facebookmetapixel
इथियोपिया ज्वालामुखी विस्फोट: राख के बादल से एयर इंडिया, अकासा और इंडिगो ने कई उड़ानें कीं रद्दछत्तीसगढ़ को मिला ₹6,826 करोड़ का निवेश प्रस्ताव, CM साय ने कहा: इससे बढ़ेगा राज्य का औद्योगिक विकासअमेरिकी टैरिफ के बावजूद नवंबर में भारत के वस्तु निर्यात में पिछले साल की तुलना में हुई बढ़ोतरीबॉन्ड से पूंजी जुटाने की रफ्तार धीमी, दिग्गज सरकारी कंपनियों ने उम्मीद से कम इश्यू जारी किएगैर-निगमित क्षेत्र में रोजगार और प्रतिष्ठानों की संख्या में मामूली बढ़ोतरी दर्ज, पिछली तिमाही की तुलना में थोड़ी रिकवरीउद्योग से कम रहेगी प्राइवेट बैंकों की ग्रोथ, बाजार हिस्सेदारी में लगातार दूसरे साल गिरावट की आशंका OIL इंडिया ने लागत घटाने के लिए 18 महीनों में ₹1,000 करोड़ की बनाई योजना, उत्पादन बढ़ाने पर रहेगा जोरआर्थिक अपराधियों के लिए खुल सकती है समझौते की राह!केकेआर और पीएसपी ने किया लाइटहाउस लर्निंग में निवेश, स्कूल नेटवर्क का विस्तार करने पर जोरRBI के आंकड़े: वित्त वर्ष 2026 की पहली छमाही में ECB में शुद्ध आवक घटकर 8 अरब डॉलर पर

1 महीने में अच्छा मुनाफा बना सकता है ये Midcap Stock, एक्सपर्ट बुलिश; नोट करें TGT, SL

गुरुवार के कारोबार में सीजी पावर 2.47 फीसदी बढ़कर 770 पर सेटल हुआ। इंट्राडे में स्टॉक ने 778.85 का हाई और 755 का लो बनाया।

Last Updated- December 05, 2024 | 7:02 PM IST
Stock Market
Representational Image

Stock to Buy: शेयर बाजार में शानदार तेजी के बीच टे​​क्निकल चार्ट पर कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म च्वाइस ब्रोकिंग ने सीजीपावर (CG Power) में बुलिश ट्रेंड को देखते हुए ‘बाय ऑन डिप’ (Buy on Dip) स्ट्रैटजी के साथ शॉर्ट टर्म के लिए चुना है। गुरुवार को शेयर 770 के रेंज में कारोबार करता नजर आया।

च्वाइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बागड़िया के मुताबि​क, हाल ही में ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ने से सीजी पावर से राउंडिंग बॉटम पैटर्न ब्रेकआउट किया है। इससे मजबूत खरीदारी का रुझान बना है और इसमें आगे और तेजी आ सकती है। वीकली चार्ट पर शेयर शेयर हायर हाई, हायर लो फॉर्मेशन बना रहा है, जोकि बुलिश ट्रेंड बने रहने का संकेत है।

CG Power: नोट करें TGT, SL

एक्सपर्ट ने सीजी पावर पर 844.5 रुपये का टारगेट दिया है। इसमें इमीडिएट सपोर्ट 750 रुपये है। इससे यह शेयर गिरावट में खरीदारी के लिए बेहतर कैडिंडेट बनता है। रिस्क को प्रभावी ढंग से मैनेज करने के लिए 729 रुपये का स्टॉप लॉस लगाकर चलना है।

टे​क्निकल आधार पर देखें तो शेयर अपने क्रिटिकल EMA (20, 50, 100, और 200-day EMAs) से ऊपर ट्रेड कर रहा है। इस तरह शेयर को अपट्रेंड सपोर्ट मिल रहा और आगे अपसाइड मोमेंट बनने की संभावना है। इसके अलावा, रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 58 पर है। यह तेजी के मोमेंटम और जबरदस्त खरीदारी रुझान को दर्शा रहा है।

गुरुवार के कारोबार में सीजी पावर 2.47 फीसदी बढ़कर 770 पर सेटल हुआ। इंट्राडे में स्टॉक ने 778.85 का हाई और 755 का लो बनाया। बुधवार को शेयर 752 पर बंद हुआ था।

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह एक्सपर्ट ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 5, 2024 | 7:02 PM IST

संबंधित पोस्ट