facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

टाटा मोटर्स का शेयर 5.4 प्रतिशत से अधिक चढ़ा; निफ्टी और सेंसेक्स, दोनों पर रहा बेहतर प्रदर्शन

Last Updated- April 10, 2023 | 9:29 PM IST
Tata motors

टाटा मोटर्स के शेयरों में सोमवार को 8 फीसदी तक की छलांग लगाई। कंपनी के शेयरों में यह तेजी मार्च तिमाही के दौरान वैश्विक थोक वाहन बिक्री के कारोबार में उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन के चलते देखी गई जिसमें लक्जरी कार Jaguar Land Rover (JLR) भी शामिल है। कंपनी के शेयर पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 5.4 फीसदी की तेजी के साथ 461 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इस शेयर का प्रदर्शन निफ्टी और सेंसेक्स दोनों पर ही बेहतर था।

कंपनी का शेयर बीएसई पर 5.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 461.05 रुपये पर बंद हुआ। दिन के दौरान शेयर 8.12 प्रतिशत चढ़कर 473.10 रुपये तक पहुंच गया था। वहीं एनएसई पर कंपनी का शेयर 5.31 प्रतिशत उछलकर 460.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। इसके साथ टाटा मोटर्स बीएसई के सेंसेक्स और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी शेयरों में सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली कंपनी रही। । इसके साथ ही कंपनी का बाजार मूल्यांकन 7,807.53 करोड़ रुपये बढ़कर 1,53,130.58 करोड़ रुपये हो गया।

नियामक को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा कि इसने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में (चीन के संयुक्त उपक्रम सहित) थोक स्तर पर JLR की करीब 107,386 गाड़ियां बेचीं और इस तरह इसमें तिमाही दर तिमाही करीब 16 फीसदी की तेजी देखी गई। तिमाही के दौरान खुदरा बिक्री 102,889 गाड़ियों के स्तर पर पहुंच गई जो तिमाही दर तिमाही 21 फीसदी की तेजी और सालाना 30 फीसदी की तेजी को दर्शाता है। कंपनी को करीब 200,000 गाड़ियों के ऑर्डर भी मिले हैं।

सकारात्मक खबरों के चलते ब्रोकिंग कंपनियों ने शेयरों की कीमत लक्ष्य को बढ़ा दिया। गोल्डमैन सैक्स और नोमुरा ने टाटा मोटर्स के लिए क्रमशः 544 रुपये और 508 रुपये का लक्ष्य रखा। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टाटा मोटर्स के लिए ‘खरीद’ की रेटिंग बरकरार रखी है और जेएलआर के कारोबार में अच्छे सुधार और बेहतर सकारात्मक एबिटा मार्जिन प्रोफाइल को देखते हुए इसका लक्षित कीमत 530 रुपये प्रति शेयर है।

ICICI Securities ने एक नोट में कहा, ‘वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में Jaguar के होलसेल 15,499 इकाई के स्तर पर जबकि लैंड रोवर होलसेल 91,887 इकाई के स्तर पर रहा। यह एक सकारात्मक घटनाक्रम है क्योंकि कंपनी ने 80,000 इकाई की थोक बिक्री के संकेत दिए थे। अगर हम 107,386 इकाई को देखें तो इसने अनुमान को बेहतर तरीके से पार कर लिया है।’

First Published - April 10, 2023 | 9:29 PM IST

संबंधित पोस्ट