टाटा मोटर्स के शेयरों में सोमवार को 8 फीसदी तक की छलांग लगाई। कंपनी के शेयरों में यह तेजी मार्च तिमाही के दौरान वैश्विक थोक वाहन बिक्री के कारोबार में उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन के चलते देखी गई जिसमें लक्जरी कार Jaguar Land Rover (JLR) भी शामिल है। कंपनी के शेयर पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 5.4 फीसदी की तेजी के साथ 461 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इस शेयर का प्रदर्शन निफ्टी और सेंसेक्स दोनों पर ही बेहतर था।
कंपनी का शेयर बीएसई पर 5.37 प्रतिशत की बढ़त के साथ 461.05 रुपये पर बंद हुआ। दिन के दौरान शेयर 8.12 प्रतिशत चढ़कर 473.10 रुपये तक पहुंच गया था। वहीं एनएसई पर कंपनी का शेयर 5.31 प्रतिशत उछलकर 460.90 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ। इसके साथ टाटा मोटर्स बीएसई के सेंसेक्स और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी शेयरों में सबसे अधिक मुनाफा कमाने वाली कंपनी रही। । इसके साथ ही कंपनी का बाजार मूल्यांकन 7,807.53 करोड़ रुपये बढ़कर 1,53,130.58 करोड़ रुपये हो गया।
नियामक को दी गई जानकारी में कंपनी ने कहा कि इसने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में (चीन के संयुक्त उपक्रम सहित) थोक स्तर पर JLR की करीब 107,386 गाड़ियां बेचीं और इस तरह इसमें तिमाही दर तिमाही करीब 16 फीसदी की तेजी देखी गई। तिमाही के दौरान खुदरा बिक्री 102,889 गाड़ियों के स्तर पर पहुंच गई जो तिमाही दर तिमाही 21 फीसदी की तेजी और सालाना 30 फीसदी की तेजी को दर्शाता है। कंपनी को करीब 200,000 गाड़ियों के ऑर्डर भी मिले हैं।
सकारात्मक खबरों के चलते ब्रोकिंग कंपनियों ने शेयरों की कीमत लक्ष्य को बढ़ा दिया। गोल्डमैन सैक्स और नोमुरा ने टाटा मोटर्स के लिए क्रमशः 544 रुपये और 508 रुपये का लक्ष्य रखा। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टाटा मोटर्स के लिए ‘खरीद’ की रेटिंग बरकरार रखी है और जेएलआर के कारोबार में अच्छे सुधार और बेहतर सकारात्मक एबिटा मार्जिन प्रोफाइल को देखते हुए इसका लक्षित कीमत 530 रुपये प्रति शेयर है।
ICICI Securities ने एक नोट में कहा, ‘वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में Jaguar के होलसेल 15,499 इकाई के स्तर पर जबकि लैंड रोवर होलसेल 91,887 इकाई के स्तर पर रहा। यह एक सकारात्मक घटनाक्रम है क्योंकि कंपनी ने 80,000 इकाई की थोक बिक्री के संकेत दिए थे। अगर हम 107,386 इकाई को देखें तो इसने अनुमान को बेहतर तरीके से पार कर लिया है।’