ITC Share Price: कंज्यूमर गुड्स सेक्टर की दिग्गज कंपनी आईटीसी के शेयर शुक्रवार (23 मई) को बीएसई पर करीब 2 फीसदी चढ़ गए। कंपनी के शेयरों में यह तेज मार्च तिमाही नतीजे जारी करने के बाद आई है। आईटीसी का शेयर दिन के दौरान बीएसई पर 1.98 फीसदी बढ़कर ₹434.4 प्रति शेयर पर पहुंच गया। यह इस साल 12 मई के बाद शेयर में सबसे बड़ी इंट्राडे बढ़त है।
सिगरेट से लेकर साबुन बनाने वाली कंपनी आईटीसी (ITC) ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद जनवरी-मार्च तिमाही (Q4) के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि ऑपरेशंस से कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3% बढ़कर 5,155.27 करोड़ रुपये रहा। कमजोर मांग वाले माहौल के बीच कंपनी के मुनाफे में यह इजाफा हुआ है। एक साल पहले की अवधि में नेट प्रॉफिट 5,120.55 करोड़ रुपये था।
असाधारण लाभ की बदौलत वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के दौरान आईटीसी का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) पिछले साल की तुलना में 285 प्रतिशत बढ़कर 19,727.37 करोड़ रुपये हो गया। यह तेज वृद्धि 15,128.81 करोड़ रुपये के एकमुश्त असाधारण लाभ से हुई थी।
शेयर में जारी मूवमेंट के बीच भारत आईटीसी लिमिटेड (ITC Ltd) शेयर पर ब्रोकरेज हाउसेस ने अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज का कहना है कि अगर चलकर शेयर 532 रुपये तक पहुंच सकता है।
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने आईटीसी लिमिटेड पर अपनी BUY रेटिंग को बरकरार रखा है। हालांकि, ब्रोकरेज ने स्टॉक पर टारगेट प्राइस को घटाकर 532 रुपये कर दिया है। पहले यह 571 रुपये था। इस तरह, स्टॉक आगे चलकर 25% का अपसाइड दिखा सकता है।
ब्रोकरेज के अनुसार, पाम तेल की कीमतों में सुधार शुरू हो गया है और इस ट्रेंड का लाभ मार्च 2026 को समाप्त होने वाले वित्त वर्ष में देखा जा सकता है। अनुकूल मानसून और चल रहे क्षमता विस्तार से कृषि निर्यात मजबूत रहने की उम्मीद है।
Also Read: Maharatna PSU Stock: 45% तक चढ़ेगा शेयर! 5 में से 4 ब्रोकरेज ने कहा- खरीदो
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने आईटीसी लिमिटेड स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 525 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, स्टॉक में 23% की तेजी आ सकती है।
ब्रोकरेज ने कहा कि आईटीसी के मुख्य कारोबार सिगरेट बिजनेस ने स्थिर प्रदर्शन दिखा रहा है। सिगरेट पर टैक्स स्थिरता के चलते हमें इस बिजनेस में स्थायी वृद्धि की उम्मीद है। जहां एक ओर FMCG सेक्टर में बढ़ती कमोडिटी कीमतों के कारण थोड़ी सुस्ती देखने को मिल रही है, वहीं ITC अपने वर्ग में अग्रणी वृद्धि दर्ज कर रहा है। इसका कारण है कंपनी की मजबूत कैटेगरी मौजूदगी। जैसे कि बड़े पैमाने पर असंगठित बाजार और कम पैठ वाले क्षेत्रों में उपस्थिति।
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, आईटीसी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए ₹1 फैस वैल्यू के प्रत्येक इक्विटी शेयर पर ₹7.85 का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)