Stocks to Watch Today, 16 April: घरेलू शेयर बाजार बुधवार (16 अप्रैल) को हल्की गिरावट में खुल सकते हैं। GIFT निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 7:48 बजे 23,284 पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद से लगभग 50 अंक पीछे था।
भारतीय शेयर बाजारों का ध्यान चौथी तिमाही के नतीजों और टैरिफ संबंधी समाचारों के साथ वैश्विक आर्थिक आंकड़ों पर भी रहेगा। दुनिया भर के बाजारों को अमेरिकी टैरिफ संबंधी अस्थिरता से राहत मिलेगी।
ALSO READ | Stock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से कमजोर संकेत, 16 अप्रैल को कैसी रहेगी बाजार की चाल?
IndusInd Bank share price: बैंक ने मंगलवार को कहा कि बाहरी एजेंसी की ऑडिट रिपोर्ट से पता चला है कि डेरिवेटिव विसंगतियों के कारण उसके नेटवर्थ पर ₹1,979 करोड़ का नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। बैंक ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि इस डेरिवेटिव संकट का असर वित्त वर्ष 2025 के वित्तीय विवरण में दिखाई देगा।
ICICI Lombard share price: सामान्य बीमा कंपनी ने मार्च 2025 तिमाही (Q4 FY25) के लिए पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में ₹519 करोड़ की तुलना में ₹510 करोड़ पर शुद्ध लाभ में 1.9 प्रतिशत की सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की। हालांकि, पूरे वित्त वर्ष 25 के लिए, कंपनी का टैक्स के बाद लाभ (PAT) वित्त वर्ष 24 में ₹1,919 करोड़ के मुकाबले 30.7 प्रतिशत बढ़कर ₹2,508 करोड़ हो गया। Q4 FY25 के लिए सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम आय (GDPI) साल-दर-साल 2.3 प्रतिशत बढ़कर ₹6,211 करोड़ हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में ₹6,073 करोड़ थी।
Gensol Engineering share price: बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कंपनी और इसके प्रवर्तकों अनमोल सिंह जग्गी तथा पुनीत सिंह जग्गी के खिलाफ फंड के दुरुपयोग और भ्रामक खुलासे के आरोपों के बाद अंतरिम आदेश जारी किया है। सेबी ने प्रवर्तकों को कंपनी में कोई भी निदेशक या प्रमुख प्रबंधकीय पद धारण करने से प्रतिबंधित कर दिया है। इसने उन्हें सिक्योरिटीज की खरीद, बिक्री या लेनदेन करने से भी रोक दिया है।
Adani Total Gas share price: कंपनी ने बताया कि नोडल एजेंसी गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया (गेल) ने प्रशासनिक मूल्य तंत्र (एपीएम) मूल्य वाली घरेलू गैस के अपने आवंटन में 15 प्रतिशत की कटौती की है, जो आज 16 अप्रैल, 2025 से प्रभावी है। इस कमी की भरपाई उच्च मूल्य वाली न्यू वेल गैस (एनडब्ल्यूजी) से की जाएगी। इससे कंपनी की लाभप्रदता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है।
IREDA share price: रिन्यूएबल एनर्जी परियोजनाओं के लिए सरकारी ऋणदाता ने ब्याज आय में ठोस वृद्धि के कारण मार्च 2025 तिमाही में शुद्ध लाभ में 48.7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है। यह एक साल पहले की समान तिमाही में 337 करोड़ रुपये के मुकाबले 501.6 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने एक्सचेंजों को बताया कि शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 544.1 करोड़ रुपये की तुलना में वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 47.3 प्रतिशत बढ़कर 801.3 करोड़ रुपये हो गई।
Lemon Tree Hotels share price: कंपनी ने राजस्थान के मोरी बेरा में लेमन ट्री रिसॉर्ट नामक होटल प्रॉपर्टी के लिए लाइसेंस समझौते पर साइन किए हैं। इस प्रॉपर्टी का प्रबंधन इसकी सहायक कंपनी कार्नेशन होटल्स द्वारा किया जाएगा और उम्मीद है कि वित्त वर्ष 27 में इसका परिचालन शुरू हो जाएगा।
Swiggy share price: खाद्य वितरण क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी ने गिग और लॉजिस्टिक्स क्षेत्रों में रोजगार सृजन को बढ़ावा देने के लिए श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस सहयोग के साथ, कंपनी का लक्ष्य अगले 2-3 वर्षों में 12 लाख से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करना है। इन नौकरियों को सरकार के राष्ट्रीय करियर सेवा (एनसीएस) पोर्टल पर सूचीबद्ध किया जाएगा।
NHPC share price: कंपनी ने सफल परीक्षण के बाद हिमाचल प्रदेश में पार्बती-II जलविद्युत परियोजना (4×200 मेगावाट) की यूनिट-4 (200 मेगावाट) के वाणिज्यिक संचालन की घोषणा की है।
TCS share price: आंध्र प्रदेश मंत्रिमंडल ने विशाखापत्तनम में कंपनी को 99 पैसे के प्रतीकात्मक पट्टे मूल्य पर 21.16 एकड़ भूमि आवंटित करने को मंजूरी दे दी है। टीसीएस एक विकास केंद्र में 1,370 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जिससे करीब 12,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।