facebookmetapixel
Budget 2026 में रिसाइक्लिंग इंडस्ट्री की सरकार से मांग: GST कम होगा तभी उद्योग में आएगी तेजी27 जनवरी को बैंक हड़ताल से देशभर में ठप होंगी सरकारी बैंक सेवाएं, पांच दिन काम को लेकर अड़े कर्मचारीऐतिहासिक भारत-EU FTA और डिफेंस पैक्ट से बदलेगी दुनिया की अर्थव्यवस्था, मंगलवार को होगा ऐलानइलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनियों ने सरकार से की मांग: PM E-Drive सब्सिडी मार्च 2026 के बाद भी रहे जारीसुरक्षित निवेश और कम सप्लाई: क्यों सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है?Budget decoded: सरकार की योजना आपके परिवार की आर्थिक स्थिति को कैसे प्रभावित करती है?गणतंत्र दिवस पर दिखी भारत की सॉफ्ट पावर, विदेशी धरती पर प्रवासी भारतीयों ने शान से फहराया तिरंगाIndia-EU FTA पर मुहर की तैयारी: कपड़ा, जूते-चप्पल, कार और वाइन पर शुल्क कटौती की संभावनाBudget 2026 से इंश्योरेंस सेक्टर को टैक्स में राहत की उम्मीद, पॉलिसीधारकों को मिल सकता है सीधा फायदा!Budget 2026 से बड़ी उम्मीदें: टैक्स, सीमा शुल्क नियमें में सुधार और विकास को रफ्तार देने पर फोकस

Stocks to watch today: Tata Steel से लेकर SBI, Bank of Baroda और Cipla तक; गुरुवार को इन स्टॉक्स पर रहेगी नजर

Stocks to Watch: पुरवंकरा, पेट्रोनेट एलएनजी और प्रेस्टीज एस्टेट्स आज ट्रैक करने लायक अन्य प्रमुख शेयरों में शामिल हैं।

Last Updated- December 11, 2025 | 8:35 AM IST
Stocks to watch today

Stocks to watch today, Thursday, December 11, 2025: एशियाई बाजारों में तेजी के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (11 दिसंबर) को बढ़त में खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 7:50 बजे 125 अंक उछलकर 25,961 पर ट्रेड कर रहा था। यह प्रमुख बेंचमार्क निफ्टी-50 के बढ़त में खुलने का संकेत देता है।

Stocks to Watch: इस बीच, गुरुवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर;

Cipla: सिप्ला ने भारत में मोटापे और टाइप 2 मधुमेह के लिए अपने सप्ताह में एक बार दिए जाने वाले इंजेक्शन, युरपीक (टिरजेपेटाइड) को लॉन्च किया है। इससे यह लिली के टिरजेपेटाइड का भारत में दूसरा ब्रांडेड संस्करण बन गया है।

SBI Life Insurance: सिक्योरिटीज अपीलेट ट्रिब्यूनल ने सहारा इंडिया लाइफ इंश्योरेंस की अपील खारिज कर दी। इससे आईआरडीएआई का आदेश बरकरार रहा। आईआरडीएआई ने निर्देश दिया था कि पॉलिसीधारकों की सभी संपत्तियां और देनदारियां एसबीआई लाइफ को हस्तांतरित की जाएं।

यह भी पढ़ें: फेड के रेट कट से एशियाई बाजारों में तेजी, गिफ्ट निफ्टी भी ऊपर; आज चढ़ेगा बाजार?

Bank of Baroda & SBI:दोनों बैंकों को डीएफएस छूट के अधीन डिजिटल भुगतान इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म के लिए धारा 8 कंपनी स्थापित करने के लिए आरबीआई की मंजूरी मिल गई है।

Tata Steel: बोर्ड ने नीलचल इस्पात निगम (एनआईएनएल) में 4.8 मीट्रिक टन प्रति वर्ष की क्षमता वाले प्रथम चरण के विस्तार को मंजूरी दी। इससे उसके लॉन्ग टर्म पोर्टफोलियो को मजबूती मिलेगी। इसके अलावा, बोर्ड ने तारापुर में 0.7 मीट्रिक टन प्रति वर्ष की क्षमता वाली एचआरपीजीएल लाइन और थ्रिवेनी पेलेट्स में 50.01 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण को भी मंजूरी दी।

Ashoka Buildcon: अदाणी-अशोका-आक्षया जॉइंट वेंचर ने मीठी नदी विकास और प्रदूषण नियंत्रण परियोजना के लिए बीएमसी से ₹1,815.79 करोड़ का ऋण समझौता (एलओए) हासिल किया है।

Petronet LNG: कंपनी ने दहेज में अपनी पेट्रोकेमिकल परियोजना के फाइनेंसिंग के लिए 12,000 करोड़ रुपये (एसबीआई और बैंक ऑफ बड़ौदा से 6,000 करोड़ रुपये प्रत्येक) उधार लेने के समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

Puravankara: सहायक कंपनी स्टारवर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर ने बेंगलुरु ग्रामीण में वर्णम फेज 1 परियोजना में टर्नकी निर्माण कार्य के लिए ₹509.52 करोड़ का ऋण कॉन्ट्रैक्ट (एलओए) प्राप्त किया।

Mazagon Dock Shipbuilders: भारतीय और ब्राजील की नौसेनाओं ने कंपनी के साथ मिलकर स्कॉर्पेन श्रेणी की पनडुब्बियों और अन्य सैन्य जहाजों के रखरखाव पर सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

Prestige Estates: सहायक कंपनियों प्रेस्टीज फाल्कन रियल्टी और प्रेस्टीज प्रोजेक्ट्स ने भारतनगर बिल्डकॉन एलएलपी में ₹938.75 करोड़ की साझेदारी हिस्सेदारी हासिल की। इससे कंपनी की अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी बढ़कर 66.93 प्रतिशत हो गई।

First Published - December 11, 2025 | 8:18 AM IST

संबंधित पोस्ट