facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

1 महीने में अच्छा मुनाफा बना सकता है ये Midcap Stock, एक्सपर्ट बुलिश; नोट करें TGT, SL

गुरुवार के कारोबार में सीजी पावर 2.47 फीसदी बढ़कर 770 पर सेटल हुआ। इंट्राडे में स्टॉक ने 778.85 का हाई और 755 का लो बनाया।

Last Updated- December 05, 2024 | 7:02 PM IST
Stock Market
Representational Image

Stock to Buy: शेयर बाजार में शानदार तेजी के बीच टे​​क्निकल चार्ट पर कई शेयर आकर्षक नजर आ रहे हैं। ब्रोकरेज फर्म च्वाइस ब्रोकिंग ने सीजीपावर (CG Power) में बुलिश ट्रेंड को देखते हुए ‘बाय ऑन डिप’ (Buy on Dip) स्ट्रैटजी के साथ शॉर्ट टर्म के लिए चुना है। गुरुवार को शेयर 770 के रेंज में कारोबार करता नजर आया।

च्वाइस ब्रोकिंग के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सुमीत बागड़िया के मुताबि​क, हाल ही में ट्रेडिंग वॉल्यूम बढ़ने से सीजी पावर से राउंडिंग बॉटम पैटर्न ब्रेकआउट किया है। इससे मजबूत खरीदारी का रुझान बना है और इसमें आगे और तेजी आ सकती है। वीकली चार्ट पर शेयर शेयर हायर हाई, हायर लो फॉर्मेशन बना रहा है, जोकि बुलिश ट्रेंड बने रहने का संकेत है।

CG Power: नोट करें TGT, SL

एक्सपर्ट ने सीजी पावर पर 844.5 रुपये का टारगेट दिया है। इसमें इमीडिएट सपोर्ट 750 रुपये है। इससे यह शेयर गिरावट में खरीदारी के लिए बेहतर कैडिंडेट बनता है। रिस्क को प्रभावी ढंग से मैनेज करने के लिए 729 रुपये का स्टॉप लॉस लगाकर चलना है।

टे​क्निकल आधार पर देखें तो शेयर अपने क्रिटिकल EMA (20, 50, 100, और 200-day EMAs) से ऊपर ट्रेड कर रहा है। इस तरह शेयर को अपट्रेंड सपोर्ट मिल रहा और आगे अपसाइड मोमेंट बनने की संभावना है। इसके अलावा, रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 58 पर है। यह तेजी के मोमेंटम और जबरदस्त खरीदारी रुझान को दर्शा रहा है।

गुरुवार के कारोबार में सीजी पावर 2.47 फीसदी बढ़कर 770 पर सेटल हुआ। इंट्राडे में स्टॉक ने 778.85 का हाई और 755 का लो बनाया। बुधवार को शेयर 752 पर बंद हुआ था।

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह एक्सपर्ट ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 5, 2024 | 7:02 PM IST

संबंधित पोस्ट