facebookmetapixel
GST कटौती का असर दिखना शुरू: खपत में तेजी और कुछ तिमाहियों तक बढ़ती रहेगी मांगविदेशी कोषों की बिकवाली और रुपये की कमजोरी का असर: शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंदनिवेशकों के लिए सुनहरा मौका: मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में फिर बन रही दमदार निवेश की संभावनाशेयर बाजार में IPO की धूम, कोरोना रेमेडीज की लिस्टिंग पहले ही दिन 34% उछाल के साथ हुई सुपरहिटEditorial: निर्यात पर निर्भरता के चलते चीन की टिकाऊ आर्थिक तेजी को गंभीर चुनौतीसरकार को विकास दर में तेजी और नागरिकों के जीवन स्तर के बीच संतुलन बनाए रखना होगाफ्री सुविधाओं पर राज्यों का जोर और शिक्षा की अनदेखी से हो सकता है दीर्घकालीन नुकसानस्मार्ट मनी या धीमा जहर? Options Trading का कड़वा सच, जो हर निवेशक को जानना जरूरी!Share Market: वैश्विक दबाव का बाजार पर असर, सेंसेक्स-निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंदKSH International IPO: GMP, डेट और प्राइस बैंड के साथ निवेश से पहले पूरी जानकारी

TCS के तिमाही नतीजों के साथ निवेशकों को मिल सकती है डिविडेंड की सौगात, इस दिन होगी बोर्ड मीटिंग

TCS भारत की IT इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है और यह तिमाही नतीजों का ऐलान करने वाली पहली प्रमुख कंपनियों में से एक है।

Last Updated- June 28, 2025 | 5:07 PM IST
TCS Q2 results
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारत की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) जल्द ही अपने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) के नतीजों की घोषणा करने वाली है। टाटा समूह की इस कंपनी का मार्केट कैप 28 जून 2025 तक 12,45,761.80 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही कंपनी अपने शेयरधारकों के लिए अंतरिम डिविडेंड की घोषणा भी कर सकती है।

TCS ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक गुरुवार, 10 जुलाई 2025 को होगी। इस बैठक में 30 जून 2025 को खत्म होने वाली तिमाही के लिए ऑडिटेड कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स को मंजूरी दी जाएगी। ये नतीजे इंडियन अकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स (Ind AS) के तहत तैयार किए जाएंगे, जिसमें TCS और उसकी सहायक कंपनियों के वित्तीय परिणाम शामिल होंगे। आमतौर पर कंपनी अपने तिमाही नतीजों की घोषणा मार्केट बंद होने के बाद, यानी दोपहर 3:30 बजे के बाद करती है।

Also Read: Dividend Stocks: अगले हफ्ते शेयर मार्केट में बरसेगा पैसा, 36 कंपनियां निवेशकों को देंगी डिविडेंड; देखें लिस्ट

अंतरिम डिविडेंड पर भी होगा फैसला

नतीजों के साथ-साथ TCS का बोर्ड अंतरिम डिविडेंड पर भी विचार करेगा। कंपनी ने पहले ही 16 जुलाई 2025 को डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय कर दी है। एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, अगर अंतरिम डिविडेंड की घोषणा होती है, तो यह उन शेयरधारकों को दिया जाएगा, जिनके नाम 16 जुलाई 2025 तक कंपनी के रजिस्टर ऑफ मेंबर्स या डिपॉजिटरी के रिकॉर्ड में दर्ज होंगे। इसका मतलब है कि जिन निवेशकों के पास इस तारीख तक TCS के शेयर होंगे, वे डिविडेंड के हकदार होंगे।

TCS भारत की IT इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है और यह तिमाही नतीजों का ऐलान करने वाली पहली प्रमुख कंपनियों में से एक है। निवेशकों और मार्केट एक्सपर्ट्स की नजर इस बार के नतीजों पर टिकी है, क्योंकि यह कंपनी के प्रदर्शन और भविष्य की योजनाओं का एक अहम संकेत देगा। डिविडेंड की घोषणा भी शेयरधारकों के लिए एक अच्छी खबर हो सकती है, जो कंपनी के मजबूत वित्तीय स्थिति को दर्शाता है।

First Published - June 28, 2025 | 5:03 PM IST

संबंधित पोस्ट