शेयर बाजार

Tata के Power Stock में BUY का मौका! Q4 के बाद ब्रोकरेज बुलिश, कहा- ₹477 तक जा सकता है भाव

Tata Stock to buy: ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग ने टाटा के पावर शेयर पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 477 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- May 15, 2025 | 10:22 AM IST

Tata Group Stock to Buy: टाटा ग्रुप की पावर कंपनी टाटा पावर (Tata Power) के शेयर गुरुवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई पर 2 फीसदी तक चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेजी मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा करने के एक दिन बाद आई है। कंपनी ने बुधवार को बाजार बंद होने के बाद बताया कि जनवरी-मार्च तिमाही में कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 25% बढ़कर 1,306 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 1,046 करोड़ रुपये था।

इस बीच, रिजल्ट्स जारी करने के बाद ब्रोकरेज कंपनियों ने टाटा पावर में निवेश को लेकर अपनी रिपोर्ट्स जारी कर दी है। ज्यादातर ब्रोकरेज कंपनियों ने स्टॉक पर अपनी खरीदारी की सलाह को बनाए रखा है।

Tata Power पर Antique Broking: टारगेट प्राइस ₹477| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज फर्म एंटिक ब्रोकिंग ने टाटा पावर शेयर पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 477 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, स्टॉक आगे चलकर 20% का अपसाइड दिखा सकता है।

Also Read | LeT का प्रॉक्सी TRF होगा प्रतिबं​धित आतंकी संगठन! भारत ने यूनाइटेड नेशंस में तेज किए प्रयास

ब्रोकरेज के अनुसार, टाटा पावर (Tata Power) के मार्च तिमाही के नतीजे उम्मीदों के अनुरूप रहे हैं। साथ ही रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी के लिए भविष्य में ग्रोथ का मुख्य ड्राइवर साबित हो सकता है।

एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने कहा कि रिन्यूएबल एनर्जी क्षमता का समय पर चालू होना (टाटा पावर की योजना प्रति वर्ष 2-2.5 गीगावाट जोड़ने की है), सौर ईपीसी ऑर्डर इनफ्लो, पंप हाइड्रो और न्यूक्लिअर एनर्जी संयंत्रों के तहत आगे के अवसर स्टॉक के लिए आगे बढ़ने के लिए प्रमुख कारक होंगे।

Tata Power पर Motilal Oswal: टारगेट प्राइस ₹476| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने टाटा पावर स्टॉक पर अपनी रेटिंग को BUY पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 476 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर भविष्य में निवेशकों को 20% का अपसाइड रिटर्न दे सकता है।

ब्रोकरेज के अनुसार, कोयला खंड का वैल्यूएशन FY24 की बुक वैल्यू पर 1.5 गुना इक्विटी के आधार पर किया गया है। रिन्यूएबल ऊर्जा खंड को FY27 के अनुमानित EBITDA पर 14 गुना मल्टीपल से आंका गया है। पंप्ड स्टोरेज खंड का वैल्यूएशन 1 गुना प्राइस टू बुक (PB) के आधार पर किया गया है। जबकि अन्य खंडों का वैल्यूएशन 1.5 गुना PB से किया गया है। इन सभी घटकों को मिलाकर टाटा पावर का ग्रॉस वैल्यूएशन 476 रुपये प्रति शेयर पर पहुंचता है। यह इसके विविध और संतुलित बिजनेस मॉडल को दर्शाता है।

Tata Power पर Nuvama: टारगेट प्राइस ₹374| रेटिंग Reduce|

ब्रोकरेज नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने टाटा पावर शेयर अपनी रेटिंग को ‘Reduce’ पर ही बरकरार रखा है। साथ ही ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 374 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। यह शेयर के मौजूदा भाव से 6% कम है।

कैसे रहे Tata Power के Q4 नतीजे?

टाटा पावर का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष (2024-25) की जनवरी-मार्च तिमाही में 25 प्रतिशत बढ़कर 1,306.09 करोड़ रुपये हो गया। उत्पादन, ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन तथा रिन्यूएबल एनर्जी समेत प्रमुख कारोबार क्षेत्रों के मजबूत प्रदर्शन से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 1,045.59 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी के निदेशक मंडल ने पिछले वित्त वर्ष के लिए एक रुपये मूल्य के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 2.25 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने की सिफारिश की है। डिविडेंड 4 जुलाई को निर्धारित कंपनी की आगामी वार्षिक आम बैठक में सदस्यों के मंजूरी के अधीन है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : May 15, 2025 | 10:22 AM IST