facebookmetapixel
₹9,975 तक के टारगेट! नतीजों के बाद Bajaj Auto पर 4 ब्रोकरेज हाउसों की राय सामने आईLenskart Share: ₹390 पर कमजोर लिस्टिंग के बाद 2% उछला शेयर, बेच दें या होल्ड करें शेयर?राशन कार्ड के लिए सरकारी दफ्तर जाने की जरूरत नहीं, बस ये ऐप डाउनलोड करेंQ2 results today: ONGC से लेकर Vodafone Idea और Reliance Power तक, आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजेBihar Elections 2025: हर 3 में 1 उम्मीदवार पर है आपराधिक मामला, जानें कितने हैं करोड़पति!₹70 तक का डिविडेंड पाने का आखिरी मौका! 11 नवंबर से 10 कंपनियों के शेयर होंगे एक्स-डिविडेंडGroww IPO Allotment Today: ग्रो आईपीओ अलॉटमेंट आज फाइनल, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटस1 अक्टूबर से लागू Tata Motors डिमर्जर, जानिए कब मिलेंगे नए शेयर और कब शुरू होगी ट्रेडिंगStock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरूआत, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25550 के करीबअगर अमेरिका ने Google-Meta बंद किए तो क्या होगा? Zoho के फाउंडर ने बताया भारत का ‘Plan B’

जोरदार रैली को तैयार ये Defence Stock, ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह; 1 साल 180% दे चुका है रिटर्न

पिछले एक साल की बात करें तो इस डिफेंस सेक्टर स्टॉक ने 181.93 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है। जबकि पिछले छह महीने में यह 100% से ज्यादा चढ़ा है।

Last Updated- December 11, 2024 | 4:38 PM IST
Defence Stocks

Defence Stock to Buy: उतार-चढ़ाव के बीच भारतीय शेयर बाजार बुधवार (11 दिसंबर) को मामूली बढ़त लेते हुए हरे निशान में बंद हुए। बीते कुछ ट्रेडिंग सेशन से बाजार एक सीमित दायरे में कारोबार करते हुए दिख रहा है। बाजार के इस मूड-माहौल के बीच चुनिंदा शेयरों में निवेश अच्छा पैसा बना सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने बेहतर ग्रोथ आउटलुक को देखते हुए डिफेंस स्टॉक जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Ttechnologies) को खरीदने की सलाह दी है। डिफेन्स सेक्टर का यह शेयर पिछले एक साल में 180% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है।

Zen technologies: टारगेट प्राइस 2,400| रेटिंग: BUY|

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने जेन टेक्नोलॉजीज पर खरीदारी की सलाह दी है। साथ ही टारगेट प्राइस 2400 रुपये प्रति शेयर दिया है। 11 दिसंबर 2024 को शेयर का भाव 0.88% चढ़कर 2082.20 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह, स्टॉक अगले 1 साल में करीब 16 फीसदी का शानदार रिटर्न दे सकता है।

पिछले एक साल की बात करें तो इस डिफेंस सेक्टर स्टॉक ने 181.93 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है। जबकि पिछले छह महीने में यह 100% से ज्यादा चढ़ा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 2,120 रुपये और 52 वीक लो 687.70 रुपये है।

ब्रोकरेज फर्म ने क्यों दी खरीदारी की सलाह?

ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि जेन टेक्नोलॉजीज का आने वाले महीनों में कंपनी का प्रमुख क्षेत्रों में ऑर्डर बढ़ना शुरू हो जाएगा। कंपनी सिम्युलेटर या एंटी-ड्रोन खरीद के लिए एक अकार्बनिक अधिग्रहण की योजना को अंतिम रूप देने के भी करीब है और भविष्य में अमेरिका को प्रमुख बाजारों में से एक के रूप में देख रही है। ब्रोकरेज ने हाल में कंपनी मैनेजमेंट से बातचीत की थी।

ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने हाल ही में एवीटी सिमुलेशन के साथ डील पर साइन भी किए हैं। यह समझौता एयर सिमुलेशन सिस्टम के लिए हुआ है। जेन टेक्नोलॉजीज इस डील के जरिये अपने ग्राउंड सिमुलेशन सिस्टम पोर्टफोलियो को पूरा लेकर चल रही है। इसके अलावा कंपनी ने रिमोट- कंट्रोल वाले हथियारों और वॉर सर्विलांस सिस्टम के लिए लॉन्च किए गए अपने प्रोडट्स को भी अच्छा रिस्पांस मिलने की उम्मीद जताई है।

ब्रोकरेज ने कहा कि अपने अनुमान को बनाए रखते हुए और दिसंबर 2026 तक कंपनी की इनकम को देखते हुए और 40x दो-वर्षीय आय के आधार पर 2,400 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ BUY रेटिंग बरकार रख रहे हैं। ब्रोकरेज के मुताबिक, यह स्टॉक फिलहाल FY26E/FY27E इनकम पर 45.0x/32.5x P/E पर ट्रेड कर रहा है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - December 11, 2024 | 4:06 PM IST

संबंधित पोस्ट