facebookmetapixel
रक्षा क्षेत्र में निवेश और ऑर्डर की निश्चितता जरूरी, DPM नई प्रक्रिया से होगी सरलता: राजिंदर सिंह भाटियाचंद्रयान-3 की सफलता ने  हमें अधिक चुनौतीपूर्ण अभियान शुरू करने का साहस दिया: इसरो प्रमुख वी नारायणनप्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा- 22 सितंबर से जीएसटी ‘बचत उत्सव’ शुरूDRDO में आमूल-चूल बदलाव करने के लिए सरकार की बड़ी योजना: रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंहअमेरिका के वीजा फीस बढ़ोतरी के फैसले से IT सेक्टर पर असर, भारत में GCC केंद्रों का विस्तार होगा तेजEditorial: ट्रंप ने बढ़ाई H-1B वीजा फीस, आईटी सेक्टर को लगा बड़ा झटकाH1-B वीजा शुल्क बढ़ोतरी के आदेश के बाद अमेरिका की ऑनलाइन बुकिंग में अचानक उछालक्रिकेट और आतंक के खिलाफ जंग में फर्क करना जरूरी, पाकिस्तान के साथ संबंधों पर नए सिरे से विचार होजेनरेटिव एआई बनाम मीडिया: कॉपीराइट, मुआवजे और मौलिक रचनात्मकता की जंग तेजअमेरिका ने H1B वीजा शुल्क 1 लाख डॉलर किया, अमेजॉन-माइक्रोसॉफ्ट-TCS जैसी दिग्गज कंपनियां सीधे प्रभावित

₹50 से सस्ते Bank Stock पर ब्रोकरेज लट्टू! 24% अपसाइड के लिए खरीदारी की सलाह; 6 माह में दिया 46% रिटर्न

Stock to Buy: ब्रोकरेज ने कहा कि बैंक की पूंजी स्थिति मजबूत है। साथ ही, क्रेडिट ग्रोथ स्वस्थ बनी हुई है और माइक्रोफाइनेंस संस्थानों से जुड़ा जोखिम अब कम हो रहा है।

Last Updated- July 14, 2025 | 3:20 PM IST
Bank stock

Stock To Buy: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार (14 जुलाई) को लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में दबाव देखने को मिल रहा है। अमेरिका के साथ संभावित ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता और Q1 नतीजों की कमजोर शुरुआत का बाजार की चाल पर असर पड़ा है। साथ ही चुनिंदा स्टॉक्स में गिरावट की वजह से प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बाजार में इस स्थिति के बीच, ब्रोकरेज फर्म बॉब कैप्स ने स्मॉलकैप शेयर उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक (UJJIVANSFB) के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज की सलाह के बीच उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक के शेयर आज इंट्रा-डे में 5 फीसदी तक चढ़ गए।

Ujjivan Small Finance Bank: टारगेट प्राइस ₹60| रेटिंग BUY| अपसाइड 24%|

बॉब कैप्स ने उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक पर कवरेज शुरू करते हुए ‘BUY’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 60 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 24 फीसदी का अपसाइड दे सकता है। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर शुक्रवार को 47.56 रुपये पर बंद हुए।

उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक के शेयर का प्रदर्शन पिछले एक महीने में लगभग सपाट रहा है। वहीं, तीन महीने में शेयर 24% चढ़ा है। छह महीने में शेयर 46% बढ़ा है। वहीं, एक साल में स्टॉक ने 10 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। दो साल में स्टॉक 15% जबकि तीन साल में 210% चढ़ा है।

Also Read | HDFC से लेकर Kotak और SBI तक… Banking Stocks में दिखी नई जान, एक्सिस सिक्योरिटीज़ ने बताए टॉप पिक्स

Ujjivan Small Finance Bank: क्यों खरीदें?

ब्रोकरेज का कहना है कि माइक्रोफाइनेंस संस्थानों (MFI) की बुक में एसेट क्वालिटी से जुड़ा दबाव अब चरम पर पहुंच चुका है। इसके चलते बैंक की क्रेडिट लागत में गिरावट आने की संभावना है। साथ ही इससे बैंक के रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) और रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) में FY27 तक सुधार होकर क्रमशः 1.9% और 15.5% तक पहुंचने की उम्मीद है।

ब्रोकरेज ने कहा कि उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक की पूंजी स्थिति मजबूत है। साथ ही, क्रेडिट ग्रोथ स्वस्थ बनी हुई है और माइक्रोफाइनेंस संस्थानों से जुड़ा जोखिम अब कम हो रहा है। कमाई में रिकवरी और यूनिवर्सल बैंक में कन्वर्जन के लिए फरवरी 2025 में किए गए आवेदन को लेकर आरबीआई की मंजूरी का इंतजार भी बना हुआ है।

ब्रोकरेज के अनुसार, इन सभी पॉजिटीव कारकों के चलते स्टॉक में फिर से वैल्यूएशन सुधार (re-rating) की संभावना बन रही है। हम उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक पर कवरेज की शुरुआत ‘BUY’ रेटिंग के साथ कर रहे हैं और ₹59 का टारगेट प्राइस तय करते हैं। यह वैल्यू FY27 के अनुमानित बुक वैल्यू (ABV) पर 1.5 गुना के हिसाब से है, जबकि फिलहाल स्टॉक 1.2 गुना पर ट्रेड कर रहा है।

 

 

(डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)

First Published - July 14, 2025 | 3:20 PM IST

संबंधित पोस्ट