एक्सिस सिक्योरिटीज की नई टेक्निकल रिपोर्ट के मुताबिक, BSE बैंक इंडेक्स में लगातार तीसरे महीने मजबूती देखने को मिली है। जुलाई के पहले हफ्ते में यह इंडेक्स 64,178 के स्तर पर बंद हुआ, जो सप्ताह के दौरान 1.62% की बढ़त को दर्शाता है। खास बात यह है कि यह इंडेक्स अपने 61,600 के पुराने ब्रेकआउट ज़ोन से ऊपर बना हुआ है, जिससे यह साफ़ संकेत मिल रहा है कि बैंकिंग शेयरों में अभी भी तेजी का रुख कायम है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि बैंकिंग इंडेक्स फिलहाल एक स्थिर अपट्रेंड में है। यह इंडेक्स लगातार हाई टॉप और हाई बॉटम बना रहा है, जो किसी भी तेजी वाले बाजार की पहचान होती है। चार्ट पर यह एक छोटी लेकिन बुलिश कैंडल बना चुका है, जो यह दिखाता है कि बीते महीने के मुकाबले अब बाजार में मजबूती थोड़ी और बढ़ी है। इससे यह भी संकेत मिलता है कि आगे चलकर बैंकिंग शेयरों में और ऊपर जाने की संभावना बन रही है।
मंथली RSI (Relative Strength Index) अब अपने रिफरेंस लेवल से ऊपर बना हुआ है, जो बाजार में मजबूत खरीदारी का संकेत देता है। साथ ही, बैंकिंग इंडेक्स अपने 20, 50, 100 और 200-दिनों के मूविंग एवरेज (SMA) के ऊपर टिके रहना जारी रखे हुए है। यह तकनीकी रूप से काफी पॉजिटिव संकेत है और बताता है कि लंबी अवधि के निवेशक अब भी इस सेक्टर को लेकर उत्साहित हैं।
एक्सिस सिक्योरिटीज के अनुसार, अगर बाजार में हल्की गिरावट आती है, तब भी निवेशकों को घबराने की जरूरत नहीं है। इंडेक्स के लिए 62,600 से लेकर 60,000 तक का ज़ोन मजबूत सपोर्ट ज़ोन माना जा रहा है। यानी इस दायरे में आई गिरावट को निवेशक खरीदारी का मौका समझ सकते हैं। वहीं अगर तेजी बनी रहती है, तो इंडेक्स 66,200 से लेकर 67,700 तक के स्तरों की ओर बढ़ सकता है।
रिपोर्ट बताती है कि इस दौरान बैंकिंग शेयरों में ट्रेडिंग वॉल्यूम भी बढ़ा है। HDFC Bank, Kotak Bank, RBL Bank और Federal Bank जैसे प्रमुख बैंकों के शेयरों में पिछले महीने की तुलना में ज्यादा खरीदारी देखने को मिली है। हालांकि डेली टाइमफ्रेम में वोलैटिलिटी कुछ हद तक घटी है, जिससे संकेत मिलता है कि बाजार फिलहाल स्थिरता की ओर बढ़ रहा है।
रिपोर्ट में जिन बैंकों को मजबूत ट्रेंड वाला बताया गया है, उनमें शामिल हैं — Kotak Bank, ICICI Bank, HDFC Bank, RBL Bank, PNB, Federal Bank, Canara Bank, SBI और IDFC First Bank। ये वे स्टॉक्स हैं जिनमें तेजी की संभावना सबसे ज्यादा जताई गई है। वहीं Bandhan Bank और Bank of Baroda को न्यूट्रल बताया गया है, यानी इनमें उतार-चढ़ाव रह सकता है।
डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।