Stocks to Watch today, 4 August: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रुख के बीच भारतीय शेयर बाजार सोमवार (4 अगस्त) को हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन में हरे निशान में खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स (Gift Nifty Futures) सुबह 8:10 बजे 90 अंक चढ़कर 24,689 पर कारोबार कर रहा था।
ITC: वित्त वर्ष 2026 की अप्रैल-जून तिमाही के दौरान आईटीसी का शुद्ध लाभ एक साल पहले के मुकाबले 3 फीसदी बढ़कर 5,244.20 करोड़ रुपये रहा। कंपनी के शुद्ध लाभ को मुख्य रूप से सिगरेट और कृषि कारोबार से बल मिला है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 5,091.59 करोड़ रुपये था
Tata Power: कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 6% बढ़कर 1,262 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 1,189 करोड़ रुपये था। एक्सचेंज फाइलिंग में टाटा पावर ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2025-2026 की पहली तिमाही में उसका ऑपरेशन से रेवेन्यू सालाना आधार पर 4% बढ़कर 17,464 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 16,810 करोड़ रुपये था। वहीं, Q1FY26 में कंपनी का एबिटा (EBITDA) 17% बढ़कर 3,930 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 3,350 करोड़ रुपये था।
Federal Bank: केरल बेस्ड प्राइवेट बैंक का अप्रैल-जून तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 14.7% बढ़कर 862 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 1,010 करोड़ रुपये था। .
ABB India: इंजीनियरिंग सेवा कंपनी का 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ 20.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की, जो ₹351.7 करोड़ रहा। एबिटा सालाना आधार पर 27 प्रतिशत घटकर ₹441 करोड़ रह गया। बोर्ड ने ₹2 इक्विटी शेयर पर ₹9.77 का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है।
Hero MotoCorp: दोपहिया वाहन निर्माता ने जुलाई 2025 में कुल 4,49,755 इकाइयों की बिक्री दर्ज की। यह पिछले वर्ष की समान अवधि की 3,70,274 इकाइयों से 21.5 प्रतिशत अधिक है। घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 18.7 प्रतिशत बढ़कर 3,47,533 इकाइयों से 4,12,397 इकाई हो गई। कंपनी ने जुलाई 2025 में 37,358 इकाइयों का निर्यात दर्ज किया, जो जुलाई 2024 में 22,739 इकाइयों से 64.3 प्रतिशत अधिक है।
Dilip Buildcon: दिलीप बिल्डकॉन-आरबीएल संयुक्त उद्यम (जेवी) गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना के लिए ₹1,503.63 करोड़ की एल-1 बोली हासिल की है। इस परियोजना में मेट्रो कॉरिडोर के प्रमुख खंडों में एक पुल, 14 एलिवेटेड स्टेशन और एक अंडरपास का निर्माण शामिल है।
LIC Housing Finance: कंपनी का कंसोलिडेट लाभ वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में सालाना आधार पर 4.4 प्रतिशत बढ़कर 1,363.9 करोड़ रुपये हो गया। यह वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही में 1,306.3 करोड़ रुपये था। समेकित रेवेन्यू 2,075.7 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि के 1,997.4 करोड़ रुपये से 3.9 प्रतिशत अधिक है।
Delhivery: लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदाता ने जुलाई 2025 तिमाही में ₹2,294 करोड़ का समेकित राजस्व दर्ज किया। यह एक साल पहले की समान तिमाही के ₹2,172.3 करोड़ से 5.6 प्रतिशत अधिक है। कंपनी का लाभ सालाना आधार पर 67.5 प्रतिशत बढ़कर ₹54.4 करोड़ से ₹91 करोड़ हो गया।
RailTel Corporation of India: कंपनी ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) से 166.38 करोड़ रुपये की सेवाओं के लिए एडवांस वर्क आर्डर प्राप्त किया है।