शेयर बाजार

TCS के तिमाही नतीजों के साथ निवेशकों को मिल सकती है डिविडेंड की सौगात, इस दिन होगी बोर्ड मीटिंग

TCS भारत की IT इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है और यह तिमाही नतीजों का ऐलान करने वाली पहली प्रमुख कंपनियों में से एक है।

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- June 28, 2025 | 5:07 PM IST

भारत की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) जल्द ही अपने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) के नतीजों की घोषणा करने वाली है। टाटा समूह की इस कंपनी का मार्केट कैप 28 जून 2025 तक 12,45,761.80 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही कंपनी अपने शेयरधारकों के लिए अंतरिम डिविडेंड की घोषणा भी कर सकती है।

TCS ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक गुरुवार, 10 जुलाई 2025 को होगी। इस बैठक में 30 जून 2025 को खत्म होने वाली तिमाही के लिए ऑडिटेड कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स को मंजूरी दी जाएगी। ये नतीजे इंडियन अकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स (Ind AS) के तहत तैयार किए जाएंगे, जिसमें TCS और उसकी सहायक कंपनियों के वित्तीय परिणाम शामिल होंगे। आमतौर पर कंपनी अपने तिमाही नतीजों की घोषणा मार्केट बंद होने के बाद, यानी दोपहर 3:30 बजे के बाद करती है।

Also Read: Dividend Stocks: अगले हफ्ते शेयर मार्केट में बरसेगा पैसा, 36 कंपनियां निवेशकों को देंगी डिविडेंड; देखें लिस्ट

अंतरिम डिविडेंड पर भी होगा फैसला

नतीजों के साथ-साथ TCS का बोर्ड अंतरिम डिविडेंड पर भी विचार करेगा। कंपनी ने पहले ही 16 जुलाई 2025 को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दी है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, अगर अंतरिम डिविडेंड की घोषणा होती है, तो यह उन शेयरधारकों को दिया जाएगा, जिनके नाम 16 जुलाई 2025 तक कंपनी के रजिस्टर ऑफ मेंबर्स या डिपॉजिटरी के रिकॉर्ड में दर्ज होंगे। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक TCS के शेयर होंगे, वे डिविडेंड के हकदार होंगे।

TCS भारत की IT इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है और यह तिमाही नतीजों का ऐलान करने वाली पहली प्रमुख कंपनियों में से एक है। निवेशकों और मार्केट एक्सपर्ट्स की नजर इस बार के नतीजों पर टिकी है, क्योंकि यह कंपनी के प्रदर्शन और भविष्य की योजनाओं का एक अहम संकेत देगा। डिविडेंड की घोषणा भी शेयरधारकों के लिए एक अच्छी खबर हो सकती है, जो कंपनी के मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है।

First Published : June 28, 2025 | 5:03 PM IST