) का शेयर दो हिस्सों में स्प्लिट होने जा रहा है। कंपनी बोर्ड 1:2 के अनुपात में स्टॉक स्प्लिट को पहले ही मंजूरी दे चुका है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 31 जनवरी 2025 तय की गई है। बाजार की हाल की गिरावट में यह स्मालकैप शेयर भी अच्छा-खासा करेक्ट हुआ है। तीन महीने में स्टॉक करीब 25 फीसदी टूटा है। मंगलवार (21 जनवरी) को शेयर में सुस्त शुरुआत हुई।
सेन्को गोल्ड के स्टॉक स्प्लिट होने के बाद स्टॉक की फेस वैल्यू आधी रह जाएगी। फिलहाल, शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति इक्विटी शेयर है, जो स्प्लिट के बाद 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर रह जाएगी। 31 जनवरी 2025 (रिकॉर्ड डेट) तक सेन्को गोल्ड के जो शेयर धारक होंगे, वे 1:2 स्टॉक स्प्लिट के लिए पात्र होंगे। इसका मतलब कि शेयरधारकों के एक स्टॉक दो हो जाएंगे और उनकी फेस वैल्यू आधी रह जाएगी. साथ ही साथ शेयर का प्राइस भी उसी अनुपात में एडजस्ट हो जाएगा।
स्टॉक स्प्लिट के जरिए शेयरहोल्डर्स का बेस बढ़ाने और शेयर को निवेशकों को खासकर रिटेल निवेशकों के लिए ज्यादा सुलभ बनाने की योजना है. यह स्टॉक स्प्लिट कंपनी की सदस्यता और नियामकीय मंजूरी के बाद तीन महीने के भीतर पूरा हो जाएगा. बता दें, कंपनी Senco Gold & Diamonds ब्रांड के प्रोडक्ट बेचती है। फिलहाल कंपनी देश के 16 राज्यों में मौजूदा है और इसके 150 से ज्यादा शोरूम्स हैं।
सेन्को गोल्ड के स्टॉक मूवमेंट की बात करें, तो हाल की मार्केट गिरावट में यह शेयर अच्छा खासा करेक्ट हुआ है। बीते 3 महीने में स्टॉक 25 फीसदी टूटा है। जबकि अपने 52 हफ्ते के हाई (1,544 रुपये) से शेयर में करीब 34 फीसदी करेक्शन आया है। शेयर का 52 हफ्ते का लो 685 रुपये है। BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 8,335 करोड़ रुपये से ज्यादा है।