शेयर बाजार

Defence PSU Stock ने सेंसेक्स में एंट्री के साथ भरी उड़ान, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा शेयर; ब्रोकरेज ने कहा-₹450 तक जाएगा भाव

BEL Share Price: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउसेस यूबीएस ने अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि अगर चलकर शेयर 450 रुपये तक पहुंच सकता है।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- May 23, 2025 | 11:41 AM IST

BEL Share Price: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के शेयर शुक्रवार (23 मई) को बीएसई पर लगभग 2 प्रतिशत चढ़कर 389.90 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स में शामिल किए जाने के चलते कंपनी के शेयरों में तेजी आई है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स शेयर 23 जून, 2025 से सेंसेक्स इंडेक्स में शामिल हो जाएगा।

इसी के साथ पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) कंपनी के शेयर 7 अप्रैल, 2025 को अपने पिछले महीने के निचले स्तर 252.25 रुपये से 55 प्रतिशत चढ़ गए है। इसके अलावा, पिछले एक महीने में शेयर 26 प्रतिशत की जोरदार तेजी आई है। इस तुलना में इसने बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स में 1.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

शेयर में जारी मूवमेंट के बीच भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउसेस यूबीएस ने अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर दिया है। ब्रोकरेज का कहना है कि अगर चलकर शेयर 450 रुपये तक पहुंच सकता है।

Also Read: BSE सेंसेक्स में बड़ा बदलाव: Nestle और IndusInd Bank होंगे बाहर, 23 जून से Trent और BEL की एंट्री

Bharat Electronics पर UBS: टारगेट प्राइस ₹450| रेटिंग BUY|

ब्रोकिंग फर्म यूबीएस (UBS) ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) पर अपनी रेटिंग को अपग्रेड कर ‘BUY’ कर दिया है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 450 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, स्टॉक में आगे चलकर 17% की तेजी आ सकती है। स्टॉक गुरुवार को 383.35 रुपये पर बंद हुए।

ब्रोकरेज ने कहा कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स में ग्रोथ की मजबूत संभावनाएं नजर आ रही हैं। इसलिए हमने स्टॉक की रेटिंग को अपग्रेड कर ‘Buy’ कर दिया है। ब्रोकरेज का मानना है कि वित्त वर्ष 2025 से 2028 के बीच कंपनी के ऑर्डर बुक में पहले अनुमानित 8% के मुकाबले अब 17% की दर से तेज़ी से इजाफा होगा। इस अवधि में ₹2.4 लाख करोड़ की लॉन्ग टर्म परियोजनाओं में से ₹1.4 लाख करोड़ के नए ऑर्डर मिलने की उम्मीद है।

ब्रोकरेज के अनुसार, यह ग्रोथ BEL द्वारा डेवेलप या अपग्रेड किए गए प्रमुख रक्षा प्लेटफॉर्म्स (जैसे आकाश मिसाइल सिस्टम, IACC कंट्रोल सिस्टम, L70 गन अपग्रेड, शिल्का वेपन सिस्टम और विभिन्न राडार) की सफलता पर आधारित है। यह हथियार अब युद्ध की स्थिति की स्थिति में सिद्ध हो चुके हैं। इससे भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों में नए या दोहराए गए ऑर्डर मिलने की संभावनाएं बढ़ती हैं।

ब्रोकरेज का यह मानना है कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) की लंबी अवधि की परियोजनाएं और तेजी से राजस्व में बदलती क्षमता को अभी बाजार की तरफ से पूरी तरह से नहीं सराहा गया है।

Also Read: जेफरीज के क्रिस्टोफर वुड का Stock Market, Defence Stock और अमेरिकी डॉलर पर क्या है नजरिया?

Bharat Electronics पर Nuvama: टारगेट प्राइस ₹430| रेटिंग BUY|

नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) पर अपनी रेटिंग को ‘BUY’ पर बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर अपने टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 430 रुपये कर दिया है। पहले यह 385 रुपये था। इस तरह, डिफेंस पीएसयू स्टॉक आगे चलकर 18% की तेजी दिखा सकता है।

ब्रोकरेज ने कहा कि बीईएल (BEL) का चौथी तिमाही (Q4) में मार्जिन बढ़कर 30.6% हो गया, जो पिछली तिमाही के 26.7% से ज्यादा है और स्ट्रीट के अनुमान 24.7% को भी पार कर गया। प्रबंधन ने 15% राजस्व वृद्धि और 27% ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन का मार्गदर्शन बनाए रखा है, जो कंपनी के भविष्य को लेकर लगातार आशावाद को दर्शाता है।

नुवामा ने आगे कहा कि समय पर ऑर्डर की डिलीवरी और मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन के साथ बेहतर परिचालन प्रदर्शन, बीईएल के वैल्यूएशन को और समर्थन दे सकते हैं।

Bharat Electronics Stock Performance

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर गुरुवार को लगभग 2 फीसदी 389.90 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। शेयर एक महीने में 26% से ज्यादा चढ़ा है। तीन महीने में स्टॉक में 50.75% और छह महीने में 37.46% की तेजी आई है। एक साल में स्टॉक ने 33.84%, दो साल में 257.74% जबकि पांच साल में 1735.47% का तगड़ा रिटर्न दिया है। बीएसई पर स्टॉक का मार्केट कैप 2,82,047.82 करोड़ रुपये है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published : May 23, 2025 | 11:27 AM IST