facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Block Deal: Ambuja Cements में SBI Life समेत इन कंपनियों ने खरीदी हिस्सेदारी, जानें Adani फैमिली ने क्यों बेचे शेयर

Ambuja Cements Block Deal: इस शेयर बिक्री से अदाणी फैमिली ने 4,251 करोड़ रुपये जुटाए, जिन्हें अदाणी ग्रुप की कंपनियों में निवेश को तेज करने के लिए आवंटित किया जाएगा।

Last Updated- August 23, 2024 | 11:17 PM IST
Ambuja Cements Q2 Results: Adani Group's cement company's profit declined to Rs 472.89 crore अदाणी ग्रुप की सीमेंट कंपनी का मुनाफा घटकर 472.89 करोड़ रुपये रहा

Ambuja Cements Block Deal: एशिया के दूसरे सबसे बड़े अरबपति गौतम अदाणी फैमिली ने आज यानी शुक्रवार को अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) में ब्लॉक डील के जरिये हिस्सेदारी बेची। बेचे गए शेयरों को कई प्रमुख निवेशकों ने खरीदा, जिनमें GQG पार्टनर्स, नेशनल पेंशन सिस्टम ट्रस्ट (NPS Trust) और SBI लाइफ इंश्योरेंस शामिल रहे। इस शेयर बिक्री से अदाणी फैमिली ने 4,251 करोड़ रुपये जुटाए, जिन्हें अदाणी ग्रुप की कंपनियों में निवेश को तेज करने के लिए आवंटित किया जाएगा।

बैंकिंग सूत्रों के अनुसार, अदाणी परिवार के पोर्टफोलियो की मौजूदा वैल्यू 125 बिलियन डॉलर (125 अरब डॉलर) है। आज ब्लॉक डील के दौरान हुए लेन-देन का उपयोग कंपनियों की बैलेंसिंग और उसे मैनेज करने के लिए किया जाएगा। शेयरों की बिक्री स्टॉक एक्सचेंजों के ब्लॉक डील विंडो में की गई, जहां सोमवार से लेकर इस सप्ताह कई कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये के ब्लॉक डील हुई हैं।

CQG Partners ने सबसे ज्यादा खरीदे अंबुजा सीमेंट्स में शेयर

स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, GQG पार्टनर्स सबसे बड़ी खरीदार रही, जिसने अंबुजा सीमेंट्स में 1,679 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। NPS ट्रस्ट ने 525 करोड़ रुपये के शेयर और SBI लाइफ इंश्योरेंस ने 500 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

अदाणी फैमिली ने क्यों बेचे शेयर

बैंकरों ने बताया कि प्रमोटरों द्वारा अंबुजा सीमेंट्स में हिस्सेदारी की बिक्री अदाणी फैमिली की योजना का हिस्सा है, जिसके तहत वे अपने ग्रुप की कंपनियों में हिस्सेदारी को 3 प्रतिशत तक कम करने पर विचार कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ग्रुप की लिस्टेड कंपनियां 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रही हैं।

अदाणी समूह अगले एक दशक में बुनियादी ढांचा क्षेत्र (इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर) में 100 बिलियन डॉलर का निवेश कर रहा है। इसमें से ग्रुप इस वित्तीय वर्ष (FY25) में अकेले 15 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा।

एक बैंकर ने कहा, ‘कई अंतरराष्ट्रीय, लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स भारत की लॉन्ग टर्म स्टोरी का हिस्सा बनना चाहते हैं और वे ग्रुप के शेयरों में बड़ी राशि का निवेश करना चाहते हैं। इसलिए, फैमिली अगले कुछ महीनों में अपनी हिस्सेदारी का हिस्सा बेच सकती है।’

अंबुजा सीमेंट्स के शेयर आज (Ambuja Cements share price today) 633 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, और ब्लॉक डील के माध्यम से शेयर 625 रुपये प्रति शेयर (Ambuja Cements Block deal share price) पर बेचे गए।

अंबुजा सीमेंट्स में हिस्सेदारी बेचने के बाद अदाणी की कितनी बचेगी हिस्सेदारी

अदाणी ग्रुप के इस फैसले से जुड़े एक सूत्र ने कहा, इस बिक्री के बाद, फैमिली के पास अंबुजा सीमेंट्स में 67.3 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। अंबुजा सीमेंट्स को मई 2022 में अदाणी ग्रुप ने स्विटजरलैंड की मटेरियल फर्म होलसिम (Holcim) से खरीद लिया था।

अदाणी पावर की भी बिकेगी कुछ हिस्सेदारी

अदाणी फैमिली अदाणी पावर में 71.71 प्रतिशत हिस्सेदारी रखती है। माना जा रहा है कि वह ग्लोबल इन्वेस्टर्स को शामिल करने के लिए बिजली उत्पादन फर्म में 0.5 प्रतिशत से 3 प्रतिशत तक की छोटी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर सकती है। हालांकि, अभी तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

First Published - August 23, 2024 | 7:49 PM IST

संबंधित पोस्ट