facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

Stocks to Watch today, July 31: आज फोकस में रहेंगे Adani Green, Maruti, Power Grid, NTPC, PEL जैसे स्टॉक्स

Stocks to Watch: Adani Green, Adani Transmission, GAIL India, Go Fashion और Maruti Suzuki आज अपने रिजल्ट्स पेश करने वाली हैं

Last Updated- July 31, 2023 | 9:05 AM IST
Stock Market Today

Stocks to Watch on Monday, July 31: एशिया-प्रशांत बाजारों (Asia-Pacific markets ) में सोमवार को तेजी आई, हालांकि जुलाई के लिए चीन की फैक्ट्री एक्टिविटी लगातार चौथे महीने संकुचन में रही। हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स (Hang Seng index ) 1.71 प्रतिशत से अधिक, चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 1.27 प्रतिशत, जापान का निक्केई 225 (Nikkei 225 ) 1.83 प्रतिशत और दक्षिण कोरिया का कोस्पी (Kospi ) 0.88 प्रतिशत बढ़ा।

सुबह 7:50 बजे, गिफ्ट निफ्टी 19,790 पर पर पहुंच गया, जबकि पिछले शुक्रवार को निफ्टी 50 का स्पॉट 19,646 अंक पर बंद हुआ था और निफ्टी फ्यूचर्स (Nifty Futures) 19,752 अंक पर बंद हुआ था।

Maruti Suzuki: ओवरनाइट, अमेरिका में डॉव (Dow ) 0.5 प्रतिशत बढ़ गया, जबकि S&P 500 1 प्रतिशत और नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite ) 1.90 प्रतिशत बढ़ गया।

ये स्टॉक करा सकते हैं फायदे:

आज Adani Green, Adani Transmission, Asahi India Glass, Bajaj Hindusthan Sugar, Best Agrolife, Bosch, Butterfly Gandhimathi Appliances, Castrol India, Gail India, Go Fashion (India), Heritage Foods, H.G. Infra Engineering, HIL, HMA Agro Industries, Infobeans Technologies, India Pesticides, IRB Infrastructure Developers, JBM Auto, Kaynes Technology India, Kei Industries, Lakshmi Machine Works, Maruti Suzuki India, Navin Fluorine International, Nocil, Oberoi Realty, Petronet LNG, Power Grid, Prakash Industries, R Systems International, Som Distilleries and Breweries, Shivalik Bimetal Controls, Sumitomo Chemical India, Transport Corporation of India, UPL और Welspun India के रिजल्ट्स फाइल किए जाएंगे।

NTPC: राज्य के स्वामित्व वाली बिजली दिग्गज एनटीपीसी (NTPC) ने शनिवार को वित्तीय वर्ष 2023-24 की जून तिमाही के लिए समेकित शुद्ध लाभ (consolidated net profit) में 23 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के साथ 4,907.13 करोड़ रुपये दर्ज किया।

परिचालन से कुल राजस्व (revenue from operations ) एक साल पहले की समान अवधि में 43,560.72 करोड़ रुपये से थोड़ा कम होकर 43,390.02 करोड़ रुपये हो गया।

SBI Card: जून तिमाही के दौरान एसबीआई कार्ड का शुद्ध लाभ (net profit) 5.27 प्रतिशत गिरकर 593.31 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 626.91 करोड़ रुपये था।

IDFC First Bank: प्राइवेट सेरक्टर के कर्जदाता आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC First Bank) का शुद्ध लाभ परिचालन आय (operating income) में मजबूत वृद्धि के कारण 30 जून (Q1FY24) को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर (YoY) 61 प्रतिशत बढ़कर 765 करोड़ रुपये हो गया।

इसकी शुद्ध ब्याज आय (NII) Q1FY23 में 2,751 करोड़ रुपये से 36 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 24 की पहली तिमाही (Q1FY24) में 3,745 करोड़ रुपये हो गई। Q1FY24 में शुद्ध ब्याज मार्जिन (NIM) 6.33 प्रतिशत था, जबकि Q1FY23 में यह 5.77 प्रतिशत था।

Nazara Technologies: गेमिंग फर्म ने FY23-24 की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 31 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 20.9 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। राजस्व सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 254.4 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एबिटा (Ebitda) 10 फीसदी बढ़कर 33.1 करोड़ रुपये हो गया।

Five Star Finance Bank: चेन्नई स्थित कर्जदाता ने उच्च ब्याज आय (higher interest income) के कारण अपने पहले तिमाही के शुद्ध लाभ में 32 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 184 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की।

प्रबंधन के तहत कुल संपत्ति (AUM) जून 2023 तक 7,583 करोड़ रुपये थी, जबकि सालाना आधार पर यह 5,297 करोड़ रुपये थी।

United Breweries: बीयर मेकर ने 30 जून, 2023 को समाप्त पहली तिमाही के लिए शुद्ध लाभ में सालाना आधार पर 15.9 प्रतिशत की गिरावट के साथ 136.2 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की। इसी अवधि के दौरान कुल राजस्व सालाना आधार पर 6.7 प्रतिशत कम होकर 2,274.8 करोड़ रुपये रहा।

Star Health and Allied Insurance: निजी स्वास्थ्य बीमाकर्ता (private health insurer ) ने जून में समाप्त तिमाही में 288 करोड़ रुपये का सल्टैंडअलोन प्रॉफिट दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 35 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने 2,801 करोड़ रुपये का शुद्ध प्रीमियम (net premium ) कमाया, जो एक साल पहले की तुलना में 19 प्रतिशत अधिक है।

Equitas Small Finance Bank: बैंक ने पिछले शुक्रवार को अप्रैल-जून 2023 तिमाही के लिए अपने कर पश्चात लाभ (PAT) में 97.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 191.20 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की, जबकि पिछले साल यह 97 करोड़ रुपये था।

आज ये स्टॉक रहेंगे चर्चा में, रखें नजर

Bank stocks: 14 जुलाई को समाप्त पखवाड़े के लिए, भारतीय बैंकिंग क्षेत्र के लिए लोन वृद्धि 15.6 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद के मुकाबले 20.2 प्रतिशत रही। इस बीच, जमा (Deposits) 12.6 प्रतिशत की उम्मीद के मुकाबले बढ़कर 13.2 प्रतिशत हो गई।

Shriram Finance: मद्रास हाई कोर्ट ने कंपनी और पूर्ववर्ती SHMPL के कुछ डॉयरेक्टर्स पर 5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा पारित आदेश को रद्द कर दिया। इसका कंपनी की फाइनैंशियल स्थिति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Hero Motocorp: दोपहिया वाहन निर्माता 3 अगस्त को हार्ले-डेविडसन X440 (Harley-Davidson X440 ) की ऑनलाइन बुकिंग बंद कर देगा। प्रोडक्शन सितंबर में शुरू होगा।

Fino Payments Bank: बोर्ड ने एक छोटे वित्त बैंक में परिवर्तन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। रेगुलेटरी आवश्यकताओं को पूरा करने के बाद बैंक को अप्रूवल मिल सकता है।

Electronics Mart India: कंपनी ने तेलंगाना के यदाद्री-भुवनगिरी जिले में ‘बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स’ (Bajaj Electronics) ब्रांड नाम के तहत एक नए मल्टी-ब्रांड स्टोर का कमर्शियल ऑपरेशन शुरू किया है।

First Published - July 31, 2023 | 8:56 AM IST

संबंधित पोस्ट