facebookmetapixel
Padma Awards 2026: अभिनेता धर्मेंद्र, बैंकर उदय कोटक, क्रिकेटर रोहित शर्मा समेत 131 हस्तियों को पद्म सम्मानRepublic Day Sale में ऑनलाइन खरीदारी का धमाका, ई-कॉमर्स क्विक कॉमर्स की बिक्री 25% तक बढ़ीBudget 2026 और किफायती आवास: एक्सपर्ट बजट में खरीदारों के लिए कौन-कौन से बदलाव की मांग कर रहे हैंपद्म श्री-पद्म भूषण से सम्मानित BBC के पूर्व पत्रकार मार्क टली का निधन, 90 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदाIndia-EU FTA से घरेलू उद्योग को मिलेगी राहत, लागत घटेगी और व्यापार में दिखेगी रफ्तार: GTRIBudget 2026: भारत की बढ़ती बुजुर्ग आबादी को इस साल के बजट से क्या चाहिए?टॉप-10 मार्केट वैल्यू वाली कंपनियों में 9 का मार्केट कैप ₹2.51 लाख करोड़ घटा, RIL को सबसे तगड़ा झटकाग्लोबल उठापटक के बीच घरेलू फंडामेंटल देंगे बाजार को सपोर्ट; शेयर, सोना-चांदी में कैसे बनाएं स्ट्रैटेजी?UP ODOC scheme: यूपी के स्वाद को मिलेगी वैश्विक पहचान, शुरू हुई ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजनाQ3 रिजल्ट से पहले बड़ा संकेत, PSU कंपनी कोचीन शिपयार्ड फिर दे सकती है डिविडेंड

Stocks To Watch: बजट डे पर Paytm, Infra, rail, PSUs समेत इन शेयरों पर निवेशकों की खास नजर, देखें लिस्ट

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेड रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने संकेत दिया कि मार्च में ब्याज दर में कटौती की संभावना नहीं है, भले ही इस साल के दौरान दरें कम हो सकती है।

Last Updated- February 01, 2024 | 9:49 AM IST
Stocks to watch today

अंतरिम बजट 2024-25 से पहले इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी गुरुवार को फ्लैटलाइन के करीब शुरू होने की उम्मीद कर रहे हैं। पूरे एशियाई बाजारों में गिरावट के बाद नरम धारणा बनी, जो आज सुबह यूएस फेड ने निकट अवधि में ब्याज दरों में कटौती के खिलाफ जोर देने के बाद गिर गई।

अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेड रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल ने संकेत दिया कि मार्च में ब्याज दर में कटौती की संभावना नहीं है, भले ही इस साल के दौरान दरें कम हो सकती है।

निक्केई और एएसएक्स 200 में 0.5-1.3 फीसदी की गिरावट देखी गई। हैंग सेंग फ्लैटलाइन के नीचे खुला जबकि कोस्पी में 0.7 प्रतिशत की बढ़त रही। नैस्डैक में 2.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ अमेरिकी सूचकांक लुढ़क गए। डॉव और एसएंडपी 500 क्रमशः 0.8 प्रतिशत और 1.6 प्रतिशत गिर गए।

आज इन शेयरों पर रहेगा विशेष जोर….

इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure)

एलएंडटी (L&T), पीएनसी इंफ्राटेक, डालमिया भारत, एस्ट्रल, टाटा पावर (Tata Power) और सीईएससी शेयरखान की टॉप इंफ्रास्ट्रक्चर पसंद हैं।

Havells, RR Kabel, Ultracab: निर्मल बैंग के अनुसार, केबल और स्विच कंपनियों को हाउसिंग कंस्ट्रक्शन से जुड़ी गतिविधियों और शहरी इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा मिलने से फायदा मिलने की उम्मीद है।

ग्रामीण और उपभोग सेक्टर

Hero MotoCorp, M&M, Escorts Kubota, HUL, ITC, Dabur: शेयरखान के अनुसार, दोपहिया और कंस्यूमर से जुड़ी कंपनियों को सबसे ज्यादा फायदा मिल सकता है। बजट में खपत को बढ़ावा देने के लिए कल्याणकारी योजनाओं के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों को समर्थन बढ़ने की उम्मीद है।

रेलवे (Railways)

IRFC, RVNL, IRCTC, Titagarh: निर्मल बंग के अनुसार, एक्सपर्ट्स का मानना है कि वित्त वर्ष 2023-24 में अब तक 40 प्रतिशत वार्षिक खर्च वृद्धि के बाद बजट में रेलवे क्षेत्र का आवंटन मजबूत बना रहेगा।

सीमेंट और कंस्ट्रक्शन (Cement and construction)

Ultratech Cement, Ambuja Cement, ACC, Ahluwalia Contracts, Dilip Buildocn, IRB Infra: सड़क, राजमार्ग निर्माण और आवास पर निरंतर खर्च से इस क्षेत्र में संबंधित शेयरों को लाभ होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़े: Budget से पहले L&T, Hero Moto, HUL, IRFC समेत इन शेयरों पर रखें पैनी नजर, करा सकते हैं बंपर कमाई

डिफेन्स (Defence)

BEL, BHEL, HAL, Mishra Dhatu Nigam, Astra Micra, BDL, Paras Defence: नुवामा इंस्ट इक्विटीज को उम्मीद है कि आरएंडडी, ड्रोन, एंटी-ड्रोन सिस्टम के लिए उच्च आवंटन के साथ डिफेन्स संबंधी कैपेक्स यानी पूंजीगत खर्च में सालाना 5-8 प्रतिशत की वृद्धि होगी।

Q3 earnings today: अदाणी एंटरप्राइजेज, अदाणी पोर्ट्स, डॉ. लाल पैथलैब्स, टेक्समैको रेल, एथर इंडिया, बाटा, आवास फाइनेंसर्स, एबॉट इंडिया और आदित्य बिड़ला कैपिटल समेत अन्य कंपनियां अपने फाइनेंशियल रिजल्ट जारी करेंगी।

Paytm: आरबीआई ने नियमों का अनुपालन न करने और पर्यवेक्षी चिंताओं के कारण पेटीएम पेमेंट्स बैंक को अपनी सेवाओं में नई जमा और क्रेडिट लेनदेन लेने से प्रतिबंधित कर दिया है।

Infosys: कंपनी अपने उद्योग की अग्रणी AI और क्लाउड पेशकशों का लाभ उठाकर मसग्रेव के आईटी संचालन को स्वचालित करने के लिए मसग्रेव के साथ सात साल के रणनीतिक सहयोग पर हस्ताक्षर किए हैं।

First Published - February 1, 2024 | 9:49 AM IST

संबंधित पोस्ट