PNB share price: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार (1 फरवरी) को केंद्रीय बजट 2025 पेश कर दिया। उन्होंने बजट में 12 लाख रुपये की इनकम तक कोई टैक्स नहीं लगाने के प्रस्ताव रखा है। इस घोषणा के बाद एफएमसीजी, कंज्यूमर गुड्स, रियल्टी शेयरों में तेजी देखी गई जबकि हेल्थकेयर, आईटी और फाइनेंशियल शेयर गिरावट में चले गए।
बाजार में इस मिलेजुले रुख के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने दिग्गज पीएसयू बैंकिंग स्टॉक पंजाब एन्ड नेशनल (PNB) को खरीदने की सलाह दी है। पीएनबी के शेयर शनिवार को आयोजित स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में 1.78% गिरकर 99.35 रुपये पर बंद हुए।
ब्रोकरेज ने दिसंबर तिमाही के मजबूत नतीजों के दम पर स्टॉक पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर दिया है। पंजाब एन्ड नेशनल बैंक का दिसंनर तिमाही में मुनाफा 102.8% बढ़कर 4,508 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 2,223 करोड़ रुपये था।
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने शानदार तिमाही नतीजों के दम पर पंजाब एंड नेशनल बैंक (PNB) पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर ‘BUY’ कर दिया है। ब्रोकरेज ने बैंक पर लॉन्ग टर्म लिहाज से 125 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह स्टॉक शनिवार (1 फरवरी) के बंद भाव की तुलना में भविष्य में 25% का अपसाइड दिखा सकता है। पीएनबी का शेयर स्टॉक शुक्रवार को बीएसई पर 5% चढ़कर 101.15 रुपये पर बंद हुए थे जबकि शनिवार को यह 1.78% गिरकर 99.35 रुपये पर बंद हुए।
पीएनबी के स्टॉक की परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले कुछ समय से यह दबाव में चल रहा है। पिछले एक महीने में शेयर 3.26% गिर चुका है। जबकि पिछले तीन महीने में शेयर में प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। वहीं, पिछले छह महीने में स्टॉक 19.16% जबकि एक साल में यह 16.41% गिर चुका है। स्टॉक का 52 वीक हाई 142.90 रुपये जबकि 52 वीक लो 92.35 रुपये है। बीएसई पर स्टॉक का टोटल मार्केट कैप 1,14,182.39 करोड़ रुपये है।
PNB पर ब्रोकरेज की कमेंट्री
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि अच्छे कैश डिपॉजिट रेश्यो, मजबूत प्रोविजन रिवर्सल पोटेंशियल और दमदार रिकवरी पाइपलाइन को देखते हुए हमने पीएनबी की रेटिंग को अपग्रेड कर दिया है।
ब्रोकरेज फर्म के अनुसार, बैंक की एसेट क्वालिटी लगातार अच्छी हो रही है। वहीं, स्लिपेज में तिमाही आधार पर और कमी आई है। स्थिर रिटर्न ऑन एसेट आउटलुक और मार्जिन में सुधार की गुंजाइश को देखते हुए हम फेवरेबल रिस्क अवार्ड देख रहे हैं।
कैसे रहे पीएनबी के Q3 नतीजे?
पंजाब एन्ड नेशनल बैंक (PNB) का दिसंबर तिमाही में मुनाफा 102.8% बढ़कर 4,508 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 2,223 करोड़ रुपये था। तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में बैंक ने अक्टूबर-दिसंबर 2023 के मुकाबले 14.4 फीसदी ज्यादा घरेलू जमा हासिल कीं। बैंक ने अपने तिमाही नतीजे में बताया कि इस दौरान घरेलू ऋण में भी समान रूप से सालाना 14.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
हालांकि इसी वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के मुकाबले बैंक का कर्ज उसे मिलने वाली जमा से ज्यादा तेज बढ़ी। जमाओं में इस दौरान 4.2 फीसदी की वृद्धि हुई, वहीं ऋण में 5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। दिसंबर की तिमाही के आखिर में पीएनबी की घरेलू जमाएं कुल 14.75 लाख करोड़ रुपये रहीं जबकि इसका घरेलू ऋण 10.61 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। कुल मिलाकर बैंक के घरेलू कारोबार ने तीसरी तिमाही में सालाना स्तर पर 14.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की और 4.5 फीसदी की क्रमिक वृद्धि दर्ज की जो कुल 25.37 लाख करोड़ रुपये रहा।
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें)