Stock To Buy: घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार (14 जुलाई) को लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में दबाव देखने को मिल रहा है। अमेरिका के साथ संभावित ट्रेड डील को लेकर अनिश्चितता और Q1 नतीजों की कमजोर शुरुआत का बाजार की चाल पर असर पड़ा है। साथ ही चुनिंदा स्टॉक्स में गिरावट की वजह से प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। बाजार में इस स्थिति के बीच, ब्रोकरेज फर्म बॉब कैप्स ने स्मॉलकैप शेयर उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक (UJJIVANSFB) के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज की सलाह के बीच उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक के शेयर आज इंट्रा-डे में 5 फीसदी तक चढ़ गए।
बॉब कैप्स ने उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक पर कवरेज शुरू करते हुए ‘BUY’ रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 60 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 24 फीसदी का अपसाइड दे सकता है। उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर शुक्रवार को 47.56 रुपये पर बंद हुए।
उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक के शेयर का प्रदर्शन पिछले एक महीने में लगभग सपाट रहा है। वहीं, तीन महीने में शेयर 24% चढ़ा है। छह महीने में शेयर 46% बढ़ा है। वहीं, एक साल में स्टॉक ने 10 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। दो साल में स्टॉक 15% जबकि तीन साल में 210% चढ़ा है।
Also Read | HDFC से लेकर Kotak और SBI तक… Banking Stocks में दिखी नई जान, एक्सिस सिक्योरिटीज़ ने बताए टॉप पिक्स
ब्रोकरेज का कहना है कि माइक्रोफाइनेंस संस्थानों (MFI) की बुक में एसेट क्वालिटी से जुड़ा दबाव अब चरम पर पहुंच चुका है। इसके चलते बैंक की क्रेडिट लागत में गिरावट आने की संभावना है। साथ ही इससे बैंक के रिटर्न ऑन एसेट्स (RoA) और रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) में FY27 तक सुधार होकर क्रमशः 1.9% और 15.5% तक पहुंचने की उम्मीद है।
ब्रोकरेज ने कहा कि उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक की पूंजी स्थिति मजबूत है। साथ ही, क्रेडिट ग्रोथ स्वस्थ बनी हुई है और माइक्रोफाइनेंस संस्थानों से जुड़ा जोखिम अब कम हो रहा है। कमाई में रिकवरी और यूनिवर्सल बैंक में कन्वर्जन के लिए फरवरी 2025 में किए गए आवेदन को लेकर आरबीआई की मंजूरी का इंतजार भी बना हुआ है।
ब्रोकरेज के अनुसार, इन सभी पॉजिटीव कारकों के चलते स्टॉक में फिर से वैल्यूएशन सुधार (re-rating) की संभावना बन रही है। हम उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक पर कवरेज की शुरुआत ‘BUY’ रेटिंग के साथ कर रहे हैं और ₹59 का टारगेट प्राइस तय करते हैं। यह वैल्यू FY27 के अनुमानित बुक वैल्यू (ABV) पर 1.5 गुना के हिसाब से है, जबकि फिलहाल स्टॉक 1.2 गुना पर ट्रेड कर रहा है।
(डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)