facebookmetapixel
J&K के किसानों को बड़ी राहत! अब रेलवे कश्मीर से सीधे दिल्ली पार्सल वैन से पहुंचाएगा सेब, ‍13 सितंबर से सेवा शुरूITR Filing 2025: क्या इनकम टैक्स रिटर्न में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड से हुई आय के बारे में बताना जरूरी है?मुश्किल में अदाणी! रिश्वत केस सुलझाने की कोशिश ठप, आखिर क्यों आई ऐसी नौबतUP: नए बिजली कनेक्शन के नियमों में बड़ा बदलाव, लगाए जाएंगे सिर्फ स्मार्ट प्रीपेड मीटरभारत पर लगने जा रहा था 100% टैरिफ? क्या हुई ट्रंप और EU के बीच बातचीतयूपी सरकार की नई पहल, कृषि‑पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘फार्म‑स्टे’ योजना₹10 से कम कीमत वाले ये 5 पैनी स्टॉक्स 48% तक दे सकते हैं रिटर्न, चार्ट पर दिखा ब्रेकआउट‘मां भारती की सेवा में समर्पित जीवन’… मोहन भागवत के 75वें जन्मदिन पर पीएम मोदी का बधाई संदेश3 साल में ₹8 लाख EMI चुकाई, लेकिन लोन घटा सिर्फ ₹82000! कैसे करें प्लानिंग, बता रहे हैं एक्सपर्ट27% करेक्ट होने के बाद फिर दौड़ने को तैयार ये Defence PSU Stock, 40% की बड़ी छलांग का अनुमान

कमजोर बाजार में FMCG Stock में निवेश का मौका! Q4 रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज की सलाह- खरीदें; 38% तक आ सकता है उछाल

Colgate Palmolive (India): ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 3645 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है।

Last Updated- May 22, 2025 | 2:22 PM IST
FMCG Stock

Stock to Buy: कोलगेट टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी Colgate Palmolive (India) के शेयरों में गुरुवार (22 मई) को करीब 6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (Q4FY25) में नेट प्रॉफिट में 6.5 फीसदी की गिरावट के चलते कंपनी के शेयरों बिकवाली देखी गई।

रोजाना इस्तमेमाल बनाने वाली इस कंपनी के शेयर में दिन के दौरान 5.88 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह ₹2,599 प्रति शेयर पर आ गया। शेयर में गिरावट कम हुई और यह 5.7 फीसदी की गिरावट के साथ ₹2,507 प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 50 में सुबह 10:25 बजे 0.89 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

शेयर में जारी मूवमेंट के बीच मार्च तिमाही (Q4FY25) के नतीजों के बाद कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) के स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउसेस ने खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेजीज का कहना है कि शेयर 34% तक एक अपसाइड दिखा सकता है।

यह भी पढ़ें…IndusInd Bank: स्टॉक बेचकर निकल लें? डबल डाउनग्रेड हुआ शेयर, 10 ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट; कहा- गिरकर ₹600 तक आ सकता है भाव

Colgate Palmolive (India): टारगेट प्राइस ₹3645| रेटिंग BUY|

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) पर अपनी खरीदारी की सलाह को बरकरार रखा है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 3645 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, स्टॉक्स अगले 12 महीने में 38% का अपसाइड दिखा सकता है। कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) के शेयर बुधवार को 2658 रुपये के भाव पर बंद हुए।

ब्रोकरेज के अनुसार, कंपनी का मार्च तिमाही में रेवेन्यू सालाना आधार पर 1.8% घटा है। यह हमारे अनुमान से थोड़ कम रहा है। वहीं, एबिटा हमारे अनुमान से ज्यादा रहा। दूसरी तरफ, डाबर के ओरल केयर सेगमेंट में सालाना आधार पर 5.2% की गिरावट आई है। जबकि हिंदुस्तान यूनिलीवर का ओरल केयर सेगमेंट सिंगल डिजिट में बढ़ा है।

यह भी पढ़ें…Q4 के बाद इन 4 दिग्गज PSU Stocks पर आई नई रेटिंग, BUY करें या SELL? ब्रोकरेज ने बताए नए टारगेट

Colgate Palmolive (India) Q4 Results

कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड का नेट प्रॉफिट पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में छह प्रतिशत घटकर 355 करोड़ रुपये रह गया। बिक्री में गिरावट की वजह से कंपनी का मुनाफा नीचे आया है। वित्त वर्ष 2023-24 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 379.82 करोड़ रुपये रहा था।

कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदनी चौथी तिमाही में 1,481.57 करोड़ रुपये रही, जो 2023-24 की समान तिमाही में 1,512.66 करोड़ रुपये थी। मार्च तिमाही में कंपनी की नेट बिक्री 1,452 करोड़ रुपये की हुई, जो 2023-24 की समान तिमाही में 1,481 करोड़ रुपये रही थी।

Colgate Palmolive (India) Stock Performance

शेयर के प्रदर्शन की बात करें तो यह अपने हाई 3,893 रुपये से 32% नीचे ट्रेड कर रहा है। स्टॉक का 52 वीक्स लो 2,324 रुपये है। एक महीने में स्टॉक 5.15% गिरा है। जबकि छह महीने और एक साल में स्टॉक में क्रमश: 7.45% और 6.90% की गिरावट आई है। जबकि दो साल में स्टॉक ने 56.38% रिटर्न दिया है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 68,540 करोड़ रुपये है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - May 22, 2025 | 1:34 PM IST

संबंधित पोस्ट